The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • King Teaser: After watching the glimpse of Shahrukh Action Film, Fans warned Prabhas, Sandeep Reddy Vanga for Spirit

'किंग' का टीज़र देख शाहरुख फैन्स ने प्रभास को चेतावनी दे डाली, बोले- "इस बार शाहरुख से मत भिड़ना!"

शाहरुख के खूंखार अवतार को देख फैन्स लहालोट, सोशल मीडिया पर प्रभास-शाहरुख के फैन्स में छिड़ी हुई है जंग.

Advertisement
Shahrukh Khan King teaser, Prabhas
शाहरुख खान की एक्शन फिल्म 'किंग' का टीज़र 2 नवंबर को आया.
pic
अंकिता जोशी
3 नवंबर 2025 (Published: 08:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan स्टारर King का टीज़र देखकर पब्लिक ने Prabhas Sandeep Reddy Vanga को चेतावनी क्यों दे डाली? Shriram Raghwan की Ikkis कब रिलीज़ होगी? Hera Pheri में अपने किरदार को लेकर Paresh Rawal निराश क्यों हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'किंग' का टीज़र देख पब्लिक बोली- "सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं"

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म 'किंग' का टीज़र 2 नवंबर को रिलीज़ किया गया. अब तक जितना माहौल इस फिल्म को लेकर बनाया गया था, टीज़र ने उसे जस्टिफाय किया. शाहरुख धांसू एक्शन करते नज़र आ रहे हैं. खूंखार एसैसिन के अंदाज़ में खून-खच्चर करते शाहरुख को देखना उनके फैन्स और नॉन फैन्स के लिए भी सारप्राइजिंग रहा. सोशल मीडिया पर पब्लिक उनके अंदाज़ तारीफ़ कर रही है.

एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर लिखा,

"सौ सोनार की एक लौहार की, इसी को कहते हैं. क... क... क... किरण के लिए ट्रोल किया गया एक्टर है ये. बांहें फैलाने वाला सिग्नेचर रोमैंटिक पोज़ जिसकी पहचान बना दी गई थी. हर कोई शाहरुख से वही घिसा-पिटा रिकॉर्ड बजवा रहा था. लोगों को लगा कहानी ख़त्म. पर ये देखो, ये है शाहरुख की रेंज. चॉकलेटी लवर बॉय, गैंगस्टर बन कर आया है. भैया, सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं."

एक फैन ने लिखा,

"मतलब शाहरुख का रिटायरमेंट प्लान ये है, कि वो पूरे प्लैनेट को याद दिलाना चाहते हैं कि बॉलीवुड को कौन चलाता है. किंग इज़ हियर."

शाहरुख के एक फैन ने रेडिट पर प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा को चेतावनी दे डाली. लिखा,

"प्रभास, वांगा... मैं आप दोनों की फिल्में भी पसंद करता हूं. मगर किंग तो एक ही होता है. 'डंकी' वैसी फिल्म नहीं थी जो 'सलार' जैसी फिल्म पर हावी हो पाती. मगर इस बार शाहरुख तोड़फोड़ मचाने के मूड में है. इस बार उनसे मत भिड़ना. 'स्पिरिट' की रिलीज़ डेट अनाउंस करने से पहले सौ बार 'किंग' का टीज़र देख लेना. वैसे भी प्रभास से एक्टिंग नहीं करवाई जा सकती. शाहरुख खान इस बार धो डालेंगे."

# टिम मिलर की 'शिवर' में कियानु रीव्स होंगे लीड

हॉलीवुड की हाइली एंटीसिपेटेड साई-फाई फिल्म 'शिवर' के बारे में बड़े अपडेट़्स आए हैं. दी हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक़ कियानु रीव्स इसमें लीड रोल करेंगे. एक्टर मैथ्यू वॉन और आरॉन रायडर का नाम पहले ही कन्फर्म हो चुका है. इसे 'डेडपूल' वाले टिम मिलर डायरेक्टर करेंगे.

# 'इक्कीस' के कारण प्रीपोन हो गई कार्तिक-अनन्या की फिल्म!

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी. मगर लेटेस्ट अपडेट है कि इसे प्रीपोन कर दिया गया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ अब ये फिल्म क्रिसमस से एक हफ्ते पहले रिलीज़ की जाएगी. श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' भी इसी दिन आ रही है. संभवत: इसीलिए मेकर्स ने इसे हफ्तेभर पहले रिलीज़ करने का फैसला लिया है. कार्तिक की इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है.

# 'पुलिस स्टेशन में भूत' से राम्या का फर्स्ट लुक आउट

राम गोपाल वरमा और मनोज बाजपेयी एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. इस बार ये दोनों हॉरर कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'पुलिस स्टेशन में भूत'. 1 सितंबर को मनोज बाजपेयी के पोस्टर के साथ राम गोपाल वर्मा ने फिल्म अनाउंस की थी. अब उन्होंने फिल्म की फीमेल लीड राम्या कृष्णन का फर्स्ट लुक रिवील किया है. इसमें गहरा काजल लगी राम्या की आंखें नज़र आ रही हैं. जेनेलिया डिसू़ज़ा भी इस फिल्म में काम कर रही हैं.

# "हेरा फेरी में बाबू राव के कैरेक्टर एक्सप्लोर नहीं हुआ"

परेश रावल ने दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'हेरा फेरी' फिल्म उनके गले का फंदा बन गई है. एक दौर में उन्हें इसी किरदार जैसे रोल दिए जाने लगे थे. और परेश रावल को इससे कोफ्त होती थी. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर भी उन्होंने इस बारे में बात की. कहा, "लोगों की उम्मीदें पूरी करने के लिए आप एक ही चीज़ को घिसते रहते हैं. अब राजू हीरानी ने 'मुन्नाभाई MBBS' और उसका सीक्वल बनाया. किरदार वही, मगर बैकड्रॉप नया. तब मज़ा आता है. 'हेरा फेरी' में जब 500 करोड़ की गुडविल वाले कैरेक्टर हैं तो नई उड़ान भरो ना. एक ही जगह क्यों अटके हो. मुझे लगता है कि बाबू राव के कैरेक्टर को ठीक से एक्सप्लोर नहीं किया गया."

# नेटफ्लिक्स शो 'ऑपरेशन सफ़ेद सागर' में जिमी-सिद्धार्थ

दिल्ली में हुई इंडियन एयरफोर्स मैराथॉन में नेटफ्लिक्स ने अपनी नई सीरीज़ अनाउंस की. टाइटल है 'ऑपरेशन सफ़ेद सागर'. कारगिल में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में एयरफोर्स की भूमिका क्या थी, यही इस फिल्म का प्लॉट है. जिमी शेरगिल और सिद्धार्थ इसमें लीड रोल में हैं. अभय वर्मा और मिहिर आहूजा भी ज़रूरी किरदारों में रहेंगे. इसे ओनी सेन डायरेक्ट करेंगे. 

वीडियो: शाहरुख़ खान के बर्थडे पर 'किंग' फिल्म का टीज़र आया, सिद्धार्थ आनंद फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे

Advertisement

Advertisement

()