The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SS Rajamouli reveals what he trimmed from Bahubali The Epic including Prabhas Tamannaah Bhatia songs

'बाहुबली: दी एपिक' से राजामौली ने कौन-से सीन हटाए कि कहानी बदल जाएगी!

'बाहुबली: दी एपिक' में तमन्ना भाटिया के ज़्यादातर सीक्वेन्स की बलि चढ़ा दी गई है.

Advertisement
bahubali the epic, tamannaah bhatia, prabhas
राजामौली ने कहा कि नए वर्ज़न में वो कहानी पर ही फोकस रखना चाहते हैं.
pic
यमन
30 अक्तूबर 2025 (Published: 06:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bahubali: The Epic आ रही है. एक बार फिर बड़े परदे पर Prabhas और Rana Daggubati भिड़ने वाले हैं. SS Rajamouli ने दोनों ‘बाहुबली’ फिल्मों को मिलाकर इसे बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स में छप रहा था कि इस फिल्म में नए सीन भी रखे गए हैं, जिन्हें किसी कारणवश पिछली दोनों फिल्मों में जगह नहीं मिल सकी थी. ये नए सीन कौन-से होंगे, इसे लेकर कोई पुख्ता खबर बाहर नहीं आई. हालांकि राजामौली ने इस नए वर्ज़न को बनाने में कई पुराने सीन्स की कुर्बानी भी दी है. उन्होंने हाल ही में बताया कि ‘बाहुबली: दी एपिक’ से कौन-से सीन और गाने उड़ा दिए गए हैं.

‘बाहुबली: दी एपिक’ को प्रमोट करने के लिए प्रभास, राणा दग्गुबाती और एसएस राजामौली की बातचीत रिलीज की गई. इस दौरान तीनों ने फिल्म की मेकिंग से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. राजामौली ने बताया,

दोनों पार्ट्स को जोड़कर और रोलिंग टाइटल्स हटाकर देखा जाए तो कुल अवधि लगभग 5 घंटे 27 मिनट होती. हालांकि मौजूदा वर्जन की लंबाई 3 घंटे 43 मिनट है. जिन हिस्सों को हटाया गया उनमें अवंतिका और शिवुडु की प्रेम कहानी, गाने 'पच्चा बोत्तेसिना', 'कन्ना निदुरिंचरा' और ‘इरुकोपो' शामिल हैं. युद्ध के कई सीक्वेंस भी ट्रिम किए गए हैं.

कुछ हफ्ते पहले खबर चली थी कि राजामौली पहले ही लोगों को ‘बाहुबली: दी एपिक’ दिखा चुके हैं. उन्होंने अगस्त में एक टेस्ट स्क्रीनिंग रखी थी जहां लोगों से फिल्म पर फीडबैक लिया गया. इस बातचीत में भी उन्होंने इस टेस्ट स्क्रीनिंग का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा,

‘बाहुबली’ के हर सीन में इमोशनल गहराई और कहानी की अहमियत है, लेकिन हम चाहते थे कि नए वर्जन में कहानी पर ही पूरा फोकस रहे. पहला कट करीब 4 घंटे 10 मिनट लंबा था. हमने सिनेमा और गैर-सिनेमा बैकग्राउंड के लोगों के लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी, उनका फीडबैक लिया और फिर उसे घटाकर 3 घंटे 43 मिनट का किया.

‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट्स 2015 और 2017 में आए थे. ऐसे में इतने साल बाद ‘बाहुबली: दी एपिक’ बनाकर रिलीज़ करने का प्लान कैसे बना. राजामौली ने इस सवाल पर कहा,

हमें पांच साल पहले ये आइडिया आया था कि क्या हम इस कहानी को एक फिल्म में बता पाएंगे. हमने लिनीयर नैरेशन बनाने की कोशिश की. वो काम नहीं कर रहा था. फिर हमने उन सीन्स की लंबाई कम की जो किसी भी तरह काम नहीं कर रहे थे. फिर हमने चीज़ें हटाईं.

‘बाहुबली’ का यूनिवर्स सिर्फ इतने पर नहीं रुकने वाला. मेकर्स एक एनीमेटिड फिल्म भी बना रहे हैं. इसे ‘बाहुबली 3’ की तरह बनाया जा सकता है. वो चाहते हैं कि इस फिल्म को 2026 में रिलीज़ कर दिया जाए. बाकी ‘बाहुबली: दी एपिक’ की बात करें तो तो ये 31 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. वहीं फिल्म का इंटरनेशनल प्रीमियर 29 अक्टूबर को हो चुका है.      

वीडियो: राजामौली बना रहे हैं एनिमेटेड ‘बाहुबली 3’, प्रभास नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा!

Advertisement

Advertisement

()