The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Starrer King Teaser Breaks YouTube Viewership Records, Surpasses Allu Arjun starrer Pushpa 2

शाहरुख खान की 'किंग' टीज़र ने तोड़े यूट्यूब के व्यूअरशिप रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' को भी पीछे छोड़ दिया

शाहरुख खान व्यूअरशिप के मामले में टॉप 10 से बाहर चल रहे थे. 'किंग' ने यहां भी उनका कमबैक करवा दिया.

Advertisement
shah rukh khan, king, allu arjun, pushpa 2,
शाहरुख 'किंग' में एक खूंखार गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं.
pic
शुभांजल
3 नवंबर 2025 (Published: 07:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan ने King के फर्स्ट लुक से ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. फिल्म के इस टीज़र को 02 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था. फैंस में इसे लेकर गज़ब एक्साइटमेंट दिखी. ऐसी कि मात्र 24 घंटे में ही ये इंडिया में यूट्यूब पर दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला फर्स्ट लुक वीडियो बन गया.

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंग' ने अपने पहले 24 घंटों में 28 मिलियन यानी 2.8 करोड़ व्यूज़ हासिल किए. इंटरनेट पर लोगों को शाहरुख का ये गैंगस्टर अवतार पसंद आ रहा है. ये चीज़ व्यूअरशिप में भी रिफ्लेक्ट हो रही है. यूट्यूब व्यूअरशिप के मामले में ‘किंग’ ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘किंग’ के फर्स्ट  लुक से ज़्यादा व्यूज़ सिर्फ यश स्टारर 'टॉक्सिक' के फर्स्ट लुक वीडियो को ही मिले थे.

वो टॉप 10 भारतीय फिल्में, जिनके फर्स्ट लुक ने अपने पहले 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा व्यूज़ हासिल किए- 

1. टॉक्सिक - 3.59 करोड़
2. किंग - 2.8 करोड़
3. पुष्पा 2 (हिंदी) - 2.76 करोड़
4. देवरा (तेलुगु) - 2.61 करोड़
5. गुंटूर कारम - 2.09 करोड़
6. कंगुवा - 2.07 करोड़
7. पुष्पा 2 (तेलुगु) - 2.04 करोड़
8. देवरा (हिंदी) - 1.85 करोड़
9. धुरंधर - 1.68 करोड़
10. लाईगर - 1.5 करोड़

शाहरुख पिछले कुछ समय से टॉप 10 की इस सूची से बाहर चल रहे थे. मगर अब न केवल उन्होंने इस लिस्ट में अपनी वापसी की है बल्कि टॉप 2 में भी पहुंच गए हैं. खबर लिखे जाने तक 'किंग' के इस फर्स्ट लुक को यूट्यूब पर 3.2 करोड़ बार देखा जा चुका है. अगर सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को मिला लें, तो ‘किंग’ के टीज़र को 90 मिलियन यानी 9 करोड़ से ज़्यादा व्यूअरशिप मिली है. फिल्म की रिलीज़ को अभी काफ़ी समय बाकी है. बावजूद इसके फैंस के बीच इस टीज़र और शाहरुख के लुक को लेकर काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है.

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस मूवी में शाहरुख खान को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने वाले हैं. इसकी एक झलक फैन्स को मिल चुकी है. मगर रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख इस फिल्म में कई अलग-अलग लुक्स में नज़र आने वाले हैं. फैन्स अभी से ‘किंग’ को ब्लॉकबस्टर मानना शुरू कर दिया है. हालांकि ये देखना रोचक होगा कि ये शाहरुख की दो सबसे बड़ी फिल्में 'जवान' और 'पठान' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं. 

वीडियो: 'शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है...' अरशद वारसी ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement

Advertisement

()