'बाहुबली: द एपिक' ने अमेरिका में बलवा उठाया, अडवांस बुकिंग में कर रही छप्परफाड़ कमाई
इंडिया में फिल्म की अडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई. मगर अमेरिका में 'बाहुबली- द एपिक' ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया.

Prabhas और SS Rajamouli की Baahubali: The Epic advance booking में क्या कमाल कर रही है? Shefali Shah स्टारर Delhi crime 3 कब रिलीज़ होगी? Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar का ट्रेलर कब आएगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए कॉल करें:
# 'बाहुबली' एडवांस बुकिंग में कर रही छप्परफाड़ कमाई
'बाहुबली: द एपिक' को रिलीज़ होने में अभी दो हफ्ते बाकी हैं. मगर इसका जुनून फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. एडवांस बुकिंग में हो रही कमाई इसकी गवाही दे रही है. भारत में तो इसकी एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. मगर अमेरिका में महज़ दो दिनों में इसने ज़बर्दस्त कमाई कर डाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ पहले दिन के लिए इसके एक लाख डॉलर्स यानी तकरीबन 88 लाख रुपये के टिकट बिक चुके हैं. यूएस में जिस रफ्तार से ये भाग रही है. उसे देखते हुए लग रहा है कि ये री-रिलीज्ड फिल्मों के ही नहीं, बल्कि एक बार रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देगी. 'बाहुबली: द एपिक' की सेंसर सर्टिफिकेशन प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है. और रनटाइम है तीन घंटे 44 मिनट. 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'दी जेटसन्स' पर बन रही फिल्म में होंगे जिम कैरी?
कार्टून नेटवर्क की सीरीज़ 'दी जेटसन्स' पर लाइव एक्शन फिल्म बनने जा रही है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें जिम कैरी, जॉर्ज जेटसन का किरदार निभाएंगे. 'जुरासिक वर्ल्ड' वाले कॉलिन ट्रेवोरो इसे डायरेक्ट करेंगे. मेकर्स जल्द ही इसकी शूट टाइमलाइन और रिलीज़ डेट ऑफिशियली अनाउंस करेंगे.
# 13 नवंबर को आएगी 'डेल्ही क्राइम सीज़न 3'
शेफाली शाह स्टारर सीरीज़ 'डेल्ही क्राइम' का तीसरा सीज़न बनकर तैयार है. नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये 13 नवंबर को रिलीज़ होगी. राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल इस सीज़न में भी हैं. इस बार नए चेहरों में शामिल हैं हुमा कुरैशी, मीता वशिष्ठ और अंशुमन पुष्कर. तनुज चोपड़ा इसके डायरेक्टर हैं.
# 22 साल में पहली बार दिवाली पर आएगी A सर्टिफ़िकेट फिल्म
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का सेंसर प्रोसेस पूरा हो चुका है. CBFC ने इसे A सर्टिफ़िकेट दिया है. हालांकि A सर्टिफ़िकेशन के बावजूद बोर्ड ने फिल्म में छह बदलाव कराए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ कुछ विजुअल्स बदलवाए हैं, तो कुछ शॉट्स हटवाएं हैं. फिल्म में 'रावण' शब्द हटवा कर उसे 'विलन' कराया गया है. एक जगह से 'माल' शब्द हटवा कर उसे 'लड़की' कराया गया है. 22 साल में पहली बार दिवाली पर कोई A सर्टिफ़िकेट फिल्म रिलीज़ होगी. ये 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगेगी.
# 12 नवंबर को आएगा रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' साल की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में से एक है. मेकर्स 12 नवंबर को इसका ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी ज़रूरी किरदारों में हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# महेश बाबू ने रिलीज़ किया सोनाक्षी की फिल्म का ट्रेलर
सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर सुपरनैचरल थ्रिलर 'जटाधरा' का ट्रेलर आया है. इसे महेश बाबू ने लॉन्च किया. ये फिल्म सोनाक्षी का तेलुगु डेब्यू है. वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: ‘बाहुबली: द एपिक’ बनाएगी इतिहास- पहली भारतीय फिल्म जो 7 प्रीमियम फॉर्मेट्स में होगी रिलीज़