The Lallantop
Advertisement

एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन में आने पर आर्यन खान बोले- "पापा जहां पहुंच गए, उधर पहुंचने में..."

रजत बेदी ने बताया, आर्यन खान ने कहा कि एक्टिंग के बारे में थोड़े समय बाद सोचेंगे.

Advertisement
shah rukh khan , aryan khan
आर्यन खान नहीं चाहते कि एक्टिंग के मामले में उनकी तुलना उनके पिता शाहरुख खान से हो.
pic
अंकिता जोशी
23 अक्तूबर 2025 (Published: 06:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan ने Bads of Bollywood से तगड़ा डेब्यू किया. मगर पब्लिक उन्हें अब भी डायरेक्शन की बजाय एक्टिंग करते देखना चाहती है. हाल ही में इस बारे में एक्टर Rajat Bedi ने बात की. उन्होंने बताया कि एक्टिंग को लेकर उनकी आर्यन से क्या बातें हुईं.    

रजत बेदी ने ‘बैड्स’ में जरज सक्सेना नाम के एक्टर का रोल किया था. ये उनका कमबैक रोल था, जिसके लिए उनकी तारीफ हुई. कास्टिंग से पहले जब रजत को मालूम पड़ा कि आर्यन खान एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं, तो वो काफी हैरान हुए थे. इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के सिनेमा पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में रजत ने बताया,

“पहले दिन में ही उसने मुझे कह दिया, ‘सर मैंने कुछ लिखा है और मैं कुछ चीज़ डायरेक्ट करने जा रहा हूं'. मैंने बोला, ‘तू डायरेक्ट करने जा रहा है?’ मैंने बोला, बेटा पूरी दुनिया वेट कर रही है, तू कैमरा के आगे कब आएगा, और तू ये क्या कह रहा है? वो बोला, ‘नहीं सर, पापा जहां पहुंच चुके हैं उधर पहुंचने में, कम्पैरिज़न और ये सारी चीज़ें हैं. पर अभी नहीं, मैं थोड़े वक्त के बाद सोचूंगा अगर एक्टर बनना है.” 

पिछले साल जब आर्यन की सीरीज़ अनाउंस हुई, तो लोगों को लगा कि वो एक्टिंग करेंगे. फिर पता चला कि वो सिर्फ डायरेक्टर हैं. हालांकि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले प्रोमो में आर्यन और शाहरुख साथ नज़र आए. इस प्रोमो में दोनों एक्टिंग कर रहे थे. आर्यन, डायरेक्टर होने की एक्टिंग कर रहे थे. प्रोमो में उनका काम लोगों को काफी पसंद आया. कई लोगों ने उनकी एक्टिंग को बाकी स्टार किड्स से बेहतर बताया. 

वहीं, सीरीज़ के कई एक्टर्स ने भी उनकी एक्टिंग की तारीफ की. शो में करिश्मा तलवार का रोल करने वाली सहर बामबा ने बताया कि वो बेसब्री से आर्यन के एक्टिंग डेब्यू का इंतज़ार कर रही हैं. शो के लीड एक्टर लक्ष्य पिछले दिनों राज शमानी के पॉडकास्ट पर नज़र आए. आर्यन की फिल्ममेकिंग की तारीफ करते हुए लक्ष्य ने कहा, 

“आर्यन बहुत मज़ाकिया और मस्तीखोर है. वो ऐसा लड़का है, जिससे सब लड़के दोस्ती करना चाहें. वो अक्सर हमें सीन्स करने के तरीके एक्ट करके दिखाता था. यहां तक की लड़कियों वाले पार्ट को भी खुद एक्ट करके दिखाता था. वो काफी अच्छा एक्टर है.” 

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद आर्यन क्या करेंगे, सबकी नज़रें फिलहाल इस पर टिकी हुई हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो एक सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. खबरे हैं कि वो राज कॉमिक्स के कैरेक्टर ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ पर फिल्म बनाने वाले हैं. हालांकि, अब तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है. 


 ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है


वीडियो: म्याऊं: आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मेड के सीन से क्यों चौक गए दर्शक?

Advertisement

Advertisement

()