The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana: IMAX 2026 release slate does not have this Ranbir Kapoor led film listed in 2026 release

कहानी में ट्विस्ट, अगली दिवाली पर रिलीज़ नहीं होगी रणबीर की 'रामायण'?

कुछ ऐसा हुआ है कि 'रामायण' की रिलीज़ डेट को लेकर जनता असमंजस में पड़ गई है.

Advertisement
Ramayana, Ramayana AI
'रामायण' के बारे में मेकर्स ने कहा है कि वो इसे दिवाली 2026 पर रिलीज़ करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
30 अक्तूबर 2025 (Published: 07:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की Ramayana की रिलीज़ डेट को लेकर पब्लिक असमंजस में क्यों है? Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 की OTT Deal कितने में हुई? Sooraj Barjatya की फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?  सिनेमा से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# दिवाली 2026 पर रिलीज़ नहीं होगी 'रामायण'?

IMAX की 2026 की रिलीज़ स्लेट X पर पोस्ट की गई है. क्रिस्टोफ़र नोलन की 'दी ओडिसी', क्रिश्चन बेल की 'दी ब्राइड', और 'एवेंजर्स' सहित कई फिल्में इस लिस्ट मे हैं. मगर 'रामायण' का नाम इसमें नहीं है. 'रामायण' भी IMAX में शूट हुई है. दिवाली 2026 यानी 8 नवंबर के आसपास इसे रिलीज़ होना है. मगर इस लिस्ट में 'रामायण' का नाम मिसिंग होने से फैन्स हैरान हैं. पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग सवाल पूछ रहे हैं. एक और फिल्म जो इस स्लेट में नहीं है, वो है 'स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे'. ये फिल्म इस लिस्ट में इसलिए नहीं है, क्योंकि 'दी ओडिसी' ने 17 जुलाई से 14 अगस्त तक सारी IMAX स्क्रीन्स बुक कर ली हैं. 'स्पाइडर मैन' 31 जुलाई को रिलीज़ होनी है, इसलिए वो इस लिस्ट में नहीं है. मगर 'रामायण' जो 8 नवंबर को आनी है, उसके आसपास कोई फिल्म नहीं है. ऐसे में कयासों के दौर चल पड़े हैं कि क्या 'रामायण' दिवाली 2026 पर नहीं आएगी? या फिर IMAX फॉर्मैट में रिलीज़ नहीं होगी.

ramayana
IMAX की 2026 रिलीज़ स्लेट में रामायण कहीं नहीं है. जबकि ‘रामायण’ भी IMAX पर शूट हुई है. 

# 'टैंगल्ड' में होंगी लीसा या सिडनी स्वीनी होंगी लीड

एनिमेशन शो 'टैंगल्ड' पर लाइव एक्शन फिल्म बन रही है. स्कारलेट जोहान्सन इसमें मदर गॉथेल के रोल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में रैपन्जे़ल के कैरेक्टर के लिए 'ब्लैकपिंक' फेम एक्टर लीसा के नाम पर चर्चा चल रही है. हालांकि सिडनी स्वीनी भी इस रोल के मज़बूत दावेदारों में शामिल हैं.

# "बेहतर होगा कि 'रामायण' में राम बना एक्टर खुद को बदले"

नमित मल्होत्रा और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव का लेटेस्ट पॉडकास्ट चर्चा में है. नमित मल्होत्रा ने सद्गुरु से 'रामायण' से जुड़े सवाल भी पूछे. और फिल्म को लेकर अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में भी बताया. राम का पात्र निभा रहे एक्टर के लिए सद्गुरु ने कहा, "ये एक मौका है एक्टर के लिए कि वो राम का पात्र कर रहे हैं. उनके लिए बेहतर होगा कि वो खुद को बदल लें. अभी नहीं बदलेंगे, तो कब बदलेंगे? हालांकि मैं  मानता हूं कि अनरियलिस्टिक उम्मीदें भी की जाएंगी. तेलुगु सिनेमा के बड़े एक्टर हुए हैं NT रामा राव. लोगों ने उन्हें कृष्ण की तरह पूजा, क्योंकि 15-16 फिल्मों में वो कृष्ण बने थे. इसके बाद वो चुनाव भी जीत गए. आज के दौर में ऐसा तो नहीं होगा, मगर प्रेशर रहेगा. अगर आप राम का पात्र कर रहे हैं, तो असल जिंदगी में भी मैं आपसे विनम्रता की उम्मीद रखूंगा. कुछ अनुचित करते देखूंगा तो मुझे दुख होगा, क्योंकि मैंने राम की जगह आपका चेहरा देखा है. हालांकि ऐसी उम्मीद रखना ठीक नहीं है. जब 'रामायण' सीरियल आता था, तो सड़कें सूनी हो जाती थीं. ये असर है हमारी कहानियों में. मगर अब इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती."

# एमेज़ॉन प्राइम ने 110 करोड़ में ख़रीदे 'कांतारा 2' के राइट्स 

'कांतारा चैप्टर वन' हिंदी के सिवाय चार भाषाओं में OTT पर आ रही है. 31 अक्टूबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर होगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेकर्स नेटफ्लिक्स को इसके राइट्स बेचना चाहते थे. नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ की डील रखी थी. मगर एमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने 10 करोड़ रुपये ज्यादा ऑफर किए और डील उन्हें मिल गई. ये किसी भी कन्नड़ा फिल्म की सेकेंड बिगेस्ट डील है. इससे पहले KGF 2 के OTT राइट्स 300 करोड़ में बिके थे.  

# 'महाकाली' में भूमि शेट्टी होंगी लीड, फर्स्ट लुक आउट

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म 'महाकाली' में भूमि शेट्टी लीड रोल में हैं. मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक रिवील किया है. फिल्म की 50 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है. अक्षय खन्ना इस फिल्म में असुर गुरु शुक्राचार्य का पात्र कर रहे हैं. पूजा कोल्लुरू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 1 नवंबर को होगा सूरज बड़जात्या की फिल्म का मुहूर्त

सूरज बड़जात्या की अगली फैमिली एंटरटेनर फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी. सेट पर पर मुहूर्त पूजा के बाद आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ पहला शॉट देंगे. राजश्री प्रोडक्शंस की इस फिल्म में अनुपम खेर, सीमा पाहवा और सुप्रिया पाठक भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. 

वीडियो: ‘रामायण’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- "ये सिर्फ मायथोलॉजी नहीं, हमारी हिस्ट्री है!"

Advertisement

Advertisement

()