The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rishab Shetty Kantara Chapter 1 beats Vicky Kaushal Chhaava to become highest grossing film of 2025

'छावा' को पछाड़ साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'कांतारा चैप्टर 1'!

'कांतारा चैप्टर 1' ने एक मामले में 'छावा' को पछाड़ा, मगर 'सैयारा' से पीछे भी रह गई.

Advertisement
chhaava, vicky kaushal, kantara chapter 1, rishab shetty
'कांतारा' को 16 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. जबकि 'कांतारा चैप्टर 1' का बजट 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा था.
pic
यमन
27 अक्तूबर 2025 (Updated: 27 अक्तूबर 2025, 01:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा रखा है. और ये बात हम फिल्म की रिलीज़ के चार हफ्ते बाद भी लिख रहे हैं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने पहले ही हफ्ते में इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. अब ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म को भी पछाड़ दिया है. 14 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में उतरी Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म Chhaava ने 807 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस साल आई कोई दूसरी फिल्म इसे छू भी नहीं सकी थी. फिर ‘कांतारा चैप्टर 1’ आई और पूरा गेम बदल दिया. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनियाभर से 818 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

‘कांतारा चैप्टर 1’ जब रिलीज़ हुई थी, तब शुरुआती कुछ दिन कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा कन्नड़ा वर्ज़न से आ रहा था. फिर हिन्दी ऑडियंस ने कैच अप करना शुरू किया. फिल्म हिन्दी मार्केट में पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए बनाने लगी. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का हिन्दी वर्ज़न 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुका है. हिन्दी फिल्मों के लिहाज से ये इस साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इससे ऊपर सिर्फ दो नाम हैं – ‘सैयारा’ और ‘छावा’. ओरिजनली एक कन्नड़ा फिल्म होने के बावजूद फिल्म का हिन्दी डब वर्ज़न इतनी तगड़ी कमाई कर रहा है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ अक्टूबर के शुरुआत में रिलीज़ हुई थी. ऐसा नहीं है कि पूरे महीने कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं उतरी और ‘कांतारा चैप्टर 1’ के सामने कोई कॉम्पीटिशन नहीं था. दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज़ हुई थीं. ये दोनों फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं, मगर ये ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार को धीमा नहीं कर सकीं. बता दें कि ‘थामा’ ने छह दिन में करीब 91 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने करीब 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने के कगार पर है.

बाकी ‘कांतारा चैप्टर 1’ की बात करें तो फिल्म के अंत में चैप्टर 2 को भी टीज़ किया गया था. फिल्म की जैसी कमाई हो रही है, उसे देखकर लग रहा है कि इस यूनिवर्स की शाखाएं अभी और बढ़ेंगी. ऋषभ शेट्टी फिलहाल ‘जय हनुमान’ पर काम कर रहे हैं. उससे फारिग होने के बाद वो ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ पर काम शुरू करेंगे. इन दोनों फिल्मों पर अपनी कमिटमेंट पूरी करने के बाद वो ‘कांतारा चैप्टर 2’ शुरू कर सकते हैं.                            

वीडियो: ‘कांतारा चैप्टर वन’ ने रचा इतिहास- बाहुबली, दंगल और एंडगेम को पछाड़ बनी नई बॉक्स ऑफिस सम्राट!

Advertisement

Advertisement

()