The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan old edited video goes viral where is he is calling himself a proud Pakistani

शाहरुख खान के खुद को पाकिस्तानी बताने वाले वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?

इस वायरल वीडियो में शाहरुख ये कहते सुने जाते हैं कि वो मुसलमान हैं, अल्लाह में मानते हैं और उन्हें पाकिस्तानी होने पर गर्व है. जानिए असलियत क्या है.

Advertisement
shahrukh khan, proud pakistani, viral video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान.
pic
श्वेतांक
14 जून 2023 (Updated: 14 जून 2023, 06:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों Shahrukh Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. इसमें शाहरुख ये कहते सुने जाते हैं कि वो मुसलमान है. वो अल्लाह में मानते हैं. उन्हें अपने धर्म पर गर्व है. आखिरी हिस्से में वो कहते पाए जाते हैं कि उन्हें पाकिस्तानी होने पर गर्व है. कमेंट सेक्शन में जाने पर इसी वीडियो का एक दूसरा वर्ज़न मिलता है. इसमें शाहरुख खुद के हिंदुस्तानी होने पर गर्व होने की बात कह रहे हैं. समझ नहीं आया कि किस वीडियो पर भरोसा किया जाए. ऐसे में हमने थोड़ी रिसर्च की. इसमें पता चला कि ये शाहरुख का खुद को 'प्राउड पाकिस्तानी' बताने वाला वीडियो फर्जी है.

शाहरुख और सलमान फैन्स के बीच की लड़ाई पुरानी है. इन दोनों ही फैन क्लब्स को ये साबित करना है कि उनका पसंदीदा स्टार ज़्यादा बड़ा है. जबकि सलमान ट्वीट, रियल लाइफ हर जगह ये कह चुके हैं कि उनके फैन्स का दूसरे स्टार्स को ट्रोल करना उन्हें पसंद नहीं है. क्योंकि वो सब लंबे समय से दोस्त हैं. सलमान के कुछ पुराने ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं-

मगर फैन्स मानने को तैयार नहीं. ये वीडियो भी उसी सोच का हिस्सा है. नव कंडोला नाम के एक ट्विटर यूज़र हैं. खुद को सलमान खान के फैन बताते हैं. इन्होंने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, इसमें शाहरुख खुद को 'प्राउड पाकिस्तानी' बता रहे हैं. उसके बाद से ये वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है. शाहरुख खान के खिलाफ माहौल बनाने के लिए. मगर ये एडिटेड वीडियो है.

शाहरुख के जिस इंटरव्यू को एडिट करके वायरल किया जा रहा है, वो 2010 का है. शाहरुख खान ने ज़ूम को एक इंटरव्यू दिया था. यहां उनसे पूछा गया कि क्या कभी धर्म के आधार पर उनके साथ भेद-भाव हुआ है. इस पर शाहरुख ने कहा-

''मेरे धर्म के बावजूद मुझे दुनियाभर में स्वीकार किया गया. खासकर मेरे देश में. कुछ लोगों को ऐसी गलतफ़हमी है कि इस्लाम अल्पसंख्यक हैं. मगर मुझे ये भारी विडंबना लगती है. क्योंकि मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं करवाया गया. मुझे मेरे धर्म की वजह से बहुत स्पेशल फील करवाया गया. हम चाहे किसी धर्म के हों, हमें उसमें अपनी आस्था रखनी चाहिए. मैं पैदाइश से मुसलमान हूं. इसलिए मैं अल्लाह और उनके कहे में मानता हूं. मेरी पत्नी हिंदु हैं. मैंने वो सारी किताबें पढ़ी हैं, जिन्हें वो फॉलो करती हैं. मैं वो पूजा करता हूं, जो वो करती हैं. मुझे ये भी महसूस हुआ कि भाषा भले अलग हो, मगर दोनों का संदेश एक ही है.

लोग कहते हैं कि कुछ देशों में मेरा फेम इसलिए है क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. मुझे अपने मुस्लिम होने पर गर्व है. मुझे अपने धर्म पर गर्व है. मुझे हिंदुस्तानी होने पर गर्व है.''  

इस ओरिजिनल वीडियो में हिंदुस्तान को हटाकर वहां पाकिस्तानी शब्द चिपका दिया गया. हालांकि ऐसा कुछ पहली बार नहीं हुआ. स्टार्स के एडिटेड वीडियोज़ इंटरनेट पर बहुत चलते हैं. मगर ज़रूरी है कि उसकी पड़ताल हो. लोगों को सही और असल चीज़ें पता चलें.

शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'पठान' में नज़र आए थे. इसमें सलमान ने भी काम किया. अब शाहरुख 'जवान' में दिखाई देने वाले हैं. इसके बाद सलमान खान की 'टाइगर 3' आ रही है. शाहरुख उसमें भी नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: शाहरुख-सलमान की Tiger Vs Pathaan को बड़ा बनाने में YRF कोई कसर नहीं छोड़ रहा

Advertisement

Advertisement

()