प्रभास को 'सबसे बड़ा सुपरस्टार' बोलने पर ‘किंग’ के डायरेक्टर ने वांगा को ताना मारा!
सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख खान को बर्थडे विश करते हुए कुछ ऐसा लिखा, जिससे शाहरुख का फैन क्लब लहालोट हो गया है.
.webp?width=210)
Shah Rukh Khan ने 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इसी दिन उनकी अगली फिल्म King का ऑफिशयल अनाउंसमेंट भी हुआ. मगर ‘किंग’ के डायरेक्टर Siddharth Anand ने शाहरुख को जैसे विश किया, वो चर्चा का विषय बन गया. फैन्स का मानना है कि सिद्धार्थ ने Prabhas और Sandeep Reddy Vanga को करारा जवाब दिया है.
पहले कॉन्टेक्स्ट बताते हैं. पिछले दिनों संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास के साथ अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ अनाउंस की. इस अनाउंसमेंट वीडियो में उन्होंने प्रभास को इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया. ये बात शाहरुख फैन्स के गले नहीं उतरी. उन्होंने प्रभास और वांगा को ट्रोल किया. अब सिद्धार्थ आनंद ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के बर्थडे के दिन एक फोटो पोस्ट की. साथ में लिखा,
“जब स्टार्स ‘सिर्फ एक सुपरस्टार’ होने से आगे बढ़ जाते हैं, तो वो ‘किंग’ कहलाते हैं. हैप्पी बर्थडे इंडिया के किंग!”
सिद्धार्थ के इस पोस्ट के आते ही फैन्स ने डॉट्स कनेक्ट कर लिए. उन्हें समझ आ गया कि सिद्धार्थ ने यहां वांगा और प्रभास को ताना मारा है. इस चीज़ को शाहरुख खान के फैन्स खूब सेलीब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर फैंस के कॉमेंट्स की बौछार हो रही है. एक फैन ने लिखा,
“इस कैप्शन से किसी प्रभास को चोट नहीं पहुंची”

वहीं, दूसरे फैन ने लिखा,
“भारत का असली सबसे बड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान है, ‘लॉटरी’ स्टार प्रभास नहीं”

लेकिन, इस बीच प्रभास के एक फैन ने लिखा,
“भारत में सिर्फ एक ही किंग है, वो है प्रभास. (भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार)

सिद्धार्थ आनंद की इस पोस्ट ने एक बार फिर इंटरनेट पर प्रभास वर्सज शाहरुख की जंग छेड़ दी है. बहरहाल, शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर आने वाली फिल्म ‘किंग’ का टाइटल वीडियो रिवील किया. सिद्धार्थ आनंद के साथ शाहरुख की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले 2023 में फिल्म ‘पठान’ में दोनों ने साथ काम किया था. जिसने ग्लोबली 1055 करोड़ की कमाई की थी. 'किंग' में शाहरुख के साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वहीं, प्रभास फिलहाल अपनी फिल्म ‘फौज़ी’ पर काम कर रहे हैं. जिसे हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और जयाप्रदा भी नज़र आएंगे. प्रभास की ‘फौज़ी’ भी 2026 में रिलीज़ होने वली है. इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘फौज़ी’, शाहरुख की ‘किंग’ के साथ रिलीज़ होगी. जिसे एक बड़े क्लैश के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले शाहरुख और प्रभास की ‘डंकी’ और ‘सलार’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है
वीडियो: शाहरुख खान बनाम प्रभास: ‘किंग’ और ‘फौजी’ की भिड़ंत तय, दोबारा दोहराएगा 2023 का बॉक्स ऑफिस युद्ध?


