संक्रांति 2026 पर भिड़ेंगी साउथ की 7 जबर फिल्में, बॉक्स-ऑफिस थर्रा उठेगा!
थलपति विजय, प्रभास और चिरंजीवी जैसे स्टार्स की फिल्में आपस में लड़ने जा रही हैं.

जिस तरह हिन्दी सिनेमा के लिए ईद, दिवाली और क्रिसमस बड़ी रिलीज़ डेट्स हैं, साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स के लिए कुछ ऐसा ही महत्व संक्रांति रखती है. स्टार्स अपनी फिल्मों को कई महीनों तक लटका देते हैं, ताकि उन्हें संक्रांति वाले हफ्ते में रिलीज़ कर सकें. Chiranjeevi, Mahesh Babu से लेकर Thalapathy Vijay तक, तमाम बड़े एक्टर्स की फिल्में संक्रांति पर रिलीज़ हुई हैं. 2026 की संक्रांति पर भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. तेलुगु और तमिल सिनेमा से कुछ बड़ी फिल्में आपस में टक्कर लेने के लिए तैयार बैठी हैं. कौन-सी हैं ये फिल्में, अब वो बताते हैं:
#1. द राजा साब: प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल की ये फिल्म पहले दिसम्बर 2025 में रिलीज़ होने वाली थी. अगर ऐसा होता तो इस फिल्म का क्लैश रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से होता. मगर ‘द राजा साब’ के मेकर्स ने अपनी फिल्म आगे खिसका ली. उन्होंने संक्रांति पर अपनी फिल्म उतारने का फैसला किया. 09 जनवरी 2026 को ‘द राजा साब’ देशभर में रिलीज़ होगी. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ऐसे में फिल्म कैसा परफॉर्म करती है, ये देखना होगा.
#2. मना शंकरा वारा प्रसाद गारु: चिरंजीवी और नयनतारा की इस फिल्म को अनिल राविपुडी ने डायरेक्ट किया है. आमतौर पर अनिल अपनी फिल्मों को दशहरा और संक्रांति पर रिलीज़ करते रहे हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को भी संक्रांति 2026 पर ही रिलीज़ किया जाए. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की कोई ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है.
#3. रवि तेजा फिल्म: अभी तक इस प्रोजेक्ट का ऑफिशियल टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. ये एक फैमिली एंटरटेनर होगी जिसे मेकर्स टिपिकल रवि तेजा फिल्म की शक्ल दे रहे हैं. उनके कुछ कॉमेडी सीन होंगे, एक्शन और डांस होगा. कुलमिलाकर उसी फॉर्मूले पर चलने की कोशिश है जिसने रवि तेजा को स्टार बनाया था. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट नहीं बताई मगर इसे संक्रांति पर ही रिलीज़ करने का प्लान है.
#4. अनगनागा ओका राजू: 14 जनवरी 2026 के दिन सिनेमाघरों में उतर रही है. नवीन पोलीशेट्टी और मीनाक्षी चौधरी लीड रोल्स में हैं. ये एक आउट एंड आउट कॉमेडी फिल्म होने वाली है जहां नवीन पोलीशेट्टी ने राजू नाम के लड़के का रोल किया है. राजू किसी भी हालत में बस शादी करना चाहता है. इस दौरान उसके साथ क्या-कुछ घटता है, यही फिल्म की कहानी है.
#5. नारी नारी नादुमा मुरारी: संक्रांति के मौके पर मेकर्स ज़्यादा से ज़्यादा फैमिली ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हैं. यही वजह है कि इस त्योहार पर ज़्यादातर या तो कॉमेडी फिल्में आती हैं या फिर फैमिली ड्रामा. ‘नारी नारी नादुमा मुरारी’ भी इसी लीग की पिक्चर है. इसी नाम से साल 1990 में नंदामुरी बालाकृष्णा की फिल्म भी आई थी. इसी के चलते नई फिल्म के मेकर्स ने नंदामुरी बालाकृष्णा से ही अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च करवाया था.
#6. जन नायगन: विजय जोसेफ की आखिरी फिल्म. इसके बाद वो अपना समय पूरी तरह से पॉलिटिक्स को समर्पित कर देंगे. पहले कहा जा रहा था कि विजय की ये तमिल फिल्म ‘भगवंत केसरी’ का रीमेक है. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया. ये एक सोशल ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. विजय चाहते थे कि उनकी आखिरी फिल्म की थीम ऐसी हो जिससे उन्हें अपने पॉलिटिकल लॉन्च में भी मदद मिल सके. ‘जन नायगन’ में विजय के साथ बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 09 जनवरी 2026 के दिन रिलीज़ हो रही है.
#7. परशक्ति: सुधा कोंगड़ा की फिल्म. लीड रोल्स में शिवाकर्तिकेयन और रवि मोहन जैसे नाम है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. बीती 20 अक्टूबर को ‘परशक्ति’ के मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये 12 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
इन फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन सबसे बड़ा नंबर दर्ज कर पाती है, कौन पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए बनाती है, ये समय आने पर ही पता चलेगा.
वीडियो: प्रभास की फिल्म द राजा साब आखिर क्यों इतनी टाली गई, सच अब जाके सामने आया