The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Tere Naam 2 reports are untrue, Sajid Nadiadwala not planning the film

सलमान की 'तेरे नाम 2' पर ऐसी खबर आई कि फैन्स का दिल दुखेगा!

हाल ही में खबर आई थी कि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान 'तेरे नाम 2' बनाने वाले हैं.

Advertisement
salman khan, tere naam 2
साल 2019 में सतीश कौशिक ने बताया था कि वो भी तब 'तेरे नाम 2' पर काम कर रहे थे.
pic
यमन
21 अक्तूबर 2025 (Published: 12:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की पिछली फिल्म Sikandar थी. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. डायरेक्टर AR Murugadoss ने सलमान की लेट-लतीफी को दोष दिया, और सलमान ने पलटवार में उन पर ताना मारा. ‘सिकंदर’ को Sajid Nadiadwala ने प्रोड्यूस किया था. साजिद, सलमान के पुराने दोस्त रहे हैं. दोनों ने साथ में Kick भी बनाई थी. हाल ही में खबर आई थी कि साजिद, सलमान की कल्ट पिक्चर ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. बताया गया कि स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है. मेकर्स ने सलमान से चर्चा भी की और उन्हें जल्द ही फाइनल स्क्रिप्ट सुनाई जाएगी. लेकिन अब खबर आई है कि Tere Naam 2 नहीं बनेगी. ये महज़ एक अफवाह थी.

मिड–डे की पिछली रिपोर्ट ने दावा किया था कि साजिद नाडियाडवाला, ‘तेरे नाम’ के ओरिजनल प्रोड्यूसर्स से फिल्म के राइट्स खरीद रहे हैं. उस रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नए चेहरों के साथ ‘तेरे नाम 2’ को अनाउंस करते. वहीं सलमान के किरदार राधे मोहन का भी कैमियो होता. बॉलीवुड हंगामा की हालिया खबर की मानें तो अब ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. नई रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला ‘तेरे नाम 2’ बनाने में इच्छुक नहीं है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,

साजिद खुद की फ्रैन्चाइज़ बनाने में विश्वास रखते हैं और किसी दूसरे प्रोड्यूसर से उनकी फिल्म के राइट्स नहीं लेना चाहते. वो इस समय सलमान खान या किसी भी दूसरे एक्टर के साथ 'तेरे नाम 2' नहीं बना रहे हैं.

रिपोर्ट में आगे बताया गया,

किसी भी फिल्म का सीक्वल बिना स्क्रिप्ट के नहीं बन सकता है. साजिद नाडियाडवाला के साथ 'तेरे नाम 2' बनाने के आइडिया में कोई सेंस नहीं है. साजिद ने किसी से ये कहा था कि वो अपने बेटे को शशांक खैतान की फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं, और ये 'तेरे नाम' जितनी इंटेंस होने वाली है. किसी ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर ये कह दिया कि वो 'तेरे नाम 2' प्रोड्यूस करने वाले हैं.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि साजिद भले ही सलमान के साथ 'तेरे नाम 2' नहीं बनाने वाले. लेकिन ये दोनों जल्द ही साथ में काम ज़रूर करेंगे. दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं. या तो सलमान और साजिद 'किक 2' पर काम शुरू करेंगे या फिर कोई दूसरा प्रोजेक्ट उठायेंगे. मगर ये तय है कि सलमान, साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म ज़रूर करेंगे. सलमान के हालिया प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले मुंबई में फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू हुआ है. मुंबई में फिल्म को टाइट सिक्योरिटी के बीच शूट किया जा रहा है. मेकर्स का प्लान है कि 2025 के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाए, ताकि इसे 2026 में रिलीज़ किया जा सके.            

वीडियो: सलमान खान ने एआर मुरुगादोस को दिया मुंहतोड़ जवाब, अपनी फिल्म सिकंदर का किया बचाव

Advertisement

Advertisement

()