The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas To Go Nude In Sandeep Reddy Vanga film Spirit? Audio Teaser Sparks Rumours

'स्पिरिट' में न्यूड सीन देंगे प्रभास! पब्लिक बोली- "अपने हर हीरो को नंगा करते है वांगा"

'स्पिरिट' के ऑडियो टीज़र के एक डायलॉग से छिड़ी बहस, लोगों को 'एनिमल' का न्यूड सीन याद आ गया.

Advertisement
Prabhas, Spirit AI
9 जनवरी को 'दी राजा साब' रिलीज़ होने के बाद प्रभास 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
29 अक्तूबर 2025 (Published: 08:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Prabhas Sandeep Reddy Vanga की Spirit में Nude Scene देने वाले हैं? Salman Khan की Battle of Galwan और Ranbir Kapoor की Ramayana में कॉमन लिंक क्या है? Sunny Deol की Jaat 2 पर क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'स्पिरिट' में होगा प्रभास का न्यूड सीन!

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' लगातार चर्चा में है. 23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म का ऑडियो टीज़र रिलीज़ हुआ. इसमें प्रकाश राज जो 'स्पिरिट' में जेलर के किरदार में हैं, वो कह रहे हैं, "इसके सारे कपड़े उतारो, और भेजो इसको मेडिकल टेस्ट के लिए." फिल्म में ये ऑर्डर वो प्रभास के कैरेक्टर के लिए ही दे रहे हैं. यही डायलॉग सोशल मीडिया पर नई बहस का मुद्दा बन गया है. संदीप रेड्डी की स्टाइल ऑफ फिल्ममेकिंग को देखते हुए लोग आश्वस्त हैं कि इस सीन में प्रभास न्यूड शॉट देंगे. कुछ महीनों पहले ग्रेट आंध्रा की एक रिपोर्ट ने भी दावा किया था कि 'स्पिरिट' में प्रभास का न्यूड सीन होगा. फिल्म के टीज़र ने इस बात को और मज़बूती दी है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर भी बंगले के लॉन में बगैर कपड़ों के टहलते दिखे थे. इंटरनेट पर ये हॉट टॉपिक बना हुआ है. रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

"अरे वांगा का स्टाइल है ये. वो अपने हर हीरो को नंगा करते हैं. 'एनिमल' में रणबीर को भी किया था. चलो कुछ तो बदल रहा है. बॉलीवुड तो फीमेल ऑब्जेक्टिफिकेशन से आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है. Keep Up The Spirit."

एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

"न्यूड है तो वल्गर ही होगा, ये ज़रूरी तो नहीं. 'शिंडलर्स लिस्ट' नहीं देखी क्या? हज़ारों लोगों को नंगा करके गैस के चेम्बरों में भर कर मारा गया था. सीन की डिमांड हो तो सब जस्टिफाइड है."

# 'मायामी वाइस' में ऑस्टिन बटलर बनेंगे डिटेक्टिव

एंथनी यर्कोविच की 1984 की हिट सीरीज़ 'मायामी वाइस' पर फिल्म बन रही है. इसे जोसफ़ कोसिंस्की बना रहे हैं. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक़ ऑस्टिन बटलर इसमें डिटेक्टिव जेम्स क्रॉकेट उर्फ सॉनी का किरदार निभाएंगे. माइकल बी. जॉर्डन उनके जोड़ीदार रिको के रोल में कास्ट किए गए हैं. ये फिल्म 6 अगस्त, 2027 को रिलीज़ होगी.

# 'भेड़िया' के सीक्वल में वापसी करेंगी कृति सैनन?

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स 'भेड़िया 2' प्लान कर रहा है. इसी यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'थामा' के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने इस बारे में नया अपडेट दिया है. मिड-डे से बातचीत में उन्होंने हिंट दिया है कि 'भेड़िया' के सीक्वल में कृति सैनन वापसी कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "अमर कौशिक ने 'भेड़िया' में कृति के कैरेक्टर डॉ. अनिका को पहाड़ी से नीचे गिरते दिखाया है. मगर वो गिरी या नहीं, ये नहीं दिखाया. कल्पना कीजिए कि डॉ. अनिका लौटेंगी या नहीं. यू नेवर नो."

# हुमा की 'महारानी 4' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 7 नवंबर को

हुमा क़ुरैशी स्टारर वेब सीरीज़ 'महारानी 4' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में हुमा का किरदार रानी भारती पहले से भी ज़बर्दस्त अंदाज़ में नज़र आ रहा है. इस सीज़न में राजेश्वरी सचदेव, विपिन शर्मा और दर्शील सफ़ारी भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. पुनीत प्रकाश के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज़ 7 नवंबर को सोनी लिव पर प्रीमियर होगी.

# 'रामायण' वाले बनाएंगे सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान'!

'बैटल ऑफ गलवान' सलमान खान के करियर के लिए बेहद ज़रूरी फिल्म है. वो और मेकर्स इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. लेटेस्ट रिपोर्ट है कि 'बैटल ऑफ गलवान' के VFX वही कंपनी बना रही है, जो 'रामायण' को प्रोड्यूस करने के साथ उसके स्पेशल इफेक्ट्स तैयार कर रही है. दरअसल एक फोटो इंटरनेट पर वायरल है. इसमें SKF लिखा आई कार्ड गले में डाले एक शख्स दिखाई दे रहा है. SKF यानी सलमान खान फिल्म्स, जो  ‘बैटल ऑफ गलवान’ प्रोड्यूस कर रही है. इस शख्स के सामने प्राइम फोकस स्टूडियोज़ का दफ्तर नज़र आ रहा है. ये 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की कंपनी है. बस यहीं से ये चर्चा चल पड़ी है कि 'रामायण' के मेकर्स ही 'बैटल ऑफ गलवान' के VFX तैयार कर रहे हैं. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

# राजकुमार संतोषी बनाएंगे सनी देओल की 'जाट 2'?

सनी देओल स्टारर 'जाट' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे. हालांकि अभी चर्चाओं का दौर चल रहा है. संतोषी ही सनी देओल की ' लाहौर 1947' भी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है. इससे पहले सनी और राजकुमार संतोषी 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं.

वीडियो: प्रभास की 'स्पिरिट' टीज़र: यूज़र्स ने कहा, "एनिमल की सस्ती कॉपी, डबिंग से हुई निराशा!"

Advertisement

Advertisement

()