The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Scam 2010- Subrat Roy Saga creater Hansal Mehta gets in controversy with Sandeep Singh over rights issue

'स्कैम 2010- सुब्रत रॉय सागा' को लेकर विवाद, हंसल मेहता के खिलाफ कोर्ट जाएंगे संदीप सिंह

Hansal Mehta ने कुछ दिनों पहले ही Scam 2010 - The Subrata Roy Saga नाम की सीरीज़ अनाउंस की थी. लेकिन राइट्स के चलते ये विवादों में फंस गई है.

Advertisement
sandeep singh, hansal mehta
साल 2023 में संदीप सिंह ने सहाराश्री नाम की बायोपिक अनाउंस की थी.
pic
शशांक
18 मई 2024 (Updated: 18 मई 2024, 04:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hansal Mehta ‘स्कैम फ्रेंचाइज़’ की तीसरी किश्त लेकर आ रहे हैं. इसका नाम Scam 2010 - The Subrata Roy Saga रखा है. दो दिन पहले ही हंसल ने इसे अनाउंस किया था. लेकिन अब ये लीगल पचड़े में फंसती हुई नज़र आ रही है. दरअसल, Subrat Roy की लाइफ की कहानी के राइट्स प्रोड्यूसर Sandeep Singh के पास हैं. उन्होंने साल 2023 में सहाराश्री नाम की बायोपिक की अनाउंसमेट की थी. जैसे ही हंसल ने सुब्रत रॉय पर सीरीज़ अनाउंस की वे हैरान हो गए. संदीप ने अब हंसल मेहता, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर समीर नायर और स्ट्रीमिंग ऐप सोनी लिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. साथ ही संदीप ने हंसल को निगेटिव आदमी बताया है.

बॉलीवुड हंगामा ने संदीप सिंह के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. जिसमें संदीप ने कहा,

"डायरेक्टर हंसल मेहता मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमने 'अलीगढ़' में साथ काम किया था. उनके पास निगेटिव कहानी सिलेक्ट करने की क्षमता है. क्योंकि वे खुद एक निगेटिव आदमी हैं. एक दिन उनका कर्म उन्हें अवश्य जवाब देगा. वैसे उनका कर्म धीरे-धीरे उन्हें जवाब दे भी रहा है. हंसल मेहता के साथ-साथ हर कोई जानता है कि मैंने ‘सहाराश्री’ की अनाउंसमेंट की थी. मैं 2019 से इस फिल्म पर काम कर रहा हूं. फिर भी उन्होंने अनाउंसमेंट की. उन्होंने इसे स्कैम भी बता दिया. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक नहीं कहा. मुझे ये नहीं पता कि उन्हें ये अधिकार कहां से मिले.

संदीप ने आगे कहा, 

“ये पैसा कमाने का एक रैकेट है, जिसमें वो फंसते जा रहे है. मुझे लगता है कि स्कैम सीरीज के माध्यम से वो यही करना चाह रहे हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें. लेकिन ना मैं और ना ही सहारा इंडिया परिवार इसे चुपचाप स्वीकार करेगा. हम कोर्ट जा रहे हैं. हम डायरेक्टर, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के खिलाफ जाएंगे. हम इस शो को बंद करने की कोशिश करेंगे. क्योंकि सुब्रत रॉय के ऑफिशियल राइट्स मेरे बैनर लीजेंड स्टूडियोज़ के पास हैं.”

बातचीत में संदीप ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म के राइट्स कैसे लिए. संदीप ने कहा, 

“मैं सुब्रत रॉय से लंच पर मिला था. उन्होंने ही मुझे लंच के लिए इनवाइट किया था. तब मैंने उनसे कहा कि दादा खाने खाते समय ही आपसे एक गिफ्ट मांगना चाहता हूं. मैंने सुना है कि आपके यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता. तब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या चाहता हूं. मैंने सुब्रत जी से कहा कि मैं आपकी लाइफ के राइट्स लेना चाहता हूं. ताकि मैं आप पर एक फिल्म या शो बना सकूं. पहले उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा. लेकिन लंच के बाद उन्होंने मुझे मिष्टी दोई खिलाई और कहा, ये लो. मुंह मीठा करो. अगर मैने अपनी लाइफ के राइट्स किसी को देने का फैसला किया है, तो वो तुम हो. तब मैंने कहा कि दादा आप इंडस्ट्री में सभी को जानते हैं. फिर आपने मुझे राइट्स दिए. मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा. इसपर मुझे सहाराश्री ने कहा कि ये सब तुम्हारे इंटेशन की वजह से है. तुम यहां पैसे बनाने नहीं आए हो. तुम इसलिए भी नहीं आए हो कि गलत कहानी बताओ. जो सच्चाई है, वो तुम दिखाओ.”

फिल्म की रिसर्च के बार में संदीप ने कहा कि 

“मैं सुब्रत रॉय बायोपिक के सिलसिले में तिहाड़ जेल के अधिकारियों, वकीलों, कपिल देव, अखिलेश यादव, वीरेंद्र सहवाग और उनके दोस्तों से मिला. इन सबने जो बताया उसे रिकॉर्ड किया. हमने फिल्म की कास्टिंग पर भी काम किया है. लेकिन पिछले साल सुब्रत का निधन हो गया. इसके बाद चीजे़ं रुक गईं. जब मैंने हंसल की अनाउंसमेंट का वीडियो देखा तो हैरान रह गया.”

सहाराश्री के प्रोड्यूसर संदीप ने खुलासा करते हुए ये भी कहा,

“कुछ महीने पहले समीर नायर ने मुझे और मेरे डायेरक्टर सुदीप्तो सेन को ऑफिस बुलाया था. उन्होंने हमारे साथ स्कैम सीरीज़ के तीसरे सीज़न को बनाने के लिए प्रपोज़ल भी दिया. क्योंकि हमारे पास सुब्रत रॉय के लाइफ राइट्स हैं. लेकिन उनका प्रपोज़ल हमने ठुकरा दिया. हमने उन्हें ये भी बताया कि सुब्रत की कहानी कोई घोटाले की कहानी नहीं है.”

सुब्रत रॉय के जीवन को स्कैम सीरीज़ में दिखाने से संदीप दुखी हैं. उन्होंने कहा कि,

 "हंसल मेहता है और अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट सोचते हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट से भी बड़े हैं. उन्होंने निष्कर्ष निकाला है कि ये एक घोटाला है. हालांकि, पिछले 10 सालों में सुप्रीम कोर्ट ने भी ये निष्कर्ष नहीं निकाला. मामला अभी भी चल रहा है. फिर भी उन्होंने अनाउंसमेंट की. क्योंकि वे पैसा कमाने चाहते हैं. यहीं पर बॉलीवुड फेल हो जाता है. क्योंकि हम अपने दोस्तों को धोखा देते हैं और तथ्यों को जाने बिना ही गलत कहानी सुनाते हैं."

हंसल की सीरीज़ पर सहारा ग्रुप की तरफ से भी स्टेटमेंट जारी किया गया है. इसमें उन्होंने सीरीज़ की निंदा की है. साथ ही कहा है कि हम इस सीरीज़ के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. इस पर हंसल ने जवाब देते है. उन्होंने कहा कि मैं अभी लंदन में शूट कर रहा हूं. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. जिसने भी नोटिस जारी किया है उन्हें हम उचित जवाब देंगे. हंसल ने साल 2020 में ‘स्कैम 1992- हर्षद मेहता स्टोरी’ बनाई थी. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने ‘स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी बनाई’. उनकी दोनों ही सीरीज़ो को खूब सराहा गया है.

वीडियो: मैटिनी शो: 'स्कैम 1992' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने बताया शाहरुख खान से जुड़ा ये किस्सा

Advertisement