The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan credits Siddharth Anand for helping him shape his macho hero in film Jawan

'किंग' पर बोले शाहरुख, "सिद्धार्थ समझ गए हैं कि मैं नए तरह का माचो हीरो बनना चाहता हूं"

शाहरुख खान ने बताया कि सिद्धार्थ आनंद ने उन्हें एक्शन फिल्मों के बारे में जो सिखाया, उससे 'जवान' में उन्हें काफी मदद मिली.

Advertisement
 shahrukh khan, siddhrath anand
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
pic
लल्लनटॉप
4 नवंबर 2025 (Updated: 4 नवंबर 2025, 06:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan के बर्थडे पर King का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया. शाहरुख इस खास पर दिन पर अपने फैन्स से भी मिले. उनसे बातें कीं. इस मीट एंड ग्रीट इवेंट में उन्होंने ‘किंग’ के डायरेक्टर Siddharth Anand के बारे में बात की. उनकी फिल्ममेकिंग स्टाइल की तारीफ की. शाहरुख ने बताया कि Jawan में एक्शन हीरो का रोल करने में सिद्धार्थ ने उनकी काफी मदद की थी.

SRK Day नाम के इवेंट में सिद्धार्थ आनंद की तारीफ करते हुए शाहरुख ने कहा,

“सिद्धार्थ आनंद एक बहुत ही सलीकेदार डायरेक्टर हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उससे पहले मुझे एक्शन हीरो का किरदार निभाना नहीं आता था. मैंने कुछ एक्शन फिल्में की हैं लेकिन जब एक डायरेक्टर आपको डायरेक्ट करता है, सीन करने के दौरान कुछ चीज़ें बताता है, तो आपको इतना समझदार होना चाहिए कि आप उनकी बातों को समझकर सही से निभा पाओ.”

अपनी बात में शाहरुख जोड़ते हैं,

“मैंने कभी भी टिपिकल हीरो वाली मसाला फिल्में नहीं की हैं. शायद ‘करण-अर्जुन’ थी. ‘बाज़ीगर’ में बहुत ही इविल कैरेक्टर था. तो, सिड ने मुझे जो भी बताया, मैंने उसे समझ लिया. और इससे मुझे ‘जवान’ में काफी मदद मिली. हम दो तीन सालों से साथ काम कर रहे हैं और अब दोस्त बन गए हैं. मुझे ये भी मालूम पड़ा कि वो समझ गए थे कि मैं एक नए तरह का माचो हीरो बनाना चाहता हूं. साथ ही वो बहुत ही खूबसूरत नज़रिया रखने वाले डायरेक्टर हैं. बहुत सुंदर बनाते हैं फिल्म को.”

शाहरुख खान डायरेक्टर सिद्धर्थ आनंद के साथ ‘किंग’ से पहले साल 2023 में काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ ने उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ डायरेक्ट की थी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड 1055 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो शाहरुख खान के लिए रिकॉर्ड कलेक्शन था. इसके कुछ ही महीनों बाद शाहरुख ने ‘जवान’ से अपना ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. ‘जवान’ ने दुनियाभर से 1100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी. ऐसी ही कुछ उम्मीद उनके फैन्स को ‘किंग’ से भी होगी.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है


वीडियो: शाहरुख़ खान के बर्थडे पर 'किंग' फिल्म का टीज़र आया, सिद्धार्थ आनंद फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे

Advertisement

Advertisement

()