इस जुझारू फ्रीडम फाइटर पर आधारित है प्रभास की वॉर फिल्म...!
23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर मेकर्स रिवील करेंगे प्रभास का फर्स्ट लुक और टाइटल.

क्या Prabhas की War film नेताजी Subhash Chandra Bose पर आधारित है? Mira Nair, Amrita Shergil की बायोपिक बना रही हैं. इस फिल्म में लीड कौन सी एक्टर होगी? क्या Sandeep Reddy Vanga, Prabhas स्टारर Spirit का Cop Universe बनाने जो रहे हैं? सिनेमा की ऐसी ही औरी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बनी है प्रभास की वॉर फिल्म?
मैत्री मूवी मेकर्स ने बुधवार को X पर प्रभास स्टारर वॉर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया. इस पर लिखा है 'मोस्ट वॉन्टेड सिंस 1932'. पोस्टर पर 'अ बटालियन हू वॉक्स अलोन' भी लिखा है. ये दोनों बातें नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनकी बनाई आज़ाद हिंद फौज की तरफ़ इशारा करती हैं. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पांडवपक्षे संस्थित कर्णः'. कल रिलीज़ किए गए पोस्टर पर 'कौन्तेय' लिखा था. जिससे फिल्म की थीम महाभारत और कर्ण के पात्र से प्रेरित मालूम होती है. मेकर्स का कहना है कि कल 23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल रिवील किया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म को 'फौजी' कहा जा रहा है.
# 'स्प्रिंगस्टीन' के लिए जेरेमी एलेन व्हाइट ने 7 महीने गाना सीखा
जेरेमी एलेन व्हाइट की 'स्प्रिंगस्टीन: डिलीवर मी फ्रॉम नोवेयर' 24 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. पीपल से चर्चा में जेरेमी ने ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के रोल की तैयारी पर बात की. उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए उनके पास सात महीने थे. इन सात महीनों में उन्हें ब्रूस के अंदाज़ में गाना और गिटार बजाना सीखना था. वक्त कम होने के कारण उन्होंने खूब ट्रेन किया. और एक पॉइंट ऐसा आया कि कई दिन उनके गले से आवाज़ ही नहीं निकली. फिर वोकल कोच की बताई टेक्नीक से उन्हें मदद मिली और शूट पूरा हो सका. इस फिल्म को स्कॉट कूपर ने डायरेक्ट किया है.
# सूरज बड़जात्या-आयुष्मान की फिल्म का शूट 1 नवंबर से
आयुष्मान खुराना को लेकर सूरज बड़जात्या एक फैमिली एंटरटेनर बनाने जा रहे हैं. ख़बर है कि इसकी शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी. राजश्री प्रोडक्शंस की इस फिल्म की हीरोइन शरवरी वाघ हैं. सूरज बड़जात्या इसे 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ करेंगे.
# “गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 मैंने लिखी, मगर मुझे पैसे नहीं मिले”
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर ज़ीशान क़ादरी पिछले वीकेंड 'बिग बॉस 19' से एलिमिनेट हो गए. इन दिनों कई पब्लिकेशंस उनका इंटरव्यू कर रहे हैं. सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बारे में बात की. कहा, “फिल्म के पहले पार्ट के लिए मुझे पांच लाख रुपए दिए गए थे. कहा गया था कि दूसरे पार्ट के लिए भी पैसे दिए जाएंगे, मगर ऐसा हो नहीं सका. असल में अनुराग सर के पास पैसा था ही नहीं. UTV ने शूटिंग से एक हफ्ते पहले हाथ खींच लिया. हम सब बस ये चाहते थे, कि फिल्म बने. किसी ने पैसों की डिमांड नहीं की. एक्टर्स को भी सेकेंड पार्ट के लिए बहुत कम पैसे मिले. सेट पर सिर्फ एक वैनिटी वैन थी. ज्यादातर लोग तो लॉज में ठहरे.”
# 'एनिमल' की तरह 'स्पिरिट' की भी फ्रैंचाइज़ बनाएंगे वांगा
संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास की 'स्पिरिट'पर एक्साइटिंग अपडेट आया है. ख़बर है कि वांगा इसे स्टैंड-अलोन फिल्म की तरह नहीं बनाएंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ वो 'स्पिरिट' का अंत कुछ वैसे ही करेंगे जैसे 'एनिमल' का किया था. क्लिफहैंगर की तरह. यानी कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म होगी, जिसके आगे नया रास्ता शुरू होता है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया, "मेकर्स प्रभास का कॉप यूनिवर्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं. 'स्पिरिट' में वो अगली फिल्म का सिरा खुला छोड़ेंगे, ताकि दर्शकों की उत्सुकता बनी रहे. इससे एक नए यूनिवर्स की नींव रखी जाएगी. संदीप रेड्डी वांगा और उनकी टीम इस पर विचार कर रही है." 'स्पिरिट' के लिए प्रभास का लुक टेस्ट हो चुका है. मेकर्स ने उनके दो बिल्कुल अलग तरह के लुक फाइनल किए हैं. फिल्म में एक इंट्रेस्टिंग फ्लैशबैक की बात सामने आ रही है. जनवरी में 'दी राजा साब' के रिलीज़ के बाद प्रभास 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू करेंगे. तृप्ति डिमरी इसकी हीरोइन हैं.
# अनन्या के हाथ से फिसल गई अमृता शेरगिल की बायोपिक
मीरा नायर देश की मशहूर आर्टिस्ट अमृता शेरगिल की बायोपिक बनाने जा रही हैं. फिलहाल इसका टाइटल है 'अमरी'. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ अमृता शेरगिल के किरदार के लिए अनन्या पांडे से बातचीत चल रही थी. मगर अब ये रोल तान्या माणिकतला करेंगी. वो मीरा नायर की 'अ सूटेबल बॉय' और 2023 में आई 'किल' में नज़र आई थीं. इस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह और विकी कौशल को भी अप्रोच किया गया है. इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी.
वीडियो: प्रभास की ‘स्पिरिट’ में दो अलग-अलग लुक्स, बनेंगे सख्त पुलिस ऑफिसर और मस्तमौला हीरो!