The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth–Kamal Haasan Project Faces Setback as Director Sundar C Suddenly Quits the film

रजनीकांत-कमल हासन की फिल्म के लिए मुश्किल से डायरेक्टर मिला था, उसने भी फिल्म छोड़ दी

रजनीकांत और कमल हासन जैसे धुरंधरों की फिल्म कोई डायरेक्टर क्यों छोड़ेगा?

Advertisement
rajinikanth, kamal haasan, sundar c,
सुंदर C को तमिल सिनेमा के सबसे चर्चित कमर्शियल एक्टर्स में से एक माना जाता है.
pic
शुभांजल
13 नवंबर 2025 (Published: 08:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि Kamal Haasan अपने प्रोडक्शन हाउस तले Rajinikanth के साथ एक फिल्म बनाएंगे. हाल ही में उन्होंने ऑफ़िशियली Thalaivar 173 नाम से इस प्रोजेक्ट को अनाउंस भी कर दिया था. मगर इससे पहले कि इस पर काम शुरू होता, डायरेक्टर Sundar C ने खुद को मूवी से अलग कर लिया है.  

kamal haasan
कमल हासन ने हफ़्ते भर पहले इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. 

कमल हासन और रजनीकांत तमिल सिनेमा के दो सबसे बड़े दिग्गज हैं. इसलिए उनकी फिल्म को डायरेक्ट करना किसी भी डायरेक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि होती. मगर विडंबना ये है कि इस प्रोजेक्ट को अनाउंस करने में देरी इसीलिए हुई क्योंकि इसके लिए डायरेक्टर नहीं मिल रहा था. पहले खबरें थीं कि ये फिल्म लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर सकते हैं. मगर किन्हीं वजहों से लोकेश इस फिल्म से नहीं जुड़ सके. बड़ी माथापच्ची के बाद सुंदर सी को ये फिल्म डायरेक्ट करने के लिए चुना गया. मगर उन्होंने भी बिना कारण बताए ये फिल्म छोड़ दी.  

सुंदर चिदंबरम (सुंदर C) के चर्चित कामों में 'अरुणाचलम', 'माधा गज राजा' और 'उल्लाथई अल्लिथा' जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्हें तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर और कमर्शियल डायरेक्टर्स में गिना जाता है. कमल ने औपचारिक रूप से उनके साथ ये फिल्म अनाउंस की थी. मगर सुंदर ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस फिल्म से अलग होने की जानकारी दी. उन्होंने इस स्टेटमेंट में लिखा,

"मैं बड़े भारी दिल से आप सबके साथ एक ज़रूरी खबर शेयर कर रहा हूं. किन्हीं अप्रत्याशित और मुश्किल परिस्थितियों के कारण, मैंने ये कठिन फैसला लिया है कि मैं 'थलैवर 173' जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट से अलग हो रहा हूं. जिस प्रोजेक्ट में महान सुपरस्टार रजनीकांत काम कर रहे हैं और महानायक कमल हासन प्रोड्यूस कर रहे हैं, उससे जुड़ना मेरे लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा था. लेकिन ज़िंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं, जब हमें अपनी मंज़िल से अलग होकर उस रास्ते पर चलना पड़ता है, जो हमारे लिए तय की गई है."

sundar c
सुंदर C का ऑफिशियल स्टेटमेंट.

सुंदर ने रजनीकांत और कमल हासन के साथ अपने पुराने कामों को याद किया. साथ ही ये बताया कि उनके मन में इन दोनों एक्टर्स के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने अपने इस कदम के लिए सभी फैंस से माफ़ी मांगी और कहा,

"अगर इस खबर से उन लोगों को निराशा हुई है, जो इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, तो मैं उनसे तहे दिल से माफ़ी मांगता हूं. मैं वादा करता हूं कि जल्द ही आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. साथ ही आपको ऐसा एंटरटेनमेंट देता रहूंगा, जो आपके चेहरे पर मुस्कान और दिल में जोश बनाए रखे."

‘थलैवर 173’ को कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (RKFI) के बैनर तले बनाया जाएगा. मगर अब तक ये स्पष्ट नहीं कि कमल इस फिल्म से सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं या वो इसमें एक्टिंग भी करेंगे. अगर वो इसमें एक्टिंग करते हैं, तो पिछले 46 सालों में ये पहला मौका होगा, जब रजनी और कमल किसी फुल फ्लेजेड फिल्म के लिए साथ आएंगे. दोनों ने पिछली बार 1979 में आई 'अलाउद्दीनुम अलभुथा विलक्कुम' में काम किया था. इसके बाद दोनों पर्दे पर साथ नहीं दिखे हैं. 'थलैवर 173' से ऐसा मौका ज़रूर आया है. मगर सुंदर C के फिल्म छोड़ने के बाद अब उन्हें नए सिरे से डायरेक्टर की तलाश करनी पड़ेगी. जिसमें समय जाएगा और ये फिल्म और डिले हो जाएगी.  

वीडियो: सेंसर बोर्ड ने रजनीकांत की ‘कुली’ में कट लगाने की बजाय 25 सेकेंड का सीन बढ़ाया

Advertisement

Advertisement

()