The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • sunjay kapur death: karishma kapoor ex husband dies while playing polo

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, आखिरी पोस्ट वायरल

संजय कपूर ने निधन से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement
sunjay kapur death
संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बीच 2016 में तलाक हो गया था.
pic
मेघना
13 जून 2025 (Published: 09:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जानी-मानी एक्ट्रेस Karisma Kapoor के पति Sunjay Kapur का 12 जून की शाम निधन हो गया. संजय जाने-माने बिज़नेस मैन थे. संजय की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में संजय पोलो खेल रहे थे. वो अचानक से मैदान में गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. संजय की उम्र 53 साल बताई जा रही है.

संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी 2003 में हुई थी. दोनों को दो बच्चे हुए बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद साल 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्ज़ी दी और 2016 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के समय करिश्मा ने संजय पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना शामिल थी. यह मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा.

संजय कपूर की डेथ के बाद उनका लास्ट पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने निधन से कुछ घंटे पहले ही अहमदाबाद में हुई दुर्घटनागस्त हुए विमान के लिए पोस्ट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,

''अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे.''

sanjay kapur post
संजय कपूर का लास्ट पोस्ट

ख़ैर, संजय कपूर के निधन के बाद करीना कपूर खान, करिश्मा के घर पहुंचीं. मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा भी सांत्वना देने करिश्मा के घर पहुंची. संजय कपूर ने करिश्मा से तलाक के बाद प्रिया सचदेवा से शादी की थी. सोशल मीडिया पर लोग संजय कपूर की डेथ को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कपूर परिवार से या करिश्मा कपूर की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछले दिनों 'मर्डर मुबारक' फिल्म में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो दो सीरीज़ 'ब्राउन' और 'डाइनिंग विद द कपूर्स' में दिखाई देने वाली हैं. दोनों शोज़ ही फिलहाल प्रोडक्शन मोड में हैं. करिश्मा, अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 'ज़ुबैदा', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'फिज़ा', 'बीवी नंबर वन', 'दिल तो पागल है', 'अंदाज़ अपना अपना', 'राजा बाबू', 'हम साथ साथ हैं' जैसी दर्जनों कल्ट फिल्मों में काम किया है. 

वीडियो: राजा हिंदुस्तानी, जिसमें आमिर खान-करिश्मा कपूर की परफॉरमेंस से ज़्यादा किसिंग सीन की बात हुई

Advertisement