The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajat Bedi Comeback Could Have Happened Before Bads of Bollywood, But Salman Khan Reportedly Got in the Way

सलमान खान ने अडंगा डाल दिया वरना 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से पहले ही रजत बेदी का कमबैक हो जाता

सलमान ने रजत बेदी का कमबैक कराने का वादा किया था. मगर सलमान ऐसा नहीं कर पाए, इस बात से रजत बेदी खुश ही होंगे.

Advertisement
salman khan, radhe, rajat bedi,
रजत बेदी ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से कमबैक किया था.
pic
शुभांजल
9 अक्तूबर 2025 (Published: 03:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajat Bedi ने Aryan Khan की सीरीज़ The Bads of Bollywood से कमबैक किया. मगर Salman Khan ने उन्हें इससे 5 साल पहले कमबैक कराने का वादा किया था. हालांकि जिस फिल्म से वो वापसी करने वाले थे, ऐन मौके पर उन्हें उससे बाहर कर दिया गया. और ये करने वाले भी खुद सलमान खान ही हैं. हालांकि ये चीज़ जैसे मटीरियलाइज़ हुई, उससे रजत बेदी खुश ही होंगे.    

इन दिनों इंटरनेट पर रजत बेदी का एक पुरानी वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में रजत बताते हैं कि वो 'राधे' फिल्म से फिल्मों में वापसी करने वाले थे. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि उन्हें रणदीप हुड्डा के साथ दिखने वाले विलन्स में से एक का रोल ऑफर हुआ था. मगर तभी सलमान ने इसमें अड़ंगा डाल दिया, जिससे उनका कमबैक एक बार फिर टल गया. रजत इस बारे में बात करते हुए कहते हैं,  

"मैंने राधे फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया. मुझे मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया कि आप सिलेक्ट हो गए हैं राधे के लिए. मैं बहुत खुशी-खुशी उनके राइटर आलोक जी से मिला. उन्होंने भी मुझसे कहा कि यार रजत, ये बहुत बढ़िया कमबैक रहेगा बॉलीवुड के लिए. अब तक मैंने बॉलीवुड की किसी दूसरी फिल्म को हाथ नहीं लगाया था. इसलिए मुझे लगा कि मैं राधे से अपनी वापसी कर पाऊंगा. बहुत बढ़िया प्रोजेक्ट है. खासकर भाई (सलमान) के साथ काम करने की तो सबकी इच्छा है."

सलमान की बात करते हुए रजत आगे कहते हैं,

"सलमान भाई से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं. सलीम साहब और मेरे पिता राजेन्द्र बेदी बहुत करीब थे. तो उनके साथ काम करने का एक मौका मिल जाए, वही बहुत है मेरे लिए. मैं तो बड़ा एक्साइटेड था. लेकिन भाई को जब पता लगा कि रजत वो रोल करने वाला है, तब उन्होंने मुझसे कहा कि रजत, तू वेट कर थोड़ा-सा. मैं तुझे ऐसी कमबैक मूवी देना चाहता हूं, जो राधे से कहीं बेहतर होगी."

ये कहकर सलमान ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया. ऐसा करने से पहले उन्होंने जो कहा, उसके बारे में बताते हुए रजत कहते हैं,

"उन्होंने मुझे कहा तो मैं चुप रह गया. ये सोचकर कि कोई बात नहीं. उन्होंने कहा कि रजत तेरी हाइट, बॉडी और पर्सनैलिटी बहुत अच्छी है. तूने खुद को बहुत अच्छा मेंटेन किया है. तू वेट कर. मैं जल्द तुझे बहुत एक बड़ा कमबैक दिलवाऊंगा. तो मैंने कहा-'ओके भाई'. भाई को भला कौन मना कर सकता है!"

हालांकि सलमान की ये सलाह रजत के लिए फायदेमंद ही रही. क्योंकि ‘राधे’ लॉकडाउन के दौरान थिएटर्स में रिलीज़ नहीं हो सकी. इसे ज़ी5 पर Pay per View मॉडल के साथ रिलीज़ किया गया. मगर रिलीज़ के बाद इसे सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्मों में गिना गया. इसके बाद रजत को आर्यन खान ने अपनी वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ऑफर की. इस शो में उनके किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है.

वीडियो: रजत बेदी की कार से टकराए घायल राजेश की मौत, पुलिस अब क्या करेगी?

Advertisement

Advertisement

()