सेंसर बोर्ड ने आयुष्मान-रश्मिका की 'थामा' पर चलाई कैंची, 50 परसेंट किसिंग सीन भी काट दिया
जिस मायथोलॉजिकल किरदार से ये फिल्म प्रेरित है, सेंसर बोर्ड ने उसका नाम ही म्यूट करवा दिया.
.webp?width=210)
Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की Thamma रिलीज़ के लिए तैयार है. उससे पहले मेकर्स CBFC के पास सेंसर सर्टिफिकेट लेने गए. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 6 बदलाव करवा दिए. किसिंग सीन काट दिया. जिस मायथोलॉजिकल किरदार से फिल्म प्रेरित बताई जा रही है, उसका नाम म्यूट करवा दिया. ये सब करने के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया.
‘थामा’ में सेंसर बोर्ड ने जो बदलाव करवाए, वो आप नीचे जा सकते हैं-
1) फिल्म से 'एलेग्जेंडर' शब्द को हटवा दिया गया है. उसकी जगह मेकर्स को 'सिकंदर' शब्द का इस्तेमाल करने कहा गया.
2) 'अश्वत्थामा' शब्द को पूरी कर से म्यूट कर दिया गया है.
3) मूवी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना का एक किसिंग सीन है. सेंसर बोर्ड ने इसकी लंबाई लगभग 50 परसेंट तक कम कर दिया है.
4) फिल्म में 'नो स्मोकिंग' के स्टेटिक मैसेज को शामिल करने के निर्देश दिए गए.
5) एक सीन में खून चूसने की आवाज़ काफ़ी ज़ोर से आ रही थी. मेकर्स से इसे धीमा करवाया गया.
6) फिल्म में 'आजादी दूंगा' फ्रेज़ का इस्तेमाल हुआ है. मेकर्स से इसकी जगह 'अय्याशी करता हूं' का इस्तेमाल करने कहा गया है.
हाल के दिनों में कई ऐसी फिल्में रहीं, जिनके किसिंग सीन्स सेंसर बोर्ड ने कम या डिलीट करवाए हैं. पिछले दिनों रिलीज़ हुई जेम्स गन की ‘सुपरमैन’ से भी CBFC ने 33 सेकंड का किसिंग सीन कटवा दिया था. जिसके बाद इंटरनेट पर काफी हाय-तौबा मची. लोगों ने सेंसर बोर्ड की आलोचना की. फिर भूल गए. अब सेंसर बोर्ड ने ‘थामा’ के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है. हालांकि मेकर्स का मानना है कि इन बदलावों से फिल्म पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. मगर अश्वत्थामा का नाम म्यूट करने से लोगों को चीजें समझने में कन्फ्यूजन हो सकता है.
जहां तक फिल्म की बात है, इसे मैडॉक ने प्रोड्यूस किया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका के अलावा इसमें नवाजुद्दीन सिद्दकी, परेश रावल, सत्यराज और फ़ैसल मलिक जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ‘मुंज्या’ फेम आदित्य सरपोतदार ने इसे डायरेक्ट किया है. ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस सबसे महंगी फिल्म है. इसे 145 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है.
वीडियो: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थम्मा' के मेकर्स को क्या डर सता रहा है, क्या 'एक दीवाने की दीवानीयत' बाज़ी मार जाएगी?