The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Tere Naam 2 to be made by Sajid Nadiadwala? Producer to acquire IP

'तेरे नाम 2' बनने वाली है, मगर खुद सलमान ने क्या पेच फंसा दिया?

सलमान का पॉपुलर किरदार राधे लौटने वाला है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है.

Advertisement
salman khan, tere naam 2
साल 2003 में आई 'तेरे नाम', सलमान के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है.
pic
यमन
19 अक्तूबर 2025 (Published: 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan का Radhe Mohan. उनके करियर का सबसे पॉपुलर और कल्ट किरदार. Tere Naam वो फिल्म थी जिसने सलमान के करियर को रीवाइव किया. उन्हें फैन्स के बीच ‘भाई’ बना दिया. वो बात अलग है कि सलमान इस किरदार को पसंद नहीं करते. उसे लूज़र मानते हैं. फैन्स से उसे फॉलो न करने की सलाह देते हैं. ‘तेरे नाम’ का राधे चाहे कितना भी विवादित किरदार हो, लेकिन उस वजह से उसकी पॉपुलैरिटी में कभी कोई कमी नहीं आई. फैन्स कई बार डिमांड करते रहे कि ‘तेरे नाम’ (Tere Naam 2) का सीक्वल कब आएगा, मगर मेकर्स ने उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हालांकि अब ऐसी खबर है कि ‘तेरे नाम 2’ बनने जा रही है.

मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ‘तेरे नाम’ के प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा से फिल्म के राइट्स खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. वो सीक्वल में सलमान को लाने की भी प्लैनिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक,

सलमान ने इसके बारे में सुना है. लेकिन अभी कुछ भी ऑफिशियली ऑफर नहीं किया गया है. वो पहले एक स्क्रिप्ट, बजट और फिल्म से जुड़े बाकी काम देखना चाहते हैं. पूरी क्लैरिटी मिलने के बाद ही सलमान कमिट करेंगे.

साजिद इस फिल्म की IP अपने पास रखना चाहते हैं. उसी के चलते वो ओरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर्स से बात कर रहे हैं. सब कुछ सही रहा तो सलमान को एक स्क्रिप्ट पेश की जाएगी. उसके बाद ही सलमान अपना फैसला लेंगे. बाकी बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म को लीड नहीं करेंगे. मेकर्स नए चेहरों को लाना चाहते हैं. इस बाबत बताया गया,

हम इस बार एक नए लीड पेयर को देखेंगे. ये इस बात पर निर्भर करेगा कि सलमान पुराने वाले किरदार में लौटेंगे या फिर किसी नए अंदाज़ में नज़र आएंगे. जैसे ही लीगल और फाइनेंशियल काम पूरे हो जाएंगे, सलमान को फाइनल किया जाएगा और तभी डायरेक्टर अनाउंस किया जाएगा. अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.

ये पहला मौका नहीं है जब 'तेरे नाम 2' को प्लान किया गया हो. साल 2019 में ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने बताया था कि उन्होंने 'तेरे नाम 2' की स्क्रिप्ट लिख ली है. उनके मुताबिक ये एक गैंगस्टर की लव स्टोरी थी. उस पॉइंट पर उन्होंने सिर्फ स्क्रिप्ट लॉक की थी. फिल्म की कास्ट तय नहीं हुई थी. जब पूछा गया कि क्या सलमान को ये स्क्रिप्ट सुनाई गई तब उन्होंने ना में ही जवाब दिया. मुमकिन है कि उस समय इसे नई कास्ट के साथ प्लान किया जा रहा हो. साल 2023 में सतीश कौशिक का निधन हो गया था. उसके बाद 'तेरे नाम 2' पर कोई अपडेट नहीं आया था. अब भी अगर ये फिल्म बनती है तो इसी बात पर निर्भर करेगा कि सलमान को स्क्रिप्ट पसंद आती है या नहीं. मुमकिन है कि मेकर्स इस सिलसिले में जल्द ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करें.             

वीडियो: लल्लनटॉप अड्डा: तेरे नाम फिल्म के गाने लिखने वाले समीर ने अपने पूरे प्रॉसेस को समझाया

Advertisement

Advertisement

()