The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Simi Garewal Post Sparks Controversy, Says- Ravana Was Not Evil but Naughty, More Educated Than Our Parliament

"रावण बुरा नहीं बल्कि नटखट था, सीता को...", दशहरा पर विवादित पोस्ट कर बुरी फंस गईं सिमी ग्रेवाल

सिमी ने लिखा, रावण देश की संसद में बैठे आधे से अधिक सांसदों से ज्यादा बुद्धिमान था.

Advertisement
arvind trivedi, simi garewal, ramayana,
लोगों की नाराज़गी के बाद सिमी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
pic
शुभांजल
3 अक्तूबर 2025 (Published: 02:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dussehra के मौके पर जब पूरा देश जश्न मना रहा था, तभी वेटरन एक्टर और होस्ट Simi Garewal का एक पोस्ट वायरल हो गया. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया. क्योंकि सिमी ने दशहरा की शुभकामनाएं देने वाले पोस्ट में रावण की तारीफ़ कर डाली. साथ ही उसे संसद में बैठे आधे से ज़्यादा लोगों से बुद्धिमान भी बता दिया.

भारत में दशहरा के मौके पर रावण दहन का चलन है. छोटे कस्बों से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक लोग खूब धूम-धाम से इसे सेलिब्रेट करते हैं. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत की तरह भी देखा जाता है. मगर सिमी इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखतीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए इस पोस्ट में वो लिखती हैं,

"डियर रावण. हर साल इस दिन हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. लेकिन टेक्निकली देखा जाए, तो तुम्हारे व्यवहार को 'इविल' से हटाकर 'थोड़ा नॉटी' की कैटेगरी में डाल देना चाहिए."

वो आगे लिखती हैं,

"आख़िरकार, तुमने किया ही क्या था? मानती हूं कि तुमने जल्दबाज़ी में एक औरत को किडनैप कर लिया. लेकिन उसके बाद, तुमने उसे वो इज़्ज़त दी, जो आज के ज़माने में महिलाएं शायद ही पाती हों. तुमने उसे अच्छा खाना दिया, अच्छा ठिकाना दिया. यहां तक कि उसकी सुरक्षा के लिए महिला गार्ड्स भी तैनात किए (हालांकि वो ज़्यादा सुंदर नहीं थीं)."

यही नहीं, सिमी ने रावण को देश की संसद में विराजमान नेताओं से ज्यादा ज्ञानी भी बताया. उन्होंने लिखा,

"तुम्हारा शादी का प्रस्ताव भी विनम्रता से भरा हुआ था. जब तुम्हें ठुकरा दिया गया, तब भी तुमने गुस्से में तेज़ाब नहीं फेंका. जब भगवान राम ने तुम्हें मारा, तब भी तुम इतने समझदार थे कि उनसे माफ़ी मांग ली. और मुझे पूरा यक़ीन है कि तुम हमारे पार्लियामेंट के आधे से अधिक मेंबर्स से ज़्यादा पढ़े-लिखे थे. ट्रस्ट मी डूड. तुम्हें जलाने में कोई हार्ड फीलिंग नहीं है. बस, ये एक ट्रेंड बन गया है. हैप्पी दशहरा."

simi garewal
सिमी गरेवाल का पोस्ट.

सिमी ने इस पोस्ट के ज़रिए रावण को भर-भरकर ग्लोरीफाई किया था. इस बात ने इंटरनेट पर लोगों को बेहद नाराज़ कर दिया. जनता ने सिमी टैग कर उनकी खूब आलोचनाएं की. हालांकि मामला बढ़ता देख उन्होंने कुछ ही देर बाद अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

वीडियो: सैफ अली के किस बयान पर लोग भड़के कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई

Advertisement

Advertisement

()