The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan Starrer King is speculated to be connected to Baazigar, Makers will recreate moments

शाहरुख खान की 'किंग' में रीक्रिएट होंगे उन्हीं की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीन!

जिस फिल्म में शाहरुख पहली बार एक्शन करते नज़र आए थे, उसके सीन्स 'किंग' में रीक्रिएट किए जाएंगे.

Advertisement
Shahrukh Khan, King AI
90 के दशक में जिस फिल्म में शाहरुख पहली बार एक्शन करते नज़र आए थे, उसके मोमेंट्स 'किंग' में रीक्रिएट किए जाएंगे.
pic
अंकिता जोशी
10 अक्तूबर 2025 (Published: 07:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की KIng और Baazigar के बीच क्या कनेक्शन बताया जा रहा है? Aneet Padda Troll क्यों हो रही हैं? Maddock Films Horror Comedy Universe और Wamiqa Gabbi के बारे क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# शाहरुख खान की 'बाज़ीगर' से जुड़ी है 'किंग' की कहानी!

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की सोशल मीडिया पोस्ट ने शाहरुख खान फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं. X पर उन्होंने लिखा,

“टिक टॉक, टिक टॉक”

पोस्ट में उन्होंने बस इतना ही लिखा है. मगर फैन्स इसे 'किंग' से जुड़े किसी बड़े अनाउंसमेंट का इशारा मान रहे हैं. 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है. फैन्स को उम्मीद है कि इस दिन 'किंग' की पहली झलक देखने को मिलेगी. 'किंग' के बारे में बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट में तीन ज़रूरी बिंदुओं की जानकारी दी गई है. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के हवाले से उन्होंने लिखा,

"पोलैंड में 'किंग' के जो एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं, वो आम नहीं हैं. वहां 'किंग' के तीन आइकॉनिक मोमेंट शूट हुए हैं. वो मोमेंट जो 'किंग' को यादगार बनाएंगे. पहला है रेस ट्रैक वाला सीन, जो शाहरुख की उस फिल्म से जुड़ा है जिसमें पहली बार शाहरुख एक्शन करते नज़र आए थे. वो फिल्म है 'बाज़ीगर'. 'किंग' का जो कार चेज़ सीन चर्चा में है, वो दरअसल 'बाज़ीगर' को दिया जाने वाला स्टाइलिश ट्रिब्यूट है. मेकर्स वही मैजिक रीक्रिएट करना चाहते हैं. इसीलिए VFX का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है. हाई एंड ड्रोन्स से इस सीक्ववेंस की शूटिंग हुई है. 'बाज़ीगर' में शाहरुख ने ग्रे कैरेक्टर निभाया और 'किंग' में भी वो नेगेटिव शेड का रोल कर रहे हैं. 'किंग' का दूसरा आइकॉनिक मोमेंट है सुहाना खान की एक्शन सीक्वेंस. इसमें वो इंटरनेशनल फाइटर्स के साथ हैंड टु हैंड कॉम्बैट करती नज़र आएंगी. तीसरा है, ग्रैंड वेडिंग सीन. जो हाई स्पीड कार चेज़ के बीच ही फिल्माया गया है. इससे ये बात पुख्ता हो जाती है कि 'किंग' में इंटेंस एक्शन के साथ बॉलीवुड स्टाइल ड्रामा भी भरपूर होगा."

# 'अ नाइट ऑफ सेवेन किंगडम्स' का ट्रेलर आया

पॉपुलर टीवी सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की प्रीक्वल सीरीज़ बनी है. टाइटल है 'अ नाइट ऑफ सेवेन किंगडम्स'. इसका ट्रेलर आया है. ये 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से 100 साल पहले के दौर में सेट है. ट्रेलर के मुताबिक ये सीरीज़ इसके कैरेक्टर डंक की स्क्वायर से नाइट तक की यात्रा के बारे में है. ऑवेन हैरिस और सारा एडिना स्मिथ के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज़ 18 जनवरी को HBO मैक्स पर प्रीमियर होगी.

# मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल हुईं वामिका गब्बी?

वामिका गब्बी की इंस्टाग्राम स्टोरी ने इंटरनेट पर कयासों के दौर शुरू कर दिए हैं. दरअसल उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक गिफ्ट हैम्पर की तस्वीर डाली. और कैप्शन में लिखा "न्यू बिगिनिंग्स". फोटो में स्पष्ट दिख रहा था कि ये हैम्पर मैडॉक फिल्म्स की तरफ़ से है. जैसे ही ये स्टोरी वायरल हुई, वामिका ने उसे डिलीट कर दिया. अब ये चर्चा तेज़ हो गई है कि वामिका इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली हीरोइन होंगी.

# अनीत पड्डा का वीडियो देख लोग बोले, "अब होगी ये फ्लॉप"

अनीत पड्डा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. इसमें वो एक उर्दू कविता 'लब पे आती है दुआ...' गाती नज़र आ रही हैं. दरअसल ये कविता मुस्लिम नात की तरह गाई जाती है. नात यानी भक्ति गीत. जिस मज़ाकिया अंदाज़ में नाचते हुए अनीत ये कविता गा रही हैं, उस कारण वो ट्रोल हो रही हैं. उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,

"दुनिया में गाने कम पड़ गए थे क्या, जो नात पर नाच गा रहे हो."

वहीं एक और यूज़र ने लिखा,

"अब होगी ये फ्लॉप."

# सनी देओल की फिल्म 'सूर्या' के सेट से लीक हुआ वीडियो

सनी देओल की एक्शन फिल्म 'सूर्या' की शूटिंग जयपुर के पास एक गांव में हो रही है. यहां से सनी और फिल्म की हीरोइन का एक वीडियो लीक हुआ है. हीरोइन हैं प्रज्ञा जायसवाल, जो इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' नज़र आई थीं. लीक्ड वीडियो में सनी बाइक चला रहे हैं और पीछे प्रज्ञा बैठी हैं. हम बता दें कि ये मलयालम फिल्म 'जोसफ़' की रीमेक है. इसे एम पद्मकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर 14 अक्टूबर को आएगा 

अजय देवगन स्टारर रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल लगभग पूरा हो चुका है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 14 अक्टूबर को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. ट्रेलर लॉन्च मुंबई और दिल्ली में होगा. और इस लॉन्च इवेंट में अजय देवगन के साथ आर माधवन और रकुलप्रीत सिंह भी मौजूद रहेंगी. आर माधवन ने फिल्म में रकुलप्रीत सिंह के पिता का किरदार निभाया है. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ होगी.

वीडियो: अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान के साथ अभी तक फिल्म क्यों नहीं बनाई? अनुराग कश्यप ने इंटरव्यू में बताया

Advertisement

Advertisement

()