The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas deepika padukone amitabh bachchan starrer kalki 2898 AD created history in north America box office

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने अमेरिका में इतिहास रच दिया

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से पहले वीकेंड पर 11 मिलियन डॉलर्स यानी 91.77 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है.

Advertisement
kalki
फिल्म ने दुनियाभर में 555 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
pic
गरिमा बुधानी
1 जुलाई 2024 (Published: 05:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आनंद एल राय की 'नखरेवाली' की रिलीज़ डेट आई, 50s और 70s के दौर में सेट होगी यश की 'टॉक्सिक', 'कल्कि 2898 AD' ने अमेरिका में इतिहास रच दिया. नीचे पढ़िए सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही तमाम खबरें:

# आनंद एल राय की 'नखरेवाली' की रिलीज़ डेट आई

फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म 'नखरेवाली' 14 फ़रवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'रांझणा' में उनके असिस्टेंट रह चुके राहुल शानकल्य इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में लीड रोल्स में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव नज़र आएंगे. दोनों की ये डेब्यू फिल्म है.

# 50s और 70s के दौर में सेट होगी यश की 'टॉक्सिक'

हिन्दुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से बताया है कि यश और नयनतारा की फिल्म 'टॉक्सिक' 1950s और 1970 s के दौर में सेट होगी. टीम 'टॉक्सिक' में इस दौर को लार्जर दैन लाइफ लेकिन ऑथेंटिक तरीके से दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके में फिल्म का सेट तैयार किया गया है. 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी है.

# फवाद खान की 'बरज़ख' का ट्रेलर आ गया

फवाद खान और सनम सईद के शो 'बरज़ख' का ट्रेलर आ गया है. ये एक सुपर नैचुरल सीरीज़ है. ये सीरीज़ 19 जुलाई को ज़ी 5 पर आएगी. ये 6 एपिसोड्स की सीरीज होगी. इस सीरीज़ में सलमान शाहिद, ईमान सुलेमान जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस सीरीज़ को 'चुड़ैल्स' फेम आसिम अब्बासी ने डायरेक्ट किया है.

# एक्शन सीक्वेंस के साथ 'सिकंदर' का पहला शेड्यूल पूरा

सलमान खान आजकल अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. मिड डे में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड्स में सलमान खान और प्रतीक बब्बर ने प्लेन में एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया है. अब आज यानि 1 जुलाई को टीम इस एक्शन सीक्वेंस को पूरा करेगी. इसके साथ शूटिंग का पहला शेड्यूल रैप कर के टीम लगभग 1 महीने का ब्रेक लेगी. अगस्त से दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो सकती है.

# 'कल्कि 2898 AD' ने अमेरिका में इतिहास रच दिया

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने नॉर्थ अमेरिका में इतिहास रच दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से पहले वीकेंड पर 11 मिलियन डॉलर्स यानी 91.77 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. फिल्म ने सिर्फ संडे को 1.7 मिलियन डॉलर्स यानी 14.18 करोड़ रुपए छाप लिए. पहले वीकेंड पर इतनी कमाई करने वाली 'कल्कि' पहली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने दुनियाभर में 555 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

# सुमन राव की फिल्म 'द हाइस्ट' का ट्रेलर आया  

नंदिनी गुप्ता और सुमन राव की फिल्म 'द हाइस्ट' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को आदित्य अवांधे ने डायरेक्ट किया है. 
 

वीडियो: Kamal Haasan ने Kalki 2898 AD में अपने किरदार के बारे में खोले कई राज?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()