The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana: Amitabh Bachchan will narrate the story, will give Voice to Jatayu

रणबीर कपूर की 'रामायण' में हुई अमिताभ बच्चन की धुआंधार एंट्री!

'रामायण' के मेकर्स चाहते हैं कि अमिताभ फिल्म के सूत्रधार बनें. नितेश तिवारी उनके जवाब के इंतज़ार में हैं.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Amitabh Bachchan In Ramayana
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' से अमिताभ बच्चन के जुड़ने की ख़बरें हैं.
pic
अंकिता जोशी
20 अगस्त 2025 (Updated: 20 अगस्त 2025, 06:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana में Amitabh Bachchaan से किस तरह जुड़ने जा रहे हैं? Shahrukh Khan ने Bads Of Bollywood पर क्या अपडेट दिया है? Atlee की फिल्म Deepika Padukone का लुक कैसा होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# जटायु की आवाज़ बनकर 'रामायण' नरेट करेंगे अमिताभ?

रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज़ से होगी. मिड-डे की ख़बर के मुताबिक अमिताभ फिल्म में जटायु के पात्र को आवाज़ देंगे, और सूत्रधार की तरह फिल्म नरेट भी करेंगे. हालांकि फिलहाल मेकर्स और अमिताभ के बीच चर्चा चल रही है. ऑफिशियल कन्फर्मेशन अब तक नहीं आया है.

# 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला पोस्टर आया

आर्यन खान के शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवड' का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ है. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्टर लॉन्च किया. लिखा,

"पर्दा गिरने का इंतज़ार कर रहे हो? ये शो पर्दा फाड़ के आ रहा है."

पोस्टर में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, राघव जुयाल और लक्ष्य सहित आठ एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. 20 अगस्त की शाम तक इसका प्रिव्यू रिलीज़ भी आ जाएगा.

# जैक स्नाइडर इसी महीने शुरू करेंगे अपनी वॉर फिल्म

ज़ैक स्नाइडर ने 20 साल पहले एक वॉर फिल्म पर काम शुरू किया था. टाइटल है 'दी लास्ट फोटोग्राफ'. मगर फिल्म बन नहीं सकी. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक अगस्त के अंत में स्नाइडर इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. ये एक इंडी फिल्म होगी, जिसमें स्टुअर्ट मार्टिन और फ्रा फी लीड रोल करेंगे.

# एटली की फिल्म में वॉरियर लुक में दिखेंगी दीपिका

दीपिका पादुकोण ने एटली की फिल्म AA22xA6 की तैयारी शुरू कर दी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक  इसकी शूटिंग नवंबर से शुरू होगी. इसमें दीपिका वॉरियर लुक में नज़र आएंगी. फिल्म की क्रिएटिव टीम ने उनके लिए खास हथियार भी डिज़ाइन किया है. फिल्म को 800 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है.

# 'चिरंजीवी हनुमान' की घोषणा पर भड़के अनुराग कश्यप

एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट की AI जनरेटेड फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान: दी एटर्नल' 19 अगस्त को अनाउंस हुई. घोषणा होते ही अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर तीखे शब्दों में पोस्ट लिख डाली. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल विजय सुब्रमण्यम को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा,

"बधाई हो विजय सुब्रमण्यम. ये है वो शख्स जो 'लाइफ एट कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क' का प्रमुख है. जो आर्टिस्ट्स, राइटर्स, डायरेक्टर्स को रिप्रेज़ेंट करता है, वो अब AI फिल्म प्रोड्यूस कर रहा है. क्रिएटर्स के हकों का कितना ख़याल रखा आपने! अंतत: ये सभी एजेंसीज़ पैसा बनाने में लगी हुई हैं. बहुत बढिया विजय सुब्रमण्यम. शर्मनाक कहना काफ़ी नहीं होगा. तुम्हें गटर में होना चाहिए."

# 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी 'तेहरान'

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त को ZEE 5 पर रिलीज़ हुई. डिजिटल रोलआउट स्ट्रेटजी के तहत 26 अगस्त से ये नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी. ईरान, इज़रायल और भारत के बीच आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: रणबीर कपूर स्टारर रामायण में होगा यश का 15 मिनट का कैमियो, करेंगे रावण का रोल

Advertisement