The Lallantop
Advertisement

'द बुल' के लिए सलमान खान और करण जौहर की ज़बरदस्त तैयारी, फरवरी से शूटिंग शुरू

Salman Khan की The Bulll के साथ Karan Johar नहीं चाहते कि इंडियन आर्मी पर बेस्ड फिल्म में किसी किस्म की कमी या चूक रह जाए.

Advertisement
salman khan, the bull, karan johar,
'जय हो' के एक सीन में सलमान खान. दूसरी तरफ 'कॉफी विद करण' में करण जौहर के साथ सलमान खान.
pic
श्वेतांक
28 नवंबर 2023 (Published: 01:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने हालिया इंटरव्यू में कंफर्म किया कि उनकी अगली फिल्म होगी The Bull. ये वही फिल्म है, जिसको लेकर Karan Johar के साथ लंबे समय से बातचीत चल रही थी. फाइनली अब वो फिल्म मटीरियलाइज़ हुई है. पहले चर्चा थी कि इसी साल से पिक्चर की शूटिंग शुरू होगी. और इसे क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब प्लान में थोड़ा चेंज रहने का है. सलमान 'द बुल' की शूटिंग फरवरी 2024 में चालू करेंगे.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने 'द बुल' की शूटिंग के लिए करण जौहर को ढेर सारी डेट्स दी हैं. क्योंकि ये असल घटना से प्रेरित फिल्म है, इसलिए ये फिल्म बनने में समय लेगी. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 से शुरू होकर अगस्त में खत्म होगी. सलमान को इस फिल्म में पतला दिखना है. इस शारीरिक बदलाव करने के लिए उन्हें भी टाइम चाहिए. फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन की टीम फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लगी हुई है. जल्द ही मुंबई में 'द बुल' के लिए सेट बनाने का काम शुरू किया जाएगा. करण जौहर की टीम चाहती है कि जिस दौर में फिल्म सेट है, उसे VFX की मदद से क्रिएट करने की बजाय, उस दौर से मिलते-जुलते रियल सेट बनाए जाएं. बाकायदा एक आर्ट टीम इस काम में लगी हुई है. मसला ये है कि इस फिल्म के लिए कई सेट बनाने पड़ेंगे, जिसमें बहुत खर्चा होने वाला है. इसके अलावा एक्टर्स के कॉस्ट्यूम और यूनिफॉर्म बनाने पर भी काम चल रहा है. मेकर्स नहीं चाहते कि जल्दबाज़ी के चक्कर में उन्हें फिल्म की क्वॉलिटी के साथ समझौता करना पड़े. साथ ही करण जौहर ये नहीं चाहते कि इंडियन आर्मी पर बेस्ड फिल्म में किसी किस्म की कमी या चूक रह जाए. 

'द बुल' एक्शन थ्रिलर है. जो कि 1988 में हुए भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित है. वो क्या मिशन था, उसे आप नीचे लगे वीडियो में जान सकते हैं-

पिंकविला की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म को टेंटेटिव तौर पर 'द बुल' बुलाया जा रहा है. हालांकि मेकर्स कुछ और नामों पर भी विचार कर रहे हैं. जो उन्हें फिल्म की कहानी के लिए सबसे ज़्यादा सूटेबल लगेगा, उसी के साथ वो आगे बढ़ेंगे. 'द बुल' की कास्टिंग अब तक फाइनल नहीं हुई है. सलमान के अपोज़िट किस हीरोइन को कास्ट किया जाएगा, उसके लिए कुछ नामों पर चर्चा चल रही है. इस फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने करण जौहर के ही प्रोडक्शन में बनी 'शेरशाह' से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया था. अब वो अपनी दूसरी हिंदी फिल्म भी करण की कंपनी के लिए ही बनाने जा रहे हैं.

'द बुल' की शूटिंग अगस्त 2024 में खत्म होगी. मेकर्स इसे ईद 2025 पर लाने की तैयारी में हैं. मगर एक चीज़ समझ नहीं आ रही. अगर सलमान फरवरी से अगस्त तक 'द बुल' शूट करेंगे, तो 'टाइगर वर्सज़ पठान' कब शूट होगी. पहले आदित्य चोपड़ा 'टाइगर वर्सज़ पठान' को मार्च 2024 से फ्लोर पर ले जाना चाहते थे. अब देखते हैं इस फिल्म की टाइमलाइन क्या होती है. ख़ैर, सलमान ने ज़ूम के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वो 'द बुल' के अलावा सूरज बड़जात्या की भी एक फिल्म करने वाले हैं. अगर 'टाइगर वर्सज़ पठान' रुकती है, तो सलमान सूरज वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement