The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas Bahubali The Epic gets thunderous response from theatre going audience

'बाहुबली दी एपिक' देख जनता बौरा गई, बोली - "ये फिल्म नहीं, लैजेंड है"

'बाहुबली दी एपिक' को विदेशों में दो दिन पहले रिलीज़ किया गया था. वहां भी फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
bahubali the epic, prabhas, ss rajamouli
'बाहुबली' के मेकर्स एक एनीमेटिड फिल्म भी बना रहे हैं.
pic
यमन
31 अक्तूबर 2025 (Published: 02:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SS Rajamouli की Bahubali The Epic सिनेमाघरों में उतर चुकी है. आज से करीब पांच साल पहले ‘बाहुबली’ के मेकर्स ने इस फिल्म को प्लान करना शुरू किया था. तब तय किया गया कि ‘बाहुबली’ की पिछली दोनों फिल्मों को मिलाकर इसे बनाया जाएगा. राजामौली कई नए सीन भी जोड़ना चाहते थे जो पिछली फिल्मों से किसी कारणवश हटा दिए गए थे. उन्हें फिल्म में रखने के लिए कुछ पुराने सीन्स और गानों को टाटा बाय-बाय करना पड़ा. राजामौली ने बताया था कि ‘बाहुबली दी एपिक’ के एडिट पर काम करते हुए उनका फोकस नैरेटिव पर था. वो चाहते थे कि लार्जर दैन लाइफ विज़ुअल्स की जगह कहानी पर ध्यान दिया जाए. तमाम तिकड़म बैठाए गए और फिल्म बनकर तैयार हुई. आमतौर पर री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों को लेकर पब्लिक का नज़रिया होता है कि इस कहानी को तो पहले देख चुके हैं. फिर यहां नया क्या होगा. मगर ‘बाहुबली दी एपिक’ के साथ ऐसा नहीं हुआ. फिल्म देखकर निकली ऑडियंस जमकर तारीफ कर रही है. सोशल मीडिया पर इसे मास्टरपीस बता रहे हैं.

सात्विक नाम के एक यूज़र ने फिल्म की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये कलाकारी, पैशन की सिम्फनी है. ये लैजेंड है.

एक यूज़र ने लिखा कि इस फिल्म का हर एक फ्रेम मास्टरपीस है. फिल्म के इमोशनल पहलू की प्रशंसा की. टेक ग्लेर नाम के एक अकाउंट ने लिखा,

ये पावर पैक्ड है. आप अपनी पलक झपकाएंगे और कुछ अद्भुत मिस कर देंगे. ये सच में एक एपिक अनुभव था. इसे मिस मत कीजिएगा.

प्रभास के एक फैन पेज ने फिल्म देखकर लिखा,

'बाहुबली दी एपिक' को प्रसाद PCX पर देखना कमाल का अनुभव था. उस 100 फुट ऊंची पहाड़नुमा स्क्रीन पर हर फ्रेम, हर क्लोज़ अप एकदम अद्भुत लग रहा था. कुलमिलाकर ये एक यादगार सिनेमाई अनुभव था.

बता दें कि ‘बाहुबली दी एपिक’ के इंटरवल ब्लॉक की भी बहुत चर्चा हो रही है. फिल्म में इंटरवल उस पॉइंट पर आता है जहां कटप्पा, बाहुबली की हत्या कर देता है. तब स्क्रीन पर लिखा आता है, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, ये जानने के लिए आपको दो साल का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा’. दरअसल साल 2015 में जब ‘बाहुबली’ आई थी तब इस सवाल ने जनता को अपनी गिरफ्त में बांध लिया था. सब जानना चाहते थे कि कटप्पा ने ऐसा क्यों किया. इसका जवाब दो साल बाद आई ‘बाहुबली 2’ में मिला था.     
        

वीडियो: राजामौली बना रहे हैं एनिमेटेड ‘बाहुबली 3’, प्रभास नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा!

Advertisement

Advertisement

()