The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Police Seals Bigg Boss House; Contestants to Be Evicted After Power Cut

'बिग बॉस' के घर पर पुलिस ने लगाया ताला, बिजली काटकर शो से बाहर निकाले जाएंगे कंटेस्टेंट्स

पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने पहले भी दो बार शो के मेकर्स को नोटिस भेजा था. मगर कोई सुधार न देखकर उन्होंने इस स्टूडियो को ही सील कर दिया.

Advertisement
kiccha sudeep, salman khan, bigg boss,
पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने BESCOM को इस कैंपस की बिजली काटने का भी आदेश दिया है.
pic
शुभांजल
8 अक्तूबर 2025 (Published: 02:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bigg Boss का नया सीजन एक और बड़ी मुश्किल में फंस गया है. इस बार मामला पर्यावरण से जुड़ा है. खबर है कि पुलिस ने उस स्टूडियो को सील कर दिया, जहां इस शो को फिल्माया जाता है. स्टूडियो मालिकों पर पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचाने का आरोप है. बार-बार सचेत किए जाने के बावजूद उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस वजह से Pollution Control Board को ये कदम उठाना पड़ा. हालांकि ये वो 'बिग बॉस' नहीं, जिसे Salman Khan होस्ट करते हैं. ये उसी शो का कन्नड़ा वर्जन है, जिसे होस्ट एक्टर Kiccha Sudeep हैं. 

'बिग बॉस कन्नड़ा' को कर्नाटक के रामनगर डिस्ट्रिक्ट के वेल्स स्टूडियोज़ एंड एंटेरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में शूट किया जाता है. इसे जॉलीवुड स्टूडियो भी कहा जाता है. इस स्टूडियो पर काफ़ी समय से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे हैं. इस बाबत स्टूडियो मालिकों को वॉर्न भी किया गया. मगर उनकी तरफ़ से कोई सुधार नहीं किया गया. नतीजतन, कर्नाटक स्टेट पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने इसकी सभी एक्टिविटीज़ को तत्काल रोके जाने का आदेश जारी कर दिया.

कर्नाटक फॉरेस्ट, इकोलॉजी और एन्वायर्नमेंट मिनिस्टर ईश्वर खंड्रे ने इस बात की जानकारी देते हुए X पर एक पोस्ट लिखा. यहां उन्होंने 'बिग बॉस कन्नड़ा' की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं. उन्होंने लिखा,

"बिग बॉस सीजन 12 को पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस रामनगर जिले के बिदादी के पास बने वेल्स स्टूडियोज़ एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जॉलीवुड स्टूडियो) को दिया गया है, जहां बिग बॉस की शूटिंग हो रही थी. स्टूडियो ने वॉटर एक्ट और एयर एक्ट के तहत ज़रूरी परमिशन नहीं ली थी. बोर्ड ने पहले भी दो बार स्टूडियो को नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.  इसलिए अब सख्त कदम उठाया गया है. जांच में ये भी पाया गया कि वहां का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहा. कचरा सही तरीके से नहीं फेंका जा रहा और जेनरेटर के लिए भी ज़रूरी परमिशन नहीं ली गई थी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. इसलिए अगर पर्यावरण के कानून तोड़े जाते हैं, तो कार्रवाई होना तय है."

bigg boss
कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री ईश्वर खंड्रे का पोस्ट.

आदेश के बाद इस कैंपस को बंद कर दिया गया है. स्टूडियो के दरवाज़े को सील करने की वीडियोज़ सामने आईं. यही नहीं, पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) को इस कैंपस की बिजली काटने का भी आदेश दिया है. हाल ही में 'बिग बॉस कन्नड़ा' का 12वां सीजन लॉन्च हुआ था. मगर इस एक्शन के बाद अब इसके सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर निकाले जाएंगे. 

वीडियो: सलमान की 'बिग बॉस 19' वाली पोस्ट से फैन्स से क्यो नाराज हो गए?

Advertisement

Advertisement

()