The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sanjay Dutt Khalnayak to get sequel, Khalnayak 2 to be announced on Diwali 21 October

बवाल खबर! संजय दत्त की सबसे विवादित फिल्म का सीक्वल आ रहा है

ओरिजनल फिल्म की रिलीज़ से पहले संजय दत्त जेल में थे. इस वजह से भी ये फिल्म एक बड़ी हिट बनी थी.

Advertisement
sanjay dutt, khalnayak 2, subhash ghai
21 अक्टूबर के दिन इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगा.
pic
यमन
18 अक्तूबर 2025 (Published: 05:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1993 में Sanjay Dutt की फिल्म Khalnayak रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की. ये फिल्म कई कारणों से विवादों में रही. फिल्म की रिलीज़ से पहले संजय दत्त को मुंबई धमाकों में उनके रोल पर आर्म्स एक्ट और TADA (Terrorist and Disruptive Activities Prevenction Act) के तहत अरेस्ट किया गया था. अखबारों में ऐसी कई तस्वीरें छपी जहां संजय दत्त को हाथों में हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले जाया जा रहा था. ‘खलनायक’ को भी इसी तरह प्रमोट किया गया. ‘खलनायक’ के पोस्टर में संजय दत्त के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी और लिखा था, “हां हां मैं हूं खलनायक”. इस बात पर डायरेक्टर सुभाष घई की आलोचना भी हुई, कि उन्होंने संजय दत्त के केस का इस्तेमाल अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए किया. खैर फिल्म रिलीज़ हुई और उसके बाद इसके गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर भी खूब हंगामा मचा.

‘खलनायक’ का नाम चाहे कितनी भी कन्ट्रोवर्सीज़ से घिरा हो, लेकिन उनके बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की. समय के साथ संजय दत्त के फैन्स के बीच एक लोकप्रिय फिल्म बनी. बीते कई सालों में इसके सीक्वल की मांग उठती रही है. अब खबर आई है कि फिल्म का सीक्वल यानी ‘खलनायक 2’ बनने जा रहा है. मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी पहले पार्ट के आगे से ही शुरू होगी. संजय दत्त के किरदार बल्लू की भी वापसी होगी. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

फिल्म का अंत इस तरह हुआ कि बल्लू को उम्रकैद की सज़ा सुनाई जाती है. दूसरे भाग में, संजय का किरदार कहानी को आगे बढ़ाएगा और इसमें नए कलाकार होंगे. ‘खलनायक’ की सफलता के बाद इसका रीमेक तेलुगु, तमिल और पंजाबी में बनाया गया था. इस बार प्लान है कि फिल्म का सीक्वल हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी बनाया जाए.

मिड-डे ने इस संदर्भ में ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई से भी बात की. उन्होंने बताया,

जो स्टूडियो सीक्वल बना रहा है, वो 21 अक्टूबर को इसका ऐलान करेगा. मैं इसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता. लेकिन हां, खलनायक का सीक्वल प्लान किया जा रहा है.

सुभाष घई ने आगे बताया कि वो ‘खलनायक 2’ को डायरेक्ट नहीं करने वाले. उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो क्रिएटिव तौर पर इस प्रोजेक्ट को गाइड कर सकते हैं, लेकिन वो डायरेक्ट नहीं करेंगे. उनके मुताबिक लंबे समय से अलग-अलग स्टूडियोज़ उन्हें इस IP के लिए अप्रोच कर रहे थे. अब उन्होंने एक बड़े स्टूडियो को ‘खलनायक’ के राइट्स दे दिए हैं. बाकी बताया जा रहा है कि स्टूडियो वालों का प्लान सिर्फ ‘खलनायक 2’ बनाना नहीं है, वो इसे एक यूनिवर्स की शक्ल देना चाहते हैं. जिस तरह से स्पाय यूनिवर्स और हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स खड़े हुए हैं, उसी तर्ज़ पर ‘खलनायक’ का यूनिवर्स भी बनाया जाएगा. ये कैसे होने वाला है, इसे लेकर फिलहाल ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आई हैं.     

वीडियो: संजय दत्त ने बताया कि पार्टी करने के लिए सुनील शेट्टी के रूम का दरवाजा ही तोड़ दिया

Advertisement

Advertisement

()