सलमान खान ने 5 रुपये के पान मसाला में 4 लाख रुपए किलो केसर होने का दावा किया, केस हो गया
याचिकाकर्ता का कहना है कि सलमान खान से सारे अवॉर्ड्स वापस ले लिए जाने चाहिए.
.webp?width=210)
पिछले कुछ समय में Shah Rukh Khan-Ajay Devgn समेत कई एक्टर्स को मिस-लीडिंग ऐड्स के लिए घेरा गया है. अब इस लिस्ट में Salman Khan का भी नाम जुड़ गया है. कोटा कंज्यूमर कोर्ट में उनके खिलाफ़ एक याचिका दायर की गई है. इसमें Rajshri Pan Masala के लिए उनके एक ऐड को नौजवानों के लिए भ्रामक बताया गया है. इस मामले में कोर्ट ने सलमान और राजश्री कंपनी को लीगल नोटिस भेज दिया है.
सलमान खान के खिलाफ ये कंप्लेन सीनियर भाजपा लीडर और राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत कर रहे इंदर मोहन सिंह हनी ने फाइल की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदर ने बताया कि कंपनी अपने पान मसाला के पाउच में केसर होने का दावा करती है. ये पाउच 5 रुपये से मिलना शुरू हो जाते हैं. जबकि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है. ऐसे में इसमें केसर मिले होने का दावा पूरी तरह से झूठा है. बावजूद इसके एक्टर्स इन पान मसालों को प्रमोट करते हैं.
शिकायतकर्ता ने कहा कि राजश्री कंपनी और सलमान, दोनों पक्ष मिलकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. खासकर उनके ऐड से यंगस्टर्स पान मसाला और तंबाकू खाने की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. इंदर ने अपील की कि न केवल इस तरह के ऐड को बंद किया जाए, बल्कि सलमान खान को मिले अवॉर्ड्स भी वापस ले लिए जाएं. कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से सुना और फिर सलमान और राजश्री को नोटिस भेज दिया. दोनों आरोपियों को 27 नवंबर तक इस मामले पर अपना जवाब देना है. खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ़ से इस मामले पर कोई जवाब या बयान नहीं आया है.
सलमान खान, राजश्री पान मसाला के ब्रांड एंबैसेडर हैं. ये कंपनी कई तरह के पान मसाले का प्रोडक्शन करती है. इनमें से ही एक प्रोडक्ट में केसर युक्त इलायची होने का दावा किया जाता है. सलमान इसका प्रचार करते हैं और इसी बात ने सलमान के लिए मुसबीत खड़ी कर दी है. इससे पहले शाहरुख, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन को भी विमल पान मसाले का प्रचार करने के लिए इस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा था. अपने ऐड में उन्होंने भी पान मसाले में केसर होने का दावा किया था, जिस पर उनके खिलाफ़ कोर्ट में शिकायत दर्ज़ की गई थी.
वीडियो: सलमान खान के बिग बॉस 19 पर हुआ 2 करोड़ का केस, कटरीना कैफ का गाना बजाकर फंसे


