'कांतारा' में प्रभास और यश के लिए कोई जगह नहीं है- ऋषभ शेट्टी
यश, प्रभास और ऋषभ शेट्टी, होम्बाले फिल्म्स के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. खबरें थीं कि ये लोग 'कांतारा' में साथ दिख सकते हैं.
.webp?width=210)
Kantara की सक्सेस ने Rishab Shetty को पैन-इंडिया स्टार बना दिया. Kantara: Chapter 1 के बाद उनकी तुलना Yash और Prabhas जैसे सुपरस्टार्स से होने लगी. रोचक बात ये है कि ये तीनों एक्टर्स Hombale Films के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. ऐसे में पब्लिक की बड़ी इच्छा थी कि ये तीनों लोग एक ही फिल्म में कैमियो करें. चूंकी, ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों थिएटर्स में है. इसलिए पब्लिक इसी फिल्म में ऋषभ के साथ अन्य दोनों सुपरस्टार्स का कैमियो देखना चाहती थी. हालांकि ऋषभ शेट्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि कि 'कांतारा' यूनिवर्स में यश-प्रभास के लिए फिलहाल कोई जगह नहीं है.
'कांतारा' फ्रैंचाइज़ की दोनों फिल्मों को होम्बाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ये वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसके बैनर तले प्रभास की 'सलार' और यश की KGF बनी है. ऐसे में सिद्धार्थ कनन के साथ हुए इंटरव्यू में ऋषभ से पूछा गया कि क्या यश और प्रभास 'कांतारा' में कभी कैमियो करते दिखेंगे? जवाब में ऋषभ ने कहा,
"ये लोग बहुत बड़े-बड़े सुपरस्टार्स हैं. मैं उनका बहुत आदर करता हूं. उनसे मिली प्रेरणा हमें और अच्छा काम करने के लिए पुश करती है. वो लोग भी हमारा कॉन्टेन्ट आते ही हमें फोन करके विश करते हैं. ये बहुत ही प्रेरक बात है. उनसे हमें आगे बढ़ने में बहुत एनर्जी मिलती है. इस फिल्म में तो उनके कैमियो की कोई जगह नहीं है. कहानी की डिमांड क्या है, हम इसके आधार पर आगे बढ़े हैं."
ये पूछे जाने पर कि फिल्म बनाते वक्त फिल्म इंडस्ट्री के किन लोगों ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया, ऋषभ कहते हैं,
"Jr NTR सर, यश सर, रजनीकांत सर, कमल हासन सर, धनुष सर, ऋतिक रोशन सर. बहुत सारे लोग हैं. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत डायरेक्टर्स भी हैं इनमें. कन्नड़ा में किच्चा सुदीप सर. बहुत बड़ी लिस्ट है. मैं माफ़ी चाहता हूं कि मैं लिस्ट में बहुत लोगों को शामिल करना भूल गया. समय की कमी के कारण भी मैं सबका नाम नहीं ले सकता. मगर बहुत सारे लोग हैं."
बात करें 'कांतारा: चैप्टर 1' की, तो 02 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस मूवी ने अपने पहले वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. मात्र 4 दिनों के भीतर ही इसने वर्ल्डवाइड 325 करोड़ रुपये छाप डाले. ये कन्नड़ा फिल्म इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. टॉप पर यश की फिल्म KGF 2 है. यही नहीं, ये KGF 2 और 'कांतारा' के बाद कन्नड़ा सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
वीडियो: साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बनी 'कांतारा: चैप्टर 1'