The Lallantop
Advertisement

'सैयारा' बनी साल की चौथी सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म

'सैयारा', पहले दिन की कमाई के बाद विकी कौशल, अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्मों के साथ बराबरी कर रही है.

Advertisement
 Saiyaara first day collection
'सैयारा' ने दूसरे दिन, खबर के लिखे जाने तक, 01 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
pic
मेघना
19 जुलाई 2025 (Published: 11:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस वक्त बॉलीवुड फिल्मों में मार-धाड़ और एक्शन फिल्मों का चलन है. ऐसे में Mohit Suri की Saiyaara को जो रिस्पॉन्स मिला, वो सरप्राइज़िंग है. प्योर रोमांटिक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तो बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ा ही, अब अपनी पहले दिन की कमाई से ये मूवी साल 2025 की चौथी सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है.

इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक Ahaan Panday और Aneet Padda स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन देशभर से 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस फिल्म को दो चीज़ों का फायदा हुआ. पहला यश राज फिल्म्स की मार्केटिंग स्ट्रैटजी. इसके तहत मेकर्स ने फिल्म के दो लीड्स को प्रमोशन का हिस्सा ही नहीं बनाया. लोगों में इन न्यूकमर्स को छिपा कर रखा. ताकि लोगों को डायरेक्ट थिएटर्स में ही इनकी केमेस्ट्री देखने को मिले. साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग. जिसने अक्षय-सलमान तक को पछाड़ दिया था.

'सैयारा' के फर्स्ट डे कलेक्शन को आंकड़ों से समझें तो ये इस साल की चौथी बड़ी ओपनिंग बनी है. इससे पहले -

छावा - 31 करोड़ रुपये 
सिकंदर - 26 करोड़ रुपये 
हाउसफुल 5 - 24 करोड़ रुपये 
सैयारा - 20 करोड़ रुपये

ये तीनों ही फिल्में बड़े बजट की और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं. विकी कौशल, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की तुलना में न्यूकमर्स की मूवी को इतना तगड़ा रिस्पॉन्स मिलना, एक अच्छा साइन है. फिर 'सैयारा' का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत अच्छा रहा. लगातार एक्शन जॉनर की फिल्में देखने के बाद लोग कुछ फ्रेश देखना चाहते थे. इसलिए भी 'सैयारा' को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. इस खबर के लिखे जाने तक 'सैयारा' ने दूसरे दिन भी करीब एक करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

अब देखना होगा, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का जादू ऐसे ही चलता है या इसमें कुछ कमी आती है. बाकी लोगों को फिल्म में इन दोनों की एक्टिंग तो पसंद आ ही रही है. इसके गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. हमने फिल्म का रिव्यू भी किया है, जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. कास्टिंग की बात करें तो अहान और अनीत के अलावा आलम खान, राजेश कुमार, वरुण बडोला और गीता अग्रवार शर्मा भी इस फिल्म में दिखाई दिए हैं.  

वीडियो: सैयारा पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कटवा दिए कई सीन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement