The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rishabh Shetty Starrer Kantara: Chapter 1 Smashes Box Office with 300 Crore in First Weekend

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने पहले ही वीकेंड पर 300 करोड़ छाप डाले!

ये KGF Chapter 2 के बाद कन्नड़ा सिनेमा इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है.

Advertisement
rishab shetty, kantara chapter 1,
'कांतारा: चैप्टर 1' के पास 2025 की पहली हज़ार करोड़ी फिल्म बनने का मौका है.
pic
शुभांजल
6 अक्तूबर 2025 (Published: 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर-डायरेक्टर Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 बॉक्स ऑफिस पर गज़ब तहलका मचा रही है. दशहरा पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 61 करोड़ रुपये कमाए थे. वीकेंड खत्म होने तक ये मूवी दुनियाभर में 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. ऐसा कर इसने KGF और HanuMan के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

सैकनिल्क के मुताबिक, 'कांतारा: चैप्टर 1' ने अपने पहले ही दिन 61.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. दूसरे दिन इसकी कमाई में 26.60 परसेंट की गिरावट ज़रूर आई, बावजूद इसके फिल्म ने 45.4 करोड़ रुपये कमा लिए. शनिवार को इसे और दर्शक मिले. इस दिन मूवी ने 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को फिल्म ने 61.5 करोड़ रुपये छाप डाले. फिल्म का अब तक का कलेक्शन कुछ इस प्रकार है,

पहला दिन: 61.85 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 45.4 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 55 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 61.5 करोड़ रुपये

इस तरह अपने पहले वीकेंड पर फिल्म ने इंडियन मार्केट में 223.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया. ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा 268 करोड़ के पार पहुंच जाता है. ये कन्नड़ा फिल्म इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. टॉप पर यश की फिल्म KGF Chapter 2 है. 2022 में रिलीज़ हुई इस मूवी ने अपने पहले सप्ताहांत में 380 करोड़ रुपये का डॉमेस्टिक कलेक्शन किया था.

ट्रेड एक्स्पर्ट्स के मुताबिक ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने वर्ल्डवाइड 325 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अनुमान है कि फिल्म अपने पहले हफ़्ते में ही 'कांतारा' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर दे. उस फिल्म ने दुनियाभर से 407.82 करोड़ रुपये कमाए थे. हालिया रिलीज़ की बात करें तो 'कांतारा: चैप्टर 1' ने 'सितारे ज़मीन पर' (266 करोड़) और 'लोका' (290 करोड़) की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. 

यही नहीं, ये KGF Chapter 2 और 'कांतारा' के बाद कन्नड़ा सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. KGF 2 ने दुनियाभर में 1215 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यदि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इसी पेस से कमाई करती है, तो इसके पास 2025 की पहली हज़ार करोड़ी फिल्म बनने का मौका होगा. फिलहाल सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड विकी कौशल स्टारर ‘छावा’ के नाम पर है. ‘छावा’ ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

वीडियो: साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बनी 'कांतारा: चैप्टर 1'

Advertisement

Advertisement

()