The Lallantop
Advertisement

खराब कमाई के बावजूद सलमान की 'सिकंदर' ने शाहरुख की 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया

Sikandar शायद Salman Khan के करियर की सबसे खराब फिल्मों में गिनी जाएगी. बावजूद इसके इसने Shahrukh Khan और Rajkumar Hirani की Dunki की कमाई को पछाड़ दिया है.

Advertisement
salman khan, shah rukh khan, sikandar, dunki,
'सिकंदर' की कमाई से सलमान ने शाहरुख की 'डंकी' को पीछे छोड़ा.
pic
शुभांजल
1 अप्रैल 2025 (Published: 08:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar से फैन्स और ट्रेड को बड़ी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म वैसी कमाई नहीं कर रही, जैसा सलमान खान की फिल्में किया करती थीं. बावजूद इसके ‘सिकंदर’ ने दो दिनों में देशभर से 63.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो दिनों में 105.89 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. हालांकि ये बहुत अच्छे नंबर्स नहीं हैं. मगर ‘सिकंदर’ जैसी फिल्म का भी इस आंकड़े तक पहुंचना सलमान खान का स्टारडम दिखाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘सिकंदर’ को अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा नहीं है. बावजूद इसके फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. मगर इस 'ठीक-ठाक' कमाई पर फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच सलमान फैन्स अपने बचाव में एक शाहरुख खान को ले आए. कैसे? बताते हैं.        

शाहरुख खान 2013 में आई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद से टिकट खिड़की पर स्ट्रगल कर रहे थे. 2023 में उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ से कमबैक किया. 2023 में रिलीज़ होने वाली उनकी तीसरी फिल्म थी राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड ‘डंकी’. 

‘पठान'-'जवान’ की झामफाड़ सफलता के बाद शाहरुख फैन्स ‘डंकी’ को लेकर आश्वस्त थे. उन्हें भरोसा था कि हिरानी और शाहरुख की जोड़ी एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर (ATBB) फिल्म देने जा रही है. मगर ऐसा हुआ नहीं. ‘डंकी’ ने देशभर से 212 करोड़ रुपए और दुनियाभर से 470 करोड़ रुपए कमाए. जो कि ‘पठान’ और ‘जवान’ की तुलना में काफी कम था. 

अब ‘सिकंदर’ की रिलीज़ के बाद सलमान खान के फैन्स ‘सिकंदर’ के कलेक्शन की तुलना शाहरुख खान की ‘डंकी’से कर रहे हैं. आज कल एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स खुद बताते हैं कि उनकी फिल्म ने कितने पैसे कमाए. ‘सिकंदर’ के मेकर्स ने 1 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उनकी फिल्म ने दो दिनों में दुनियाभर से 105.89 करोड़ रुपए की कमाई की है. ये ऐसा आंकड़ा नहीं है, जिसका ढिंढोरा पीटा जाए. वो भी किसी सलमान खान फिल्म के लिए. मगर सलमान फैन्स अपने बचाव में ‘डंकी’ के दो दिनों का कलेक्शन उठा लाए. 

‘डंकी’ को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था. ‘डंकी’ 21 दिसंबर, 2023 को दुनियाभर में रिलीज़ हुई थी. 23 दिसंबर को रेड चिलीज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर फिल्म की दो दिनों की कमाई डाली. कलेक्शन पोस्टर के मुताबिक ‘डंकी’ ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 103.4 करोड़ रुपए कमाए थे. इस बिना पर सलमान खान के फैन्स का कहना है कि जब शाहरुख खान अपने करियर के पीक पर थे. दो ATBB देने के बाद देश के सबसे सफल डायरेक्टर (हिरानी) के साथ काम कर रहे थे. बावजूद इसके ‘डंकी’ ने दो दिनों में जितनी कमाई की थी, ‘सिकंदर’ का दो दिनों का कलेक्शन उससे ज़्यादा है.  

ऐसे में ‘सिकंदर’ का ‘डंकी’ से आगे निकल जाना, शाहरुख के फैन्स पचा नहीं पा रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मात मिली भी तो सलमान की ऐसी फिल्म से, जो कि शायद सलमान के करियर की भी सबसे घटिया फिल्मों में गिनी जाएगी. हम यहां किसी का बचाव नहीं कर रहे हैं. मगर हमें चीज़ों को प्रॉपर पर्सपेक्टिव में देखना होगा. ‘डंकी’ थिएटर्स में अकेले रिलीज़ नहीं हुई थी. उस फिल्म का क्लैश प्रभास की फिल्म ‘सलार’ के साथ हुआ था. इसका असर भी फिल्म की कमाई पर पड़ा. बाकी, ‘डंकी’ को भी दर्शकों या समीक्षकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. यही वजह रही कि एक ही साल में दो 1000 करोड़ी फिल्म देने के बावजूद शाहरुख की तीसरी फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई.  

वहीं, ‘सिकंदर’ से पहले सलमान खान का ट्रैक रिकॉर्ड खराब चल रहा था. उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी ‘टाइगर जिंदा है’, जो कि 2017 में रिलीज़ हुई थी. उसके बाद सलमान की पिछली 6-7 फिल्में लाइन से पिटीं. खुद सलमान भी अपने करियर के ऐसे बुरे दौर से गुजर रहे, जहां उनके कट्टर फैन्स भी उनके कमबैक को तरस चुके हैं. फैन्स का कहना था कि सलमान अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं कर रहे. इसलिए उनकी फिल्में नहीं चल पा रही हैं. जब सलमान ने मुरुगादास के साथ फिल्म बनाने का ऐलान किया, तो उनके फैन्स खुश हुए. उन्हें लगा कि ‘सिकंदर’ से हालात सुधरेंगे. मगर हुआ इसके ठीक उलट. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. ऐसे में सलमान खान फैन्स सिर्फ इस बात से खुश हैं कि उनकी इतनी खराब फिल्म ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ को पछाड़ दिया.  

हालांकि जिस रफ्तार से ‘सिकंदर’ कमाई कर रही है, उससे ऐसा नहीं लग रहा कि वो ‘डंकी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर पाएगी. बाकी समय बताएगा कि ‘सिकंदर’ का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहता है.  

वीडियो: सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement