The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan says he suffered a lot due to exaggerated claims, and false allegations

"मनगढ़ंत बातों के लिए भुगत रहा हूं", सलमान ने खुद पर लगे आरोपों पर क्या कहा?

सलमान ने कहा कि एक वक्त पर पूरी दुनिया उनके और संजय दत्त के खिलाफ हो गई थी.

Advertisement
salman khan, bigg boss 19, sanjay dutt
सलमान ने अपनी बात कहते हुए सुष्मिता सेन को भी कोट किया.
pic
यमन
19 अक्तूबर 2025 (Published: 03:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan का शो Bigg Boss 19 अभी चल रहा है. वीकेंड पर स्पेशल एपिसोड रिलीज़ किए जाते हैं. इनका टाइटल है, वीकेंड का वार. इन एपिसोड में सलमान, कन्टेस्टेंट्स से हफ्ते भर की रिपोर्ट मांगते हैं. हफ्ते भर के मसलों पर बात करते हैं. इसी एपिसोड के दौरान सलमान कई बार अपने निजी मुद्दों पर भी बात करते हैं. बेसिकली वो ‘बिग बॉस’ के स्टेज से अपने मसलों पर भी स्टेटमेंट देते हैं. बीते कुछ हफ्तों में उन्होंने इसी स्टेज से Abhinav Kashyap वाले विवाद पर बात की थी. नए एपिसोड में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर बात की. वो शो में Amaal Malik को समझा रहे थे, कि कैसे उन्हें अपने रिएक्शन पर काम करना चाहिए.

सलमान कहते हैं,

सुष्मिता सेन ने एक बहुत खूबसूरत बात कही थी, कि लोग आपके रिएक्शन के पीछे आएंगे. आप कैसे रिएक्ट करते हैं, लोग वही रिएक्शन याद रखेंगे. मुझे ये पता है. 30-40 साल पहले की जो बातें हैं, मनगढ़ंत बातें हैं, बढ़ा-चढ़ाकर की गई बातें हैं, उन बातों के लिए मैं आज तक भुगत रहा हूं. तुम्हें लगता है कि तुम इसे हैंडल कर पाओगे? ये बहुत बुरी दुनिया है, अमाल. जो चीज़ नहीं भी की है, उसके बिल भी मुझ पर फाड़े गए हैं. और आज तक ये झेल रहा हूं. क्या आपके पास वो मानसिक शक्ति है? चैरिटी करो तो दिखावा है. इज़्ज़त करो तो दिखावा है. इसी ने किया होगा, उसी ने किया होगा. क्या तुम इसे हैंडल कर सकते हो? आप पर जो बीत रही है वो तो बहुत छोटी चीज़ है. जो मुझ पर बीती, संजू पर बीती, हर कोई आपके खिलाफ है, पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो गई थी. उस समय बस सिर झुकाकर सबकी सुनना और बस अपना काम करते रहना.

सलमान ने इस दौरान अपनी किसी कन्ट्रोवर्सी का ज़िक्र नहीं किया. हालांकि उनका इशारा इसी ओर था कि सोशल मीडिया पर लोग उन पर कई तरह के आरोप लगाते हैं, उनके बारे में नेगेटिव बातें करते हैं. बता दें कि बीते कुछ समय से ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप भी सलमान के खिलाफ तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं. अभिनव के मुताबिक सेट पर सलमान ने उन्हें बहुत परेशान किया. यहां तक कि सलमान और उनके परिवार ने उन्हें सही क्रेडिट और पैसे भी नहीं दिए. इस पर सलमान ने बिना उनका नाम लिए कहा कि लोग उनके बारे में ऊट-पटांग बातें कर रहे हैं. पॉडकास्ट पर जाकर मनगढ़ंत कहानियां सुना रहे हैं. सलमान ने यहां अभिनव का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उसी तरफ था.                   

वीडियो: 'आर्यन एक्टर बने और...', सलमान खान ने शाहरुख से भी आगे निकल जाने की बात कह दी

Advertisement

Advertisement

()