Mirzapur 3 में इस बार फिर गद्दी की लड़ाई है. इसके दोनों सीज़न को इतना पसंद किया गया. तीसरे सीज़न को देख जनता गुस्सा क्यों हो रही है?
Advertisement
'मिर्ज़ापुर 2' के अंत में दिखाया गया है कि पंकज त्रिपाठी को गोली लग गई है. मगर गुड्डू भैया को लगता है कि कालीन भैया मर गए हैं. इसी के बाद से शुरू होती है सीज़न 3 की कहानी.
5 जुलाई 2024 (Updated: 6 जुलाई 2024, 08:50 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
Amazon Prime Video की मोस्ट एन्टीसिपेटेड सीरीज़ Mirzapur 3 पूरे बाजे-गाजे के साथ रिलीज़ हो चुकी है. रात 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई इस 10 एपिसोड्स की सीरीज़ को लोगों ने पूरी रात बिंज वॉच कर डाला. तभी तो सवेरे तक इसके रुझान आने चालू हो गए हैं. ट्विटर पर 'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कोई इसे अच्छा बता रहा है कोई बेकार. कई फनी ट्वीट्स भी दिखाई दे रहे हैं. आइए कुछ ऐसे ही रिएक्शन्स आपको हम बताते हैं.
एक शख्स ने लिखा,
बेटा तो बाबूजी का ही है... मिर्ज़ापुर सीज़न 3 गजब भौकाल है रे बाबा...कंट्रोल, पावर, इज्जत...
बेटा तो बाबूजी का ही है
Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🔥
एक यूज़र ने गोलू बनीं एक्ट्रेस श्वेता की बुराई की. लिखा,
गोलू की वजह से. 'मिर्ज़ापुर 3' को पूरा नहीं देख पाया हूं. उनकी ओवर एक्टिंग और लार्जर देन इमेज बनने की कोशिश सब बेकार कर देती है. उनका ना तो चेहरे का एक्सप्रेशन अच्छा है और ना ही डायलॉग डिलिवरी का तरीका.
Can’t continue to watch #Mirzapur3 just because of this girl. Her over acting and larger than her image is pathetic show in the series. Her facial expressions and her dialogue delivery is pathetic. pic.twitter.com/zjWLobrfYx
मिर्ज़ापुर 3 का सातवां एपिसोड देखा. ये डिज़ास्टर है. पंकज त्रिपाठी बिल्कुल शोपीज़ जैसे लग रहे हैं. मिर्ज़ापुर मुन्ना भैया की थी, है और रहेगी, मुन्ना भैया नहीं तो मिर्ज़ापुर नहीं.
इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने अपने रिएक्शन्स दिए. एक यूज़र ने लिखा,
एक बात बतायें गुरु इस बार मजा नही आया...मुन्ना भैया के बिना मिर्ज़ापर खाली-खाली सा लगा...मुन्ना भैइया की कमी बहुत खली और साथ मे बाबू जी की भी… बाकी बेटा तो बाबूजी का ही है.
लोग इंस्टा पर भी रिव्यू दे रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा,
मुन्ना भईया के बिना मिर्ज़ापुर आईफोन की कॉपी जैसा लग रहा है.
लोग मुन्ना भैया को बहुत मिस कर रहे हैं.
बाकी लोगों के रिएक्शन्स लगातार आ रहे हैं. कई लोगों का शुक्रवार को ऑफिस था, जिस वजह से वो रात जागकर इसे नहीं देख पाए. मगर वीकेंड पर इसे ज़्यादा लोग देखेंगे. फिर इस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी. वैसे हम भी जल्द मिर्ज़ापुर 3 का रिव्यू करेंगे. जिसे ज़रूर पढ़िएगा. अगर आपने मिर्ज़ापुर 3 देखी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं कि ये कैसी लगी?
वीडियो: 'मिर्ज़ापुर 3' को लेकर अली फज़ल ने दिया बड़ा स्पॉइलर, 'पंचायत' वाले सचिव जी दिखेंगे!