The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan on His King Role: He Kills People Without Even Asking

'किंग' के अपने किरदार पर बोले शाहरुख-"लोगों को मार देता है और पूछता भी नहीं"

शाहरुख खान ने 'किंग' से जुड़े सबसे बड़े सवाल का जवाब दे दिया. इस फिल्म में वो हीरो होंगे या विलन.

Advertisement
shah rukh khan, king,
शाहरुख के जन्मदिन पर मुंबई में SRK डे इवेंट रखा गया था.
pic
शुभांजल
3 नवंबर 2025 (Published: 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की King को लेकर मार्केट में ज़बरदस्त चर्चा है. खबर है कि वो इसमें एक गैंगस्टर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में भी ऐसा ही नज़र आया है. मगर एक सवाल फिर भी बरकरार था कि वो इसमें पूरी तरह नेगेटिव रोल करेंगे या उनका किरदार ग्रे शेड में नज़र आएगा. इसका जवाब अब शाहरुख ने खुद ही दे दिया है.

अपने जन्मदिन पर मुंबई में हुए ‘SRK डे’ इवेंट को संबोधित करते हुए उन्होंने फिल्म के अपने किरदार पर बात की. दरअसल एक फैन ने उनसे ये सवाल किया था कि क्या वो इस मूवी में विलन का रोल प्ले करने वाले हैं. इस पर शाहरुख जवाब देते हैं,

"इस तरह का फ़र्क लोगों ने बना रखा है- हीरो और विलन. मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में 'डर' भी की थी, जो आज के हिसाब से शायद विलन माना जाए. स्टॉकर माना जाए. 'डॉन', 'अंजाम' और 'बाज़ीगर' में भी मैं बुरा रहा हूं. फिल्म में अगर हम कुछ रोचक नहीं करेंगे, तो शॉट्स में हीरो आएगा, दो गाने गाएगा, दो फाइट्स करेगा और चला जाएगा."

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए वो कहते हैं,  

"किंग का किरदार बहुत इंट्रेस्टिंग है. सिद्धार्थ (आनंद) और सुजॉय (घोष) ने इसे बड़े प्यार से लिखा है. उसमें बहुत सारी बुराइयां हैं. खूनी है. लोगों को मार देता है और पूछता भी नहीं. कितने थे कभी पूछा नहीं. मेरे जैसे एक्टर्स के लिए अलग-अलग रोल करना बेहद जरूरी है. कुछ इंस्पायरिंग हों, कुछ एस्पायरिंग हों, कुछ कॉमिक हों और कुछ रोमांटिक हों. अब मैं यही कोशिश कर रहा हूं. अब साल में एकाध ही अच्छी-बड़ी फिल्म होती है. फिल्म बनाना आजकल बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है. इसलिए आपको बहुत ध्यान से बनाना चाहिए ताकि आप किसी को निराश न करें."

आगे शाहरुख ने बताया कि 'किंग' के अपने किरदार को वो हीरो या विलन की कैटेगरी में नहीं रखते. मगर वो एक बेहद डार्क कैरेक्टर ज़रूर है. वो बहुत ही बेरहम होने वाल है और लोगों को काफ़ी पसंद आएगा. मगर अपनी बात खत्म करते हुए शाहरुख ने स्पष्ट किया कि यंगस्टर्स को ऐसे किरदार को फॉलो नहीं करना चाहिए. 

वीडियो: स्पाई यूनिवर्स को बचाने के लिए किसके पास पहुंचे आदित्य चोपड़ा?

Advertisement

Advertisement

()