The Lallantop
Advertisement

'डंकी' की नाकामयाबी पर बोले हीरानी, "आज भी वजह ढूंढने की कोशिश करता हूं"

Dunki को देखने के बाद जनता का रिव्यू था कि ये Shah Rukh Khan और Rajkumar Hirani के करियर के सबसे कमज़ोर कामों में से एक है.

Advertisement
rajkumar hirani, shah rukh khan, dunki
'डंकी' ने 212 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
pic
यमन
4 फ़रवरी 2025 (Published: 02:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में Shah Rukh Khan के बड़े परदे पर तगड़ा कमबैक किया. Pathaan और Jawan जैसी फिल्में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गईं. उस साल की उनकी आखिरी रिलीज़ थी Dunki. Rajkumar Hirani फिल्म के डायरेक्टर थे. मगर ये बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ‘डंकी’ ने 212 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब हाल ही में हीरानी ने ‘डंकी’ पर बात की. कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ‘डंकी’ बनाते वक्त क्या ऐसा महसूस हो रहा था कि इस फिल्म में कुछ कमी रह गई. हीरानी ने जवाब दिया,     

कोई भी फिल्म बनाने से पहले मैं अभिजात के साथ यही कोशिश करता हूं कि एक अनोखे आइडिया पर काम किया जाए. 'डंकी' के लिए जब मुझे पता चला कि जालंधर, लुधियाना में ऐसी दुनिया है. मैं कोविड के दौरान वहां गया भी. मास्क लगाकर क्लास में बैठ जाता था. तो मैंने देखा कि एक ऐसी दुनिया है जहां लाखों की तादाद में लोग गैर-कानूनी ढंग से विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं. उन क्लासेज़ में बैठो तो दिखता है कि वो दुनिया फनी भी है और दुखद भी. फनी ये है कि जो टीचर पढ़ा रहे हैं उन्हें खुद अंग्रेज़ी नहीं आती. और दुख ये है कि ये लोग अपना जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं. मैंने सोचा कि ये यूनिक दुनिया है, इसकी कहानी बतानी चाहिए. 

अगर हमको उस वक्त लगता कि ये पिछली फिल्मों से अलग है तो हम लिख ही नहीं पाते. आपको अपनी कहानी पर भरोसा करना होता है. फिल्म को लिखने में काफी ऊपर नीचे हुआ. एक पॉइंट के बाद हमको लगा कि इस फिल्म में एंटरटेनमेंट भी है और ये थोड़ी अलग भी है. पर ये जज करना बहुत मुश्किल है कि ये फिल्म कैसी बनेगी, लोगों का फाइनल रिएक्शन क्या होगा. मैं आज भी ऐनलाइज़ नहीं कर सकता कि कौन-सी फिल्म ज़्यादा चलती और कौन-सी कम. हम अपने कारण ढूंढने लगते हैं. हम कहते हैं कि एजुकेशन सिस्टम की कहानी से लोग जुड़ाव महसूस करते हैं, या इमिग्रेशन की कहानी के साथ ऐसा नहीं होता.   

राजकुमार हीरानी पहले भी शाहरुख और ‘डंकी’ को लेकर मीडिया में बात कर चुके हैं. दिसम्बर 2023 में ANI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

शाहरुख इस कहानी से काफी खुश थे. मैं शाहरुख के साथ काफी सालों से काम करना चाहता था. मेरे लिए वो बात पूरी हुई कि हम दोनों ने फाइनली साथ काम किया. बड़ा मज़ा आया बनाने में. वो महान इंसान हैं. सभी पर प्यार बरसाते हैं. उनके साथ हमेशा मज़ा ही आता है. मेरे लिए ऐसा है कि अनोखी कहानी कहनी चाहिए. अच्छा ये एक्शन फिल्म है और ये इतना बिज़नेस कर रही है तो हमें भी यही बनाना चाहिए, तो इसमें हम नया क्या कर रहे हैं. बिज़नेस को कोई प्रेडिक्ट नहीं कर सकता. हमें कहानी अच्छी लगी या नहीं, हम ये कह सकते हैं. बिज़नेस तो हर फिल्म का कुछ नहीं है. ये है कि सालों बाद कौन-सी फिल्म याद रहती है. आपके ज़ेहन में कौन-सी फिल्म घुस जाती है. मुझे नहीं पता कि ‘आनंद’ और ‘प्यासा’ ने कितना बिज़नेस किया था, मैं तो उन फिल्मों को याद करता हूं.

बाकी शाहरुख की बात करें तो वो अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे.         
 

वीडियो: राजकुमार हिरानी ने डंकी के कम कलेक्शन को लेकर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()