The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mahavatar Narasimha Becomes First 100 Crore Animation Film in Indian Cinema History

'महावतार नरसिम्हा' का रिकॉर्ड, इतनी कमाई करने वाली भारत की पहली एनिमेशन फिल्म बनी

फिल्म ने पहले हफ्ते में ही भारत की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

Advertisement
mahavatar narsimha,
अनुमान है कि फिल्म भारत में ही 150 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन कर लेगी.
pic
शुभांजल
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mahavatar Narsimha साल 2025 की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बन गई है. फिल्म डार्क हॉर्स की तरह आई और Son of Sardaar 2 और Dhadak 2 को रौंदती चली गई. यही नहीं, इसने Saiyaara की रफ्तार पर भी लगाम लगा दिया. फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने वाली ये भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली एनिमेशन फिल्म बन गई है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 25 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 05 अगस्त को इसने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 100.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये भारत में बनी किसी भी एनिमेशन फिल्म की सबसे ज़्यादा कमाई है. जबकि इस साल आईं बड़ी से बड़ी फिल्में भी इस आंकड़े तक पहुंचने में हांफ गई थीं.  

‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने ओपनिंग डे पर केवल 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर पहला वीकेंड बीतने तक इसने 15.85 करोड़ रुपये कमा लिए. इसे वर्ड ऑफ माउथ का खूब फायदा मिला. इस वजह से इसकी कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती चली गई. पहला हफ्ता गुज़रने तक इसने 44.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया था. इस तरह ये अपने पहले हफ्ते में ही भारत की सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म बन चुकी थी. मगर दूसरे हफ्ते में तो इसने और तहलका मचा दिया. सिर्फ इसके दूसरे वीकेंड की ही बात करें तो उन तीन दिनों में फिल्म ने 46.20 करोड़ रुपये पीट दिए. ये फिल्म के पहले हफ्ते के टोटल कलेक्शन से भी ज़्यादा है. रिलीज के 12 दिनों में 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस प्रकार है-

पहला हफ्ता
25 जुलाई - 1.75 करोड़ रुपये 
26 जुलाई - 4.6 करोड़ रुपये 
27 जुलाई - 9.5 करोड़ रुपये
28 जुलाई - 6 करोड़ रुपये 
29 जुलाई - 7.7 करोड़ रुपये 
30 जुलाई - 7.7 करोड़ रुपये 
31 जुलाई - 7.5 करोड़ रुपये 

दूसरा हफ्ता
01 अगस्त - 7.7 करोड़ रुपये 
02 अगस्त - 15.4 करोड़ रुपये 
03 अगस्त - 23.1 करोड़ रुपये 
04 अगस्त - 7.35 करोड़ रुपये 
05 अगस्त - 2.64 करोड़ रुपये*

टोटल- 100.94 करोड़ रुपये

'महावतार नरसिम्हा' की ये कमाई आगे आने वाली एनिमेशन फिल्मों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि अब अन्य फिल्ममेकर्स भी एनिमेशन फिल्में बनाना शुरू करेंगे. अब तक इस तरह की फिल्में हमारे यहां नहीं बनती थीं, क्योंकि देखी नहीं जाती थीं. मगर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ये मिथक तोड़ दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ये फिल्म सिर्फ भारत में ही 150 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन कर लेगी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के पार भी जा सकता है.

वीडियो: महावतार नरसिम्हा ने 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' का खेल बिगाड़ा

Advertisement