The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyaara Fame Ahaan Panday to Perform Intense Hand-to-Hand Combat in His Second Film

अली की एक्शन फिल्म के लिए अहान ने शुरू की हैंड-टु-हैंड कॉम्बैट और हथियार चलाने की ट्रेनिंग

इस फिल्म में अहान पांडे 'सैयारा' से बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे. इसके लिए उन्होंने जी तोड़ ट्रेनिंग चालू कर दी है.

Advertisement
ahaan panday, saiyaara,
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था.
pic
शुभांजल
5 नवंबर 2025 (Updated: 5 नवंबर 2025, 06:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mohit Suri की Saiyaara से Ahaan Panday ने अपना ड्रीम डेब्यू किया. Yash Raj Films की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये छाप दिए. अब वो YRF एक और फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को Ali Abbas Zafar डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में अहान झामफाड़ एक्शन करते दिखेंगे.  

अहान की इस फिल्म को इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट किया जाएगा. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए इंग्लैंड को मेकर्स की पहली पसंद माना जा रहा है. इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को ज्यादातर लंदन, बर्मिंघम और मैनचेस्टर जैसे बड़े शहरों में फिल्माया जाएगा. डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर लोकेशन की रेकी के लिए दिसंबर में यूके निकल रहे हैं. वो महीने भर वहां लोकेशन ढूंढकर फाइनल करेंगे. ताकि फरवरी 2026 से इसकी शूटिंग शुरू कर सकें.

मिड-डे ने सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया,  

“अहान की फिल्म सैयारा ने दुनियाभर में 550 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. इसी वजह से अली और आदित्य (चोपड़ा) अब उनकी दूसरी फिल्म पर पूरा ज़ोर लगाने वाले हैं. दिसंबर के ज़्यादातर दिनों में डायरेक्टर लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लीड्स में शूटिंग की जगहें देखेंगे. इन शहरों की लोकेशन फिल्म की कहानी को और बेहतर बनाएगी. फिल्म का लगभग 80 से 90 प्रतिशत हिस्सा इंग्लैंड में शूट किया जाएगा.”

ali abbas zafar
डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र.

YRF की फिल्मों में इंटरनेशनल लोकेशन्स को काफ़ी सलीके से इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि वो इस एक्शन फिल्म के लिए क्या जुगाड़ भिड़ाते हैं. जहां तक अहान की बात है, वो 'सैयारा' की सक्सेस को कैजुअली नहीं ले रहे. उन्होंने अभी से ही अपनी सेकेंड फिल्म के लिए जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है. सूत्र के मुताबिक,

"अहान की पहली फिल्म में उन्हें एक रोमांटिक हीरो के रूप में दिखाया गया था. लेकिन दूसरी फिल्म में आदित्य सर उन्हें एक्शन-रोमांस स्टार बनाना चाहते हैं. इसके लिए अहान हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट और हथियार चलाने की ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं."

ahaan panday
‘सैयारा’ में अहान पांडे का एक सीन.

'सैयारा' में अहान ने एक यंग रॉकस्टार का रोल प्ले किया था. अब वो एक एक्शन रोल करने जा रहे हैं. अहान नहीं चाहते कि उन्हें किसी एक तरह के रोल में टाइपकास्ट कर दिया जाए. इसलिए वो अपने काम के साथ प्रयोग करने रहना चाहते हैं.  

वीडियो: अहान पांडे को 'सैयारा' ने हिंदी सिनेमा का नया स्टार बना दिया

Advertisement

Advertisement

()