The Lallantop
Advertisement

जब ‘बधाई हो’ की शूटिंग के दौरान नीना गुप्ता, गजराज राव की हरकतों से तंग आ गईं

‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ के प्रमोशन में बिज़ी नीना गुप्ता ने बताया कि बाद में सब सही होता चला गया.

Advertisement
Img The Lallantop
'बधाई हो' के एक सीन में गजराज, नीना.
pic
दर्पण
19 फ़रवरी 2020 (Updated: 19 फ़रवरी 2020, 10:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
‘शुभ मंगल सावधान’. 1 सितंबर, 2017 को रिलीज़ हुई थी. अब 21 फरवरी को ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ रिलीज़ होने जा रही है. दोनों फिल्मों में नाम के अलावा और कोई समानता नहीं है. दोनों फिल्मों के प्रड्यूसर आनंद एल. राय ने भी यही बात कही थी
-
‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ का पिछली फिल्म से कोई-लेना नहीं है. ‘शुभ मंगल सावधान’ को एक कन्सेप्चुअल सीरीज़ में ढ़ाला जा रहा है. सीरीज़ की हर फिल्म में किसी ऐसे मसले पर बात की जाएगी, जो ज़रूरी तो है लेकिन उसके ऊपर लोग बात करने से बचते हैं. उसी कड़ी में ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ दूसरी फिल्म है.
‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार तो होंगे ही. साथ ही नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘बधाई हो’ के बाद एक बार फिर से गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी इस फिल्म से वापसी कर रही है.

# गजराज राव. राजस्थान में जन्मे. दिल्ली में पले-बढ़े. यहीं थियेटर करने से शुरुआत की. एक्ट वन के आरंभिक सदस्यों में से एक रहे. 1988 से एक्टिंग करने लगे. थियेटर एक्टर्स के संघर्ष की कहानियां सुनते थे तो उससे बचने के लिए राइटिंग भी करने लगे. कई सीरियल्स के लिए लिखा. एंकर्स को स्क्रिप्ट लिखकर भी देते थे. बीच में गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में भी कुछ महीने काम किया. दिल्ली में अखबारों में कॉलम लिखकर भी भेजते थे. उनका एक ‘लल्लनटॉप इंटरव्यू’ हमको ज़रूर पढ़ना चाहिए
, जिससे हमको उनके बारे में तो जानने को मिलेगा ही, साथ ही बेहतर इंसान होने की तरफ भी हम एक कदम और बढ़ेंगे.

# नीना गुप्ता. ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ में सत्ती बनी थीं. ‘मेरे कन्ने चक्कू है’ वाला उनका डायलॉग आज भी कानों में गूंजता है. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की स्टूडेंट रह चुकीं इस एक्ट्रेस ने 2017 में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने आगे बढ़कर फिल्म-मेकर्स से काम मांगा था. और कहा था कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं.
इसके बाद उनको काम, नाम, पैसा और अवॉर्ड्स, सब मिलना शुरू हो गया. उनकी पिछली मूवी ‘पंगा’ में भी उनके छोटे से रोल को काफी सराहा गया था. ‘बधाई हो’ के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर क्रिटिक्स चॉइस और स्क्रीन क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी मिला था. सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नहीं, लीड एक्ट्रेस का. इनके अलावा लगभग 40 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय नीना के पास कई नेशनल, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और अवॉर्ड्स की लिस्ट है.
श्याम बेनेगल की मूवी 'सूरज का सातवां घोड़ा' के एक सीन में नीना गुप्ता. श्याम बेनेगल की मूवी 'सूरज का सातवां घोड़ा' के एक सीन में नीना गुप्ता.

# आज दोनों की बात क्यूं-
आज इन दोनों की बात ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ की रिलीज़ के चलते नहीं बल्कि ‘बधाई हो’ के चलते कर रहे हैं. ‘बधाई हो’ के बारे में ये कहना ग़लत न होगा कि नीना मल्होत्रा और गजराज राव इस मूवी के लीड एक्टर्स थे. बाकी एक्टर्स (आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा वगैरह) सेकेंड लीड. और इस फिल्म में उनकी कैमेस्ट्री भी काफी सराही गई थी.
मूवी का वो सीन जहां जीतू (गजराज का कैरेक्टर), प्रियंवदा के लिए एक कविता रिसाइट करता है. ये सीन रोमांटिक तो था ही, साथ ही पर्याप्त फनी भी था.

अब नीना गुप्ता ने बताया है कि उन्हें गजराज राव के साथ काम करने में कितनी दिक्कतें हुईं. ये दिक्कतें पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे कि दरअसल नीना गुप्ता ने शिकायती लहज़े में गजराज राव और उनकी मैनरिज्म की तारीफ़ की थी. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा-
‘बधाई हो’ के दौरान गजराज काफी रिज़र्व्ड और चुप रहा करते थे. हर चीज़ के लिए परमिशन मांगा करते थे. ‘नीना जी, मैं आपकी गोद में ऐसे हाथ रख लूं?’, ’नीना जी मैं ये कर लूं?’, ‘नीना जी मैं वो कर लूं?’.
नीना ने आगे बताया कि, हालांकि ये सब कुछ ज़्यादा देर तक नहीं रहा-
लेकिन फिर जैसे-जैसे हमने एक साथ रिहर्सल करना शुरू किया सब आसान होता चला गया. अब तो हम एक दूसरे की खूब टांग खिंचाई करते हैं. अब हम मानसिक और शारीरिक, दोनों तौर पर काफी कंफर्टेबल हैं. और इसी कंफर्ट के चलते जो कैमेस्ट्री बनती है, वो पर्दे पर साफ़ दिखती है.
नीना की दो तस्वीरें (उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से) नीना की दो तस्वीरें (उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से)

नीना ने ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ के बारे में भी बताया-
‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ की स्क्रिप्ट काफी फनी है. इसलिए मुझे भी अपना 'सुर' थोड़ा पंचम करना पड़ा. डायलॉग्स और स्क्रिप्ट इतने तयशुदा ढंग से लिखे गए थे कि मेरे समझ में आ गया, अगर मैं इंप्रोवाइज़ करने की कोशिश करूंगी तो कॉमिक टाइमिंग खराब हो जाएगी. इसलिए मुझे निर्देशक के सामने पूरी तरह आत्मसमर्पण करना पड़ा.
गजराज राव, अमिताभ के साथ. गजराज राव, अमिताभ के साथ.

# फ़ास्ट फॉरवर्ड -
जहां नीना की ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ के बाद ‘पंचायत’ आने वाली है, वहीं गजराज राव की ‘लूटकेस’ भी रिलीज़ के लिए तैयार हैं. ‘पंचायत’ टीवीएफ की एक वेब सीरीज़ है जो अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी. ‘लूटकेस’ एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. ये 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी.


वीडियो देखें:
आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला को बराबर वोट्स मिले थे, अब वीडियो वायरल-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement