The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajeev Masand shares an anecdote about Shahrukh Khan, when he refused to attend his actors roundtable interview

शाहरुख को इंटरव्यू के लिए बुलाया, जवाब मिला- 'मैं वहां बैठकर दूसरे एक्टर्स की तारीफ नहीं करूंगा'

राजीव मसंद देश के सबसे चर्चित फिल्म क्रिटिक हैं. वो सालाना एक्टर्स राउंडटेबल इंटरव्यू करते थे. जब शाहरुख खान को बुलाया, तो ये जवाब मिला.

Advertisement
shahrukh khan, rajeev masand, actors roundtable interview,
एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान. दूसरी तरफ 2017 एक्टर्स राउंडटेबल इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार और इरफान खान के साथ राजीव मसंद.
pic
श्वेतांक
8 जुलाई 2023 (Updated: 8 जुलाई 2023, 06:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajeev Masand  देश के चर्चित फिल्म समीक्षक हुआ करते थे. अब वो Karan Johar की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी Dharma Cornerstone Agency के COO हैं. हाल ही में उन्होंने साथी फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने Shahrukh Khan से जुड़ा एक किस्सा बताया. जब शाहरुख ने उनके इंटरव्यू में आकर दूसरे एक्टर्स की तारीफ करने से मना कर दिया था.

अनुपमा चोपड़ा All About Movies नाम का एक पॉडकास्ट करती हैं. इसके नए एपिसोड पर अनुपमा के साथ राजीव मसंद भी पहुंचे थे. यहां बात हो रही थी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के बीच होने वाले ईगो के टकराव के बारे में. कैसे स्टार्स जल्दी साथ काम करने को तैयार नहीं होते. फिल्म छोड़िए, इंटरव्यू में भी साथ नहीं आना चाहते. अगर आते भी हैं, तो लगातार उनका ईगो मसाज करते रहना पड़ता है.

राजीव मसंद 'एक्टर्स राउंडटेबल इंटरव्यू' नाम का एक सालाना इवेंट करते हैं. ये कॉमन इंटरव्यू होता है. यहां उन सभी एक्टर्स को बुलाया जाता है, जिन्होंने उस साल सबसे अच्छा काम किया. वो लोग गोलमेज पर बैठकर एक-दूसरे के फिल्मों, एक्टिंग प्रोसेस और अन्य मसलों पर बात करते हैं. एक्ट्रेस लोगों के लिए भी ठीक ऐसा सेग्मेंट होता है. उसमें सिर्फ हीरोइनें हिस्सा लेती हैं. ऐसा ही एक सेग्मेंट डायरेक्टर्स के लिए भी होता है. 

खै़र, इस पॉडकास्ट पर राजीव और अनुपमा इस मसले पर बात कर रहे थे कि आज कल एक्टर्स को साथ लाकर इंटरव्यू करना कितना जटिल काम हो गया है. यहीं राजीव ने एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें ऐसे राउंडटेबल इंटरव्यू के लिए शाहरुख खान को बुलाया. शाहरुख ने उसके लिए फटाक से मना कर दिया. बकौल राजीव, शाहरुख ने उनसे कहा-  

“मुझे एक्ट्रेस लोगों की राउंडटेबल पर बुलाइए. मैं आकर उन महिलाओं के साथ बैठूंगा. मैं इंटरव्यू में बैठकर दूसरे लड़कों (एक्टर्स) की तारीफ नहीं करने वाला.”

इस किस्से की मदद से राजीव ये साबित करना चाहते थे कि एक्टर्स के बीच अना वाकई बड़ा मसला है. उन्होंने इसी इंटरव्यू एक दूसरे स्टार से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. मगर उन्होंने नाम नहीं लिया. राजीव ने कहा-

"एक बार एक बड़े स्टार ने मुझसे कहा, 'अगर ये (X) एक्टर वहां होगा, तो मैं नहीं आऊंगा'. जबकि जिस एक्टर की बात वो कर रहे थे, वो बिल्कुल उस इंटरव्यू में बैठने के काबिल था. वो नौजवान था. नया एक्टर था. अब मुझे ये नहीं पता कि ये मांग उस स्टार की थी, या उसकी पब्लिसिस्ट (पीआर टीम) ऐसा चाहती थीं. क्योंकि कई बार वो लोग भी इसमें ज़्यादा इनवॉल्व हो जाते हैं. बॉसी बर्ताव करने लगते हैं. ऐसे में वो मौका मेरे लिए बड़ा ऑकवर्ड हो गया था. मैंने कहा कि अब तो मैं बुला चुका हूं, उसे मना तो नहीं करूंगा. क्योंकि वो एक्टर उस इंटरव्यू में होना डिज़र्व करता है. ठीक है. आप मत आइए. मैं आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता."  

राजीव ने भले फिल्म समीक्षा से दूरी कर ली हो, मगर वो एक्टर्स राउंडटेबल अभी भी करते हैं. इन इंटरव्यूज़ में आपको एक्टर्स के काम करने के प्रोसेस के साथ-साथ उनके सोचने और समझने के तरीके के बारे में भी पता चलता है. अलग-अलग सालों में राजीव के राउंडटेबल इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से लेकर इरफान खान, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, रणबीर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत समेत तमाम एक्टर्स हिस्सा ले चुके हैं. ऐसे राउंडटेबल इंटरव्यूज़ बारद्वाज रंगन और अनुपमा चोपड़ा भी करती हैं.        

वीडियो: शाहरुख खान ने बताया, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने के लिए वो रिश्वत देने को तैयार थे

Advertisement

Advertisement

()