The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana Box Office prediction: Ranbir Kapoor To break Salman Khan, Aamir Khan & Shah Rukh Khan films records

शाहरुख, सलमान, आमिर के सारे मुगालते दूर कर देंगे रणबीर कपूर!

बॉक्स ऑफिस पर तीनों खान्स के दबदबे को है रणबीर कपूर से ख़तरा?

Advertisement
Ranbir Kapoor, Aamir Khan, Salman Khan, Shahrukh Khan
अगले पांच साल में रणबीर कपूर 'रामायण', 'लव एंड वॉर', 'एनिमल पार्क' और 'रामायण 2' जैसी बड़ी फिल्मों में दिखलाई पड़ेंगे.
pic
अंकिता जोशी
23 अक्तूबर 2025 (Published: 08:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Ranbir Kapoor की Ramayana बॉक्स ऑफिस पर Shahrukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan का दबदबा ख़त्म कर देगी? Prabhas की war film Thamma के बाद Varun Dhawan Bhediya 2 के लिए मेकर्स पर दबाव क्यों बना रहे हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# तीनों खान्स का दबदबा खत्म कर देगी रणबीर की 'रामायण'

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की दिवाली सुपरस्टार्स के नाम होती है. सलमान, शाहरुख और आमिर की फिल्में दिवाली की अब तक की टॉप ग्रॉसर्स रही हैं. पहले नंबर पर है सलमान खान की 'टाइगर 3'. दूसरे पायदान पर है आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'. और तीसरे नंबर पर है शाहरुख खान स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर'. तीनों खान्स के इस दबदबे को रणबीर कपूर से ख़तरा है. अगली दिवाली 'रामायण' रिलीज़ होगी. और इस जिस स्केल पर ये फिल्म बन रही है. जैसा इसका बज़ है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इन तीनों में से एक स्पॉट 'रामायण' बड़ी आसानी से ले जाएगी. सैकनिल्क के मुताबिक़ 'टाइगर 3' ने दिवाली के दिन 59.25 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने 52.25 करोड़ कमाए थे. और 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 44.97 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रणबीर कपूर का अगले पांच साल का फिल्म लाइनअप तगड़ा है.  इसमें ‘रामायण’, ‘लव एंड वॉर’, ‘एनिमल पार्क’ और ‘रामायण 2’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. 

# 'अवतार 3' से पहले आएगी 'अवतार 2' पर डॉक्यूमेंट्री

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' की मेकिंग पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है. एक्टर ज़ोई सैल्डाना ने दी हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में इसके रिलीज़ से जुड़ा अपडेट दिया. ज़ोई ने बताया कि ये डॉक्यूमेंट्री 'अवतार 3' से पहले आएगी. 'अवतार 3' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी. यानी संभव है कि मेकिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री नवंबर में रिलीज़ की जाएगी. इसका ट्रेलर भी आ चुका है. ये डॉक्यूमेंट्री जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी.

# "थामा के बाद वरुण हम पर भेड़िया 2 के लिए दबाव बना रहे"

हालिया रिलीज़्ड फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की 'भेड़िया' वाला सीन चर्चा में है. भेड़िए को फिल्म में आयुष्मान खुराना के किरदार से काफी बड़ा और खूंखार दिखाया गया है. जबकि 'स्त्री 2' में जो कैमियो था, वो इतना भव्य नहीं था. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के मेंटॉर अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा, "थामा में भेड़िए को खूंखार दिखाने के पीछे बड़ी वजह है. 'भेड़िया' की कहानी जंगल को बचाने के बारे में थी. इसलिए वहां 'भेड़िया' बाकी जानवरों की तरह था. मगर अब हमारा यूनिवर्स बड़ा हो रहा है. उसे और पावरफुल दिखाना है." अमर कौशिक ने मुस्कराते हुए कहा, "वरुण धवन हम पर 'भेड़िया 2' जल्दी बनाने का प्रेशर डाल रहे हैं. इसीलिए ये कैमियो ग्रैंड रखा गया."

# प्रभास की वॉर फिल्म का फर्स्ट लुक-टाइटल आउट

प्रभास के जन्मदिन पर आज उनकी अपकमिंग वॉर फिल्म का पोस्टर और टाइटल रिवील किया गया. टाइटल है 'फौज़ी'. फौजी नहीं 'फौज़ी'. बस नुक्ता नया है. बाकी फौजी तो इसे पहले से ही कहा जा रहा था. पोस्टर में प्रभास का क्लोज़अप है. ब्रिटेन का झंडा जलता नज़र आ रहा है. साथ में लिखा है 'अ बटालियन हू फाइट्स अलोन'. ये सभी बातें फिल्म के तार किसी फौजी, किसी फ्रीडम फाइटर से जोड़ती हैं. मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और अनुपम खेर भी इस फिल्म में नज़र आएंगे. इसे हनु राघवपुड़ी ने डायरेक्ट किया है. 'फौज़ी' 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में लगेगी.

# 'सुपर कमांडो ध्रुव' पर फिल्म बनाएंगे आर्यन खान?

आर्यन खान के अगले वेंचर के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है. रेडिट के एक चर्चित बॉलीवुड हैंडल के मुताबिक़ आर्यन राज कॉमिक्स के साथ कोलैब करने वाले हैं. डील पक्की हो गई है. जल्द ही आर्यन राज कॉमिक्स के सुपरहीरो ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ पर फिल्म बनाएंगे. इस पोस्ट के मुताबिक़ लक्ष्य लालवानी ही इसमें भी लीड होंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राज कॉमिक्स के क्रिएटर मनोज गुप्ता ने कन्फर्म किया कि उन्होंने कई फिल्मों की डील साइन की है. मगर उन्होंने आर्यन के इससे जुड़े होने के मसले पर कमेंट नहीं किया.

# 'होमबाउंड' से होगी धर्मशाला फिल्म फेस्ट की शुरुआत

धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) के 14वें एडिशन की घोषणा हो चुकी है. ये 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी. नीरज घेवान की 'होमबाउंड' से इसकी ओपनिंग की जाएगी. इस फेस्ट में रोहन कनावड़े की सबर बोंडा की स्क्रीनिंग भी की जाएगी. हम याद दिला दें, कि 'होमबाउंड' ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर सिलेक्ट हो चुकी है. 

वीडियो: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी हॉलीवुड स्केल पर, गॉडजिला-वेनम VFX आर्टिस्ट और ओपनहाइमर प्रोड्यूसर जुड़े

Advertisement

Advertisement

()