प्रभास की 'स्पिरिट' के टीज़र की भद्द पीट दी लोगों ने, कहा- स्पिरिट' देखने की 'स्पिरिट' ही मर गई."
'एनिमल' की तरह ही 'स्पिरिट' का भी ऑडियो टीज़र लाए संदीप रेड्डी वांगा, पब्लिक बोली- "कुछ तो नया करो"

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit के ऑडियो टीज़र पर इंटरनेट वाली जनता कैसे रिएक्ट कर रही है? Rowdy Rathore 2 में Akshay Kumar को किस एक्टर ने रिप्लेस किया है? Vicky Kaushal स्टारर Mahavatar की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'स्पिरिट' का टीज़र देख लोग बोले, "बस ये नहीं करना था!"
प्रभास के जन्मदिन पर 23 अक्टूबर को उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' का टीज़र रिलीज़ किया गया. ये ऑडियो टीज़र है जो हिंदी और तेलुगु सहित पांच भाषाओं में लॉन्च किया गया है. संदीप रेड्डी वांगा ने इसे 'साउंड स्टोरी' कहा है. टीज़र की शुरुआत होती है जेल की सीक्वेंस से. एक IPS ऑफिसर किन्हीं कारणों से जेल में क़ैद है और जेलर अपनी टीम को उसके बारे में कुछ निर्देश दे रहा है. कह रहा है कि उसे बाक़ी कै़दियों की तरह ही ट्रीट किया जाए. जेलर के किरदार में प्रकाश राज की आवाज़ सुनाई दी. और क़ैदी है प्रभास. टीज़र आने के बाद से ही लोगों के रिएक्शन आने लगे. एक यूज़र ने हिंदी ऑडियो के लिए रेडिट पर लिखा,
"अरे यार! वांगा ने डबिंग प्रभास से क्यों कराई? वो तो सुप्रिंटेंडेट भी नहीं बोल पा रहा है. ये सुनकर तो 'स्पिरिट' देखने की 'स्पिरिट' ही मर गई."
एक यूज़र ने इसे 'एनिमल' की सस्ती कॉपी बताया,
"वांगा का 'एनिमल' हैंगओवर ही ख़त्म नहीं हो पा रहा है. टीज़र भी वैसा ही लाए. अब इसमें भी बाप को विलन बनाओगे. कुछ तो नया करो भाई."
# विन्स गिलिगन के शो 'प्लूरीबस' का ट्रेलर आउट
एप्पल टीवी के शो 'प्लूरीबस' का ट्रेलर आया है. रिया सीहॉर्न इसमें लीड रोल में हैं. ट्रेलर के मुताबिक़ उनका कैरेक्टर कैरल हमेशा नाख़ुश रहता है. मगर बाद में उसके जीवन में रहस्यमयी मोड़ आता है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके सात एपिसोड 7 नवंबर को प्रीमियर होंगे. उसके बाद 26 नवंबर तक हर शुक्रवार एक एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा. इसे विन्स गिलिगन ने डायरेक्ट किया है.
# 'थामा' के कम्पोज़र सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में गिरफ्तार
म्यूजिक कम्पोज़र जोड़ी सचिन-जिगर में शामिल सचिन सांघवी के खिलाफ़ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज हुई है. उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 29 साल की एक महिला की FIR के बाद ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल सचिन की लीगल टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'राउडी राठौड़ 2' में अक्षय नहीं, लक्ष्य लालवानी होंगे लीड!
अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौड़' का सीक्वल बनने जा रहा है. मगर इसमें अक्षय कुमार नहीं होंगे. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्षय की जगह लक्ष्य लालवानी को कास्ट किया गया है. पहले ख़बरें थीं कि इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल करेंगे. मगर प्रोड्यूसर्स उनके नाम पर एकमत नहीं हो सके.
# 2026 में शुरू होगी विकी की 'महावतार' की शूटिंग
विकी कौशल स्टारर 'महावतार' की शूटिंग पर अपडेट आया है. डायरेक्टर अमर कौशिक ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि इसकी शूटिंग मिड 2026 से शुरू होगी. अमर ही इसे डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने बताया कि फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ये छह-सात महीने चलेंगी. सेट, वेपंस और लुक डिज़ानिंग का काम चल रहा है. 'लव एंड वॉर' पूरी होने के बाद विकी इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग करेंगे. इसमें वो विष्णु जी के अवतार परशुराम का पात्र निभाएंगे.
# 'हमारा बजाज' जैसे एड्स बनाने वाले पीयूष पांडे का निधन
"बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर...हमारा बजाज..." बजाज स्कूटर का ये एड नाइंटीज़ किड्स के बचपन की सबसे ख़ूबसूरत यादों में से एक है. ये और देश के सबसे बेहतरीन एड बनाने वाले पीयूष पांडेय का निधन हो गया है. वो कुछ दिनों से बीमार थे. कोमा में चले गए थे. उन्होंने 'फेविकॉल का मज़बूत जोड़', 'हर खुशी में रंग लाए एशियन पेंट्स' से लेकर 'चौधराइन का सोफ़ा', 'पप्पू पास हो गया', तक कई यादगार एड फिल्म्स बनाईं. उनका लिखा गाना 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' दूरदर्शन का थीम सॉन्ग बना. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.
वीडियो: प्रभास की 'स्पिरिट' टीज़र: यूज़र्स ने कहा, "एनिमल की सस्ती कॉपी, डबिंग से हुई निराशा!"


