The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SS Rajamouli biopic of Dada Sahab Phalke shelved, Jr NTR and Prabhas is the reason

Jr NTR और प्रभास ने राजामौली की फिल्म में काम करने से मना कर दिया?

Jr NTR ने साथ छोड़ दिया. प्रभास दूसरी फिल्मों में बिज़ी हैं. इस कारण लटक गई राजामौली की दादा साहब फाल्के की बायोपिक.

Advertisement
Prabhas, SS Rajamouli, Jr NTR
दादा साहब फाल्के पर राजकुमार हीरानी भी बायोपिक बना रहे हैं. उसमें आमिर खान लीड होंगे.
pic
अंकिता जोशी
7 अक्तूबर 2025 (Published: 07:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dada Saheb Phalke पर जो फिल्म SS Rajamouli बनाने वाले हैं, क्या वो Jr NTR और Prabhas की वजह से अटक गई है? Vikrant Massey और Lakshya Lalwani की Dostana 2 में हीरोइन कौन होगी?Bobby Deol ने अपने करियर की सेकेंड इनिंग की सफलता का श्रेय किसे दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# Jr NTR और प्रभास की वजह से लटकी राजामौली की फिल्म

दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर दो फिल्ममेकर्स अलग-अलग फिल्म बना रहे हैं. राजकुमार हीरानी आमिर खान को लेकर ये बायोपिक बनाने वाले हैं. जबकि SS राजामौली की फिल्म में Jr NTR लीड रोल करने वाले थे. अब ख़बर है कि Jr NTR ने ये फिल्म छोड़ दी है. उनकी दूसरी फिल्में लाइंड अप हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ NTR की एग्जिट के बाद प्रभास को लीड रोल के लिए एप्रोच किया गया. मगर वो भी साल के अंत में 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे. फिर 'कल्कि 2' बनेगी. इसके बाद 'सलार 2' बनने वाली है. तकरीबन ढाई-तीन साल प्रभास भी व्यस्त हैं. नतीजतन, राजामौली की फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है.  

# 'प्रीडेटर: बैडलैंड्स' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 7 नवंबर को

साई-फाई एक्शन फिल्म 'प्रीडेटर: बैडलैंड्स' का ट्रेलर आया है. इस बार हंटर ही हीरो की भूमिका में नज़र आ रहा है. स्क्रीनरैंट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सर्वाइवल के लिए ख़तरनाक जंग देखने को मिलेगी. डैन ट्रैक्टेनबर्ग के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

# 'अल्फ़ा' के लिए शरवरी ने जॉन अब्राहम से सीखा एक्शन

YRF स्पाय यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'अल्फ़ा' में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल्स में हैं. दोनों इंटेंस एक्शन करती नज़र आएंगी. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शरवरी ने बताया कि एक्शन सीन्स के लिए वो किससे गाइडेंस ले रही हैं. उन्होंने कहा,

"वेदा में जॉन अब्राहम फिल्म ही नहीं, सेट पर भी मेरे मेंटॉर के रोल में थे. अल्फा का शूट शुरू होने से पहले मैंने उन्हें मैसेज किया आपको ही बताना कि मैं एक्शन सीन्स में कैसे इम्प्रूव कर सकती हूं. उन्होंने मुझसे मेरी डाइट और वर्कआउट रेजीम की जानकारी ली और बहुत सारे सुझाव दिए. जॉन पूरी लाइफ के लिए मेरे एक्शन मेंटॉर हैं."

# प्रतिभा रांटा होंगी 'दोस्ताना 2' की हीरोइन

विक्रांत मैसी और लक्ष्य लालवानी स्टारर 'दोस्ताना 2' की हीरोइन का नाम फाइनल हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 'लापता लेडीज़' फेम प्रतिभा रांटा इसमें फीमेल लीड होंगी. प्रतिभा से पहले जान्हवी कपूर और फिर श्रीलीला का नाम सुनने में आया था. हालांकि मेकर्स ने अब तक हीरोइन के नाम की घोषणा नहीं की है.

# "OTT ने मुझे वो रोल दिए जो फिल्मों में कभी नहीं मिले"

बॉबी देओल के करियर की सेकेंड इनिंग फुल फॉर्म में चल रही है. और इसका श्रेय वो OTT प्लेटफॉर्म्स को देते हैं. इस बारे में टाइम्स नाव से बातचीत में उन्होंने कहा,

"OTT ने मेरी जिंदगी बदल दी. क्लास ऑफ 83 और आश्रम में मुझे वो किरदार मिले, जो फिल्मों में कभी नहीं मिले. OTT  ने मुझे सेकेंड चांस दिया. क्लास ऑफ 83 देखकर मेरे भाई सनी रो पड़े. ये मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट है. ऐसा लग रहा है अब मेरी शुरुआत हुई है."

# 'महायोद्धा राम' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 17 अक्टूबर को

3D एनिमेटेड फिल्म 'महायोद्धा राम' का ट्रेलर आया है. इस फिल्म में भगवान राम के लिए कुणाल कपूर ने आवाज़ दी है. रावण के लिए गुलशन ग्रोवर, लक्ष्मण के लिए जिमी शेरगिल और माता सीता के लिए मौनी रॉय ने डबिंग की है. इसके गाने और डायलॉग जावेद अख्तर ने लिखे हैं. रायज़ादा रोहित जयसिंह वेद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: राजामौली ने फोन नहीं किया, दादासाहेब फाल्के के पोते ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()