"स्टार्स को उनकी फीस कम करने के लिए मत कहो, ऐसा करो... "
सुपरस्टार्स की मोटी फीस पर सिद्धार्थ रॉय कपूर बोले, "सैयारा, कांतारा ने बता दिया कॉन्टेंट, स्टारडम से बड़ी चीज़ है."

Saiyaara और Kantara Chapter 1 की मिसाल देते हुए Siddharth Roy Kapoor ने सुपरस्टार्स के बारे में क्या बोल दिया? Rajinikanth की Jailer 2 में Vidya Balan कैसा किरदार निभाने वाली हैं? Prabhas की Fauzi के बारे में Hanu Raghavapudi ने क्या अपडेट दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "सैयारा, कांतारा ने बता दिया कॉन्टेंट स्टारडम से बड़ी चीज़ है"
प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुपरस्टार्स की मोटी फीस पर खुलकर बात की. कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा कि सुपरस्टार्स की फीस हिंदी सिनेमा की सस्टेनेबिलिटी के लिए चिंता का विषय है. बकौल सिद्धार्थ, स्टार्स को उनकी फीस कम करने के लिए न कहा जाए. बल्कि ऐसे विकल्प खोजे जाएं, जिनके बाद सुपरस्टार्स पर निर्भरता रहे ही नहीं. सिद्धार्थ ने कहा, "हॉलीवुड ने यही किया. नब्बे के दशक तक टॉम क्रूज़, जूलिया रॉबर्ट्स और टॉम हैंक्स, तीनों की फीस 20 मिलियन डॉलर हो चुकी थी. यानी 176 करोड़ रुपये से भी ऊपर. वहां के स्टूडियोज़ ने ऐसी फ्रैंचाइज़ खड़ी कीं, जिनमें स्टार्स की ज़रूरत ही नहीं थी. 'सैयारा' और 'कांतारा 2' की सक्सेस ये बता चुकी है, कि लोगों को अच्छा कॉन्टेंट देंगे, तो उन्हें स्टार्स चाहिए ही नहीं. कॉन्टेंट हमेशा से स्टारडम से बड़ी चीज़ रहा है, और रहेगा."
# 'एवेंजर्स' की आने वाली फिल्मों में नहीं दिखेगा हॉक आई?
क्लिंट बार्टन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का ज़बर्दस्त आर्चर है. ये किरदार हॉक आई के नाम से चर्चित है, जिसे जेरेमी रेनर ने निभाया है. मगर ख़बर है कि अब जेरेमी 'एवेंजर्स' फ्रैंचाइज़ की फिल्मों में नज़र नहीं आएंगे. एक रेडियो स्टेशन को दिए इंटरव्यू में जेरेमी ने ये बात स्पष्ट कर दी है. उनसे पूछा गया कि क्या 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में कोई और एक्टर उनका ये रोल करेगा? या फिर ये कैरेक्टर अब दिखेगा ही नहीं? मगर जेरेमी ने रिप्लेसमेंट की बात पर कोई जानकारी नहीं दी.
# रजनीकांत की 'जेलर 2' में विद्या बालन की एंट्री
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' का सीक्वल बन रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें विद्या बालन को भी कास्ट किया गया है. वो मिथुन चक्रवर्ती की बेटी का किरदार निभाएंगी. 'जेलर 2' में मिथुन विलन का रोल कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल शूटिंग चेन्नई में हो रही है. अक्टूबर एंड में क्रू गोवा में शूट करेगा. डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार अगले साल अगस्त में इसका रिलीज़ प्लान कर रहे हैं.
# आर माधवन ने रिलीज़ किया बायोपिक GDN का टीज़र
एडिसन ऑफ इंडिया के नाम से पुकारे जाने वाले इंजीनियर और इन्वेंटर GD नायडू की बायोपिक बन रही है. आज 27 अक्टूबर को आर माधवन ने इंस्टग्राम पर इसका टीज़र रिलीज़ किया. 43 सेकेंड के वीडियो क्लिप में माधवन अपनी इन्वेंट्री में कुछ प्रयोग करते नज़र आ रहे हैं. उनका लुक उनकी अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग है. फिल्म में सत्यराज और प्रियामणि भी ज़रूरी किरदारों में हैं. कृष्णकुमार रामकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मिड 2026 में रिलीज़ होगी.
# दो पार्ट में बनेगी प्रभास की 'फौज़ी'
प्रभास की 'फौज़ी' के बारे में डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी ने बड़ा अपडेट दिया है. डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये फिल्म दो पार्ट्स में बनेगी. हनु राघवपुड़ी ने कहा, "फिल्म में प्रभास का कैरेक्टर एक महान फौजी का है. मैं उनके किरदार में सबसे बड़े योद्धाओं की गुणों को भी डालना चाहता था. ये योद्धा हैं अर्जुन, कर्ण और एकलव्य. हमने बताया कि हमारे हीरो में अर्जुन कौशल, कर्ण का त्याग और एकलव्य जैसा समर्पण है. पहले पार्ट में हम हमारे सेंट्ऱल कैरेक्टर की एक दुनिया दिखाएंगे. दूसरे पार्ट में उसके जीवन का बिल्कुल अलग पहलू नज़र आएगा. कॉलोनियल हिस्ट्री के कुछ दर्दनाक हादसे भी दिखाएंगे."
# प्रभास की 'दी राजा साब' का एक और ट्रेलर आएगा
प्रभास स्टारर 'दी राजा साब' का एक ट्रेलर आ चुका है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसका एक और ट्रेलर आएगा. और ये सिर्फ प्रभास पर बेस्ड ट्रेलर होगा. ग्रीस में फिल्म का आखिरी शेड्यूल भी पूरा हो चुका है. अब डायरेक्टर मारुति सेकेंड ट्रेलर शूट करेंगे. इसके विजुअल्स फिल्म में देखने को नहीं मिलेंगे. 'दी राजा साब' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'छावा' और 'सैय्यारा' को छोड़ा पीछे, पहले दिन की इतनी कमाई


