एटली जानते थे कि शाहरुख को नैशनल अवॉर्ड मिलेगा - सान्या मल्होत्रा
शाहरुख ने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में 'जवान' के लिए पहला नैशनल अवॉर्ड जीता था.

साल 2025 में आयोजित 71st National Film Awards में Shah Rukh Khan को बेस्ट एक्टर के नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये अवॉर्ड साल 2023 में आई फिल्म Jawan के लिए मिला. इसे Atlee ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख को नैशनल अवॉर्ड मिलने वाली खबर को मिक्स रिएक्शन मिले. किसी ने कहा कि ‘जवान’ जैसी खालिस कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म के लिए नैशनल अवॉर्ड कैसे दिया जा रहा है. तो किसी ने ए.आर. रहमान का उदाहरण देते हुए गिनाया कि कलाकारों को अक्सर उनके बेस्ट काम के लिए अवॉर्ड नहीं मिलता. जैसे रहमान को ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला, जबकि वो इससे पहले कई बेहतर गाने बना चुके हैं. खैर अब हाल ही में शाहरुख की ‘जवान’ में उनकी को-एक्टर रहीं Sanya Malhotra ने भी उनके इस सम्मान पर बात की है. सान्या ने बताया कि एटली जानते थे कि इस फिल्म के लिए शाहरुख को नैशनल अवॉर्ड मिलेगा.
बीती 02 अक्टूबर को ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. सान्या भी उस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनसे शाहरुख के नैशनल अवॉर्ड पर सवाल किया गया. सान्या ने एटली का ज़िक्र करते हुए कहा,
वो कमाल के हैं. और जब हम 'जवान' की शूटिंग कर रहे थे तब एटली सर ने प्रेडिक्ट कर दिया था कि शाहरुख खान नैशनल अवॉर्ड जीतने वाले हैं. वो इतने कॉन्फिडेन्स के साथ कहते थे और अब देखिए. शाहरुख नैशनल अवॉर्ड जीत गए. वो अद्भुत हैं.
बता दें कि शाहरुख ने अकेले ये नैशनल अवॉर्ड नहीं जीता. उन्होंने ये अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया है. विक्रांत को ’12th फेल’ में उनके काम के लिए नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. बाकी ‘जवान’ की बात करें तो ये शाहरुख के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म थी. ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. वहीं बॉलीवुड हंगामा की मानें तो फिल्म ने इंडिया में 643 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘जवान’ में शाहरुख के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, प्रियमणि, रिधि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, आलिया कुरैशी, गिरिजा ओक, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था.
वीडियो: IMDB की Most Prolific Headliners लिस्ट जारी, शाहरुख खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है