The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Gives Fans a Birthday Return Gift, Is a Ra.One Sequel on the Way?

शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर हुए फैन मीट में 'रा-वन 2' अनाउंस कर दी?

'रा-वन' के सीक्वल पर बोले शाहरुख खान, "अगर अनुभव ने चाहा और टाइम मिला, तो हम बिल्कुल बनाएंगे."

Advertisement
ra one, shah rukh khan, king,
शाहरुख को 'रा.वन' फिल्म में अपना कॉस्टयूम पहनने के लिए एक घंटे का समय लगता था.
pic
शुभांजल
3 नवंबर 2025 (Published: 02:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

02 नवंबर को Shah Rukh Khan का 60वां बर्थडे था. इस मौके पर मुंबई में फैंस के साथ एक मीट एंड ग्रीट इवेंट रखा गया था. SRK Day नाम के इस इवेंट में शाहरुख और उनकी फिल्मों पर ढेर सारी बातचीत हुई. इसी दौरान उनसे Ra.One फिल्म के सीक्वल पर भी सवाल किया गया. जवाब में शाहरुख ने जो बात कही, उसने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

बाल गंधर्व रंग मंदिर ऑडिटोरियम में हुए इस इवेंट में शाहरुख ने ‘रा.वन’ का ज़िक्र करते हुए कहा,

"वो एक नए किस्म की फिल्म थी और मेरे दिल के बहुत करीब थी. अनुभव (सिन्हा) ने बहुत मेहनत करके वो फिल्म बनाई थी. तो मैं उम्मीद कर रहा था कि इससे एक नया ट्रेंड शुरू होगा. ऊपरवाले से मुझे गिफ्ट मिला है कि मैं एक सक्षम पोजिशन में हूं. इसलिए मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मैं जब भी कोई फिल्म बनाऊं, तो वो लोगों को इंस्पायर करे. ताकि वो ऐसी फिल्में बनाएं. ये हमारे देश के लिए बहुत ज़रूरी है."

शाहरुख ने बताया कि ये फिल्म अपने समय से काफ़ी आगे थी. इसलिए तब इसे लोगों ने पसंद नहीं किया. मगर अब इसे चाहने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. वो कहते हैं,

“मुझे लगा कि 'रा.वन' बनाऊंगा तो सब लोग सुपरहीरो फिल्मों और विजुअल इफ़ेक्ट्स को और एक्सप्लोर करेंगे. स्टूडियोज़ यहां आ जाएंगे और बहुत-सी चीजें बदल जाएंगी. तो उस उम्मीद से वो कम रही. मगर एक फिल्म के तौर पर उसने अच्छा किया. लोग तब भी उसे काफ़ी पसंद कर रहे थे. उसमें प्लेस्टेशन था, वीडियो गेम्स थे, आईपैड थे- इनके बारे में आज हमें ज़्यादा जानकारी हो गई है. तब इतना कुछ नहीं था. इसलिए आज के समय लोग उसे ज्यादा पसंद करते.”

फिल्म के सीक्वल का हिंट देते हुए शाहरुख आगे बताते हैं,

"अगर अनुभव कभी तय करता है, तो बिल्कुल . वो जो फिल्म उसने बनाई थी, वो केवल वही बना सकता है. हमने बहुत मेहनत की थी उसके अंदर. इंशाल्लाह! अगर कभी ऐसा वक्त मिला और हम कर सके तो हम बिल्कुल बनाएंगे."

इसी बातचीत के दौरान शाहरुख ने 'रा.वन' बनाने के दौरान आई मुश्किलों पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के उस आइकॉनिक कॉस्ट्यूम को पहनने के चक्कर में उनका 8 किलो वजन घट गया था. उसे पहनने में उन्हें 1 घंटे का समय लगता था. दो लड़कियां और एक लड़का मिलकर वो कॉस्टयूम उन्हें पहनाते थे. उन्हें पूरे-पूरे दिन बिना पानी पिए रहना पड़ता था ताकि वॉशरूम आने-जाने के चक्कर में समय बर्बाद न हो. 

वीडियो: 'किंग' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की नई तस्वीर, हाथ में...

Advertisement

Advertisement

()