सलमान ने अपनी ही सिंगिंग का मज़ाक उड़ाया, बोले - "टेक्निशियन को सही करने में 2 महीने लगते हैं"
सलमान ने 'मैं हूं हीरो तेरा' और 'प्यार करोना' जैसे अमर गीत गाए हैं.

एक महान कलाकार ने कहा है या गाया है, 'जाने कब होंठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें, समझा नहीं ये दिल इसको हम तो रहे समझाते'. उस कलाकार का नाम था Salman Khan. फिल्म थी Kick. साल 2014 में आई थी. बहुत लोग मानते हैं कि ये सलमान का गाया पहला गाना था. हालांकि इसी फिल्म के लिए सलमान ने ‘जुम्मे की रात’ भी गाया था. सलमान ने आगे चलकर ‘मैं हूं हीरो तेरा’ और ‘प्यार करोना’ जैसे गाने भी गाए. हाल ही में उन्होंने अपनी सिंगिंग पर बात की है. दरअसल सलमान, शाहरुख खान और आमिर खान सऊदी अरब में आयोजित जॉय समिट में मौजूद थे. तीनों वहां बातचीत का हिस्सा थे. इस दौरान शाहरुख ने ज़िक्र किया कि आमिर शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं. आमिर ने कुछ गाया भी. इसके बाद आमिर ने सुई सलमान की तरफ घुमा दी. कहा कि सलमान बहुत अच्छा गाते हैं, उन्होंने खुद उनको सुना है.
इस पर सलमान ने खुद पर ही जोक किया और कहा,
मैं सिर्फ स्टूडियो में अच्छा गाता हूं और उसके बाद दो महीने तक टेक्निशियन मेरी आवाज़ को ठीक करते रहते हैं.
सलमान के गानों के बाद लोग ये कमेंट करते थे कि आवाज़ को ऑटो ट्यून करने में बहुत मेहनत लगी है. ऐसा लग रहा है कि पूरा गाना ऑटो ट्यून के भरोसे ही गाया है. सलमान का इशारा उसी ओर था. बाकी इस समिट की बात करें तो इस दौरान तीनों खान के साथ काम करने के बारे में भी बात की. सलमान ने कहा कि जब भी वो तीनों साथ आएंगे तो उस फिल्म के हीरो वो लोग नहीं होंगे, बल्कि स्क्रिप्ट होगी.
इसके अलावा सलमान ने आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तारीफ भी की. कहा कि वो अब आर्यन को कैमरा के सामने देखना चाहेंगे. बता दें कि मीडिया में भी ऐसी खबरें चलती रही हैं कि आर्यन अपना एक्टिंग डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन ये पुष्ट खबरें नहीं हैं.
वीडियो: सलमान खान ने एआर मुरुगादोस को दिया मुंहतोड़ जवाब, अपनी फिल्म सिकंदर का किया बचाव