The Lallantop
Advertisement

'कांतारा चैप्टर 1' ने दो दिनों में 100 करोड़ रुपये पीट डाले!

साल 2022 में रिलीज़ हुई 'कांतारा' पहले दो दिनों में सिर्फ 4 करोड़ रुपये कमा सकी थी.

Advertisement
kantara chapter 1 collection
'कांतारा चैप्टर 1' को भी ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है.
pic
यमन
4 अक्तूबर 2025 (Published: 03:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2022 में Rishab Shetty की कन्नड़ा फिल्म Kantara रिलीज हुई. फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि इसके बाद फिल्म रफ्तार पकड़ने लगी. लोगों के पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते सिनेमाघर भरने लगे. आलम ऐसा हुआ कि मेकर्स ने इसे हिन्दी में भी रिलीज़ करने का फैसला किया. यहां से फिल्म की दशा-दिशा पूरी तरह बदल गई. हिन्दी ऑडियंस ने फिल्म पर खूब प्यार लुटाया. महज़ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कांतारा’ ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया. उत्सुकता बढ़ने लगी कि इसका अगला पार्ट कब आएगा. इस बीच ऋषभ शेट्टी अनाउंस करते हैं कि वो ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ला रहे हैं. Kantara Chapter 1 के नाम से ये फिल्म 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरी. फिल्म का बहुत सीमित प्रमोशन हुआ. उसके बावजूद ये 61.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेती है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दूसरे दिन 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी फिल्म सिर्फ दो दिनों में 100 करोड़ के पार चली गई है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ को इतनी बड़ी फिल्म बनाने में हिन्दी ऑडियंस का क्या रोल है, वो भी बताते हैं. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से 18.5 करोड़ रुपये हिन्दी वाले वर्ज़न से ही आए. वहीं दूसरे दिन की कमाई में हिन्दी वर्ज़न ने 12.5 करोड़ रुपये जोड़े. फिल्म के हिन्दी वर्ज़न ने दो दिनों में 31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड खत्म होने तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ के हिन्दी वर्ज़न की कमाई 65 करोड़ रुपये के पार जा चुकी होगी.

‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. उसके बावजूद मेकर्स ने कोई भारी प्रमोशन नहीं किया. वो वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे ही रहे, और उनकी स्ट्रैटेजी कारगर भी साबित हो रही है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिल रहे हैं. ये फिल्म दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टी पर रिलीज़ हुई थी. इसे हॉलीडे रिलीज़ का फायदा मिला और फिल्म ने अच्छा नंबर दर्ज किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट ज़रूर आई, लेकिन ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये शनिवार और रविवार को तगड़ी कमाई करने वाली है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिर्फ दो दिनों में 106 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये कितना बड़ा नंबर है वो आप इस बात से समझिए कि ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म ‘वॉर 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन ही 110 करोड़ रुपये थे. ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिर्फ दो दिनों में उसके करीब पहुंच गई है. देखकर लग रहा है कि ये आगे कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.   

वीडियो: साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बनी 'कांतारा: चैप्टर 1'

Advertisement

Advertisement

()