The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • t series confirmed not working on Kartik Aaryan's aashiqui 3 the cinema show

'आशिकी 3' बनने की ख़बरों को टी-सीरीज़ ने कहा अफवाह

कंपनी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले हैं वो ना तो 'आशिकी 3' है ना ही उस फ़्रैन्चाइज़ का हिस्सा है.

Advertisement
कार्तिक
टी सीरीज का कहना है, जब भी 'आशिकी 3' बनेगी, उसे टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स मिलकर ही बनाएगा.
pic
गरिमा बुधानी
6 मार्च 2024 (Published: 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीचे पढ़िए सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें:

# अंबानी वेडिंग के लिए शाहरुख, सलमान, आमिर की फीस

टाइम्स नाव न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और राम चरण ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया. सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया था कि तीनों खानों को स्टेज पर साथ लाने के लिए अंबानी परिवार ने उन्हें ढेर सारा पैसा दिया है.  हालांकि उस रिपोर्ट में सोर्स ने ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया- "शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को साथ में लाने का फैसला अचानक से लिया गया था. इनमें से किसी ने भी स्टेज पर जाने के लिए एक रुपया नहीं लिया. ये कितना बुरा लगेगा कि अंबानी परिवार की ओर से सभी की इतनी खातिरदारी की गई. बावजूद उसके गेस्ट प्री-वेडिंग इवेंट में एंजॉय करने के पैसे मांगें? इस इवेंट के लिए इन्हें एक भी रुपया नहीं दिया गया था."

# अजय देवगन की 'मैदान' का टीज़र आ गया

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का टीज़र आ गया है. फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज़ होगा. फिल्म को 'बधाई हो' फेम अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

# नीरज पांडे की फिल्म में नज़र आएंगी तमन्ना भाटिया

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, तमन्ना भाटिया 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर नीरज पांडे की अगली फिल्म में नज़र आ सकती हैं. फिल्म की शूटिंग 24 फ़रवरी से शुरू होगी. ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी.

# जल्द 'दे दे प्यार दे 2' का शूट शुरू करेंगी रकुलप्रीत

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, रकुलप्रीत मई में अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. साल 2019 में आई 'दे दे प्यार दे' में रकुलप्रीत के साथ अजय देवगन के साथ तबू भी नज़र आई थीं.

# 'YRF की हालत खराब थी, 'पठान' ने सब कुछ बदल दिया'

रानी FICCI फ्रेम्स 2024 में शरीक हुई थीं. वहां उन्होंने कहा, "आदित्य चोपड़ा के पास कुछ बड़ी फिल्में थीं. लेकिन पैंडेमिक की वजह से उन्हें रिलीज़ नहीं किया जा सका. उन्हें ओटीटी रिलीज़ के लिए बहुत पैसा ऑफर हुआ लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने इंतज़ार करना सही समझा. जब ये फिल्में रिलीज़ हुईं, तो सभी फ्लॉप हो गईं. उसके बाद Pathaan ने गेम बदला."

# 'आशिकी 3' बनने की ख़बरों को टी-सीरीज़ ने कहा अफवाह

कई दिनों से खबरें थी कि टी सीरीज़ 'आशिकी 3' बना रही है. लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है. कंपनी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले हैं वो ना तो 'आशिकी 3' है ना ही उस फ़्रैन्चाइज़ का हिस्सा है. जब भी 'आशिकी 3' बनेगी, तो उसे टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स मिलकर ही बनाएगा.

Advertisement

Advertisement

()